यदि आप भी ऑनलाइन आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो यह आर्टिकल Ayushman Mithra Registration पूरा जरुर पढ़े.

भारत सरकार अपने देश के सभी नागरिक के लिए आयुष्मान मित्र कार्ड बनवा रही है. आयुष्मान मित्र कार्ड बनवाने से आपको अनेक तरह से लाभ मिलेगे. जिसे हम आगे इस आर्टिकल में जानेगे.
Ayushman Mithra Online Registration
आर्टिकल | ऑनलाइन आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन कैसे करे? |
लाभार्थी | भारत की सभी नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmjay.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 14555 |
Ayushman Mithra Registration – Quick Process
- Step1 सबसे पहले वेबसाईट PMJay.Gov.in के पेज User Management पर जाए. Click Here
- Step2 अब आप Ayushman Mithra Registration वाले बटन पर क्लिक कीजिये.
- Step3 आगे मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालकर Submit पर क्लिक कीजिये.
- Step4 आपके आधार से लिंक नंबर पर OTP आयेगा जिसे डालकर Validate पर क्लिक करे.
- Step5 EKYC has been Verified Successfully नोटिसआगेगा आप OK पर क्लिक करे.
- Step6 फिर Personals Detail भरकर Self Register पर क्लिक कीजिये.
- Step7 आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और Login Id मिल जायेगा.
इस तरह से आप कुछ ही मिनटों में अपना आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
यदि आपको ऊपर बताये गए Quick Process के माध्यम से Ayushman Mithra Registration करने में परेशानी हो रही है तो निचे बताए गए Step By Step Process को पढिये आपका कमा हो जाएगा.
आयुष्मान मित्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Step By Step
Step1 सबसे पहले आप वेबसाईट PMJay.Gov.in के पेज User Management पर जाये.
Step2 अब आप Ayushman Mithra Registration पर क्लिक करे. जैसे की निचे फोटो में है.

Step3 अब अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालकर Submit बटन पर क्लिक कीजिये. जैसे की निचे फोटो में है.

Step4 अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे डालकर Validate बटन पर क्लिक कीजिये. जैसे की निचे फोटो में है.

Step5 अब एक न्यू पेज ओपन होगा जिसे आपका नाम, लिंग, बिथ्र्दय, राज्य, जिला Aromatic भरकर आएगा. आप अपना एक ईमेल आईडी डालकर Choose Photo पर क्लिक कर अपना एक फोटो अपलोड कर दीजिये. जैसे निचे फोटो में है.

Step6 निचे आप Communication Address Detail और Declaration में I Am Not a Current User Of Existing PMJAY Systems पर टिक कर Self Register पर क्लिक करे. जैसे निचे फोटो में है.

Step7 Self Register पर क्लीक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो गाएगा और आपको एक लॉग इन आईडी भी मिल जायेगा जिसे आप Ayushman Mithra Login कर सकते है.
इस तरह से आप आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन करे सकते है.
Ayushman Mithra Login कैसे करे?
Step1 सबसे पहले वेबसाईट PMJay.Gov.in के पेज User Management पर जाए. Click Here
Step2 अब आप Ayushman Mithra Login पर क्लिक करे.
Step3 आगे अपना Login ID डालकर Process पर क्लिक कीजिये जैसे निचे फोटो में है.

मध्य प्रदेश से संबंधित अन्य आर्टिकल
मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे? |
मध्य प्रदेश लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे? |
मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती फॉर्म डाउनलोड कैसे करे? |
FAQ : Ayushman Mithra से संबंधित सवाल जवाब
Q1 आयुष्मान मित्र कार्ड क्या है?
Ans. यह एक प्रक्रार का हेल्त कार्ड है जो गरीब और सामान्य परिवार के लिए बनता है इसके रहने पर सरकार द्वारा 500000 लाख तक का मुफ्त इलाज हो सकता है.
Q2 आयुष्मान मित्र का टोल फ्री नंबर क्या है?
Ans. आयुष्मान मित्र का टोल फ्री नंबर 14555 है.
Q3 आयुष्मान मित्र में कौन कौन सी बीमारी का इलाज होता है?
Ans. आयुष्मान मित्र में लगभग सभी बीमारी का इलाज फ्री में करवा सकते है.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Ayushman Mithra Registration” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन कैसे करे? से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: आयुष्मान मित्र कार्ड ऑनलाइन अप्लाई, आयुष्मान मित्र कार्ड से क्या लाभ है. Ayushman Bharat Registration Kaise Kare, Ayushman Bharat Card Kaise Banwaye इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है आयुष्मान मित्र कार्ड से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी Ayushman Mithra Card बनाना है.
तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best