CM Ladli Behna MP Gov in List 2024 ऐसे देखे लाड़ली बहना योजना नाम लिस्ट

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लिस्ट जारी कर दी गयी है. इस सूचि में जिन बहनों का नाम है उन्हें सरकार 1000 रुपये से ले कर 3 हजार रुँपये तक की सहायता सहायता राशी देगी.

ऐसे में यदि आप भी CM Ladli Bahna Yojana List में अपना नाम देखना चाहते है और सहायता राशी प्राप्त करना चाहते है तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िए.

MP Ladli Bahna Yojana List Check  Download Online

इस आर्टिकल में हम जानेगे लाडली बहना योजना लिस्ट कैसे देखें? और लाड़ली बहन योजना बेनिफिसिअरी लिस्ट डाउनलोड कैसे करे?

CM Ladli Bahna Yojana List Check Online

आर्टिकललाड़ली बहना योजना अनंतिम सूची
लाभार्थीमध्य प्रदेश के निवासी
लाभ1-3 हजार रूपया प्रतिमाहिना
चेकिंग लिंकDirect Link
वेबसाइटcmLadlibahna.mp.gov.in
हेल्पलाइन 0755-2700800

लाडली बहन योजना की लिस्ट कैसे देखें? Quick Process

  1. लाड़ली बहना योजना की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. मेनू में अनंतिम सूची पर क्लिक कीजिये.
  3. मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर ओटीपी वेरीफाई कीजिये.
  4. अपना जिला, ब्लॉक पंचायत और गाँव सेलेक्ट कीजिये.
  5. अंत में अनंतिम सूचि देखे पर क्लिक कीजिये.

मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना फाइनल लिस्ट आपके सामने होगी. यहाँ पर आपके गाँव के उन सभी महिलाओं का नाम देखने को मिलेगा जिन्हें लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलने वाला है.

यदि ऊपर बतये गए Quick Process को फॉलो कर लाड़ली बहन योजना लाभार्थी सूचि देखने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

लाड़ली बहन योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाइए.

स्टेप 2 अब आपको मेनू में दिए गए ऑप्शन अनंतिम सूचि पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

MP Ladli Bahna Yojana Antim Suchi Check & Download

नोट : मोबाइल में इस वेबसाइट का मेन्यु खोलने के लिए आपको दाहिने तरफ दिए गए तिन लाइन पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 3 आगे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और कैप्चा भर कर ओ०टी०पी० प्राप्त करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Verify mobile number to check MP Ladli bahna Yojana list online

स्टेप 4 अब आपके मोबाइल पर चार अंको का OTP आएगा जिसे वेरीफाई करने के लिए आपको ओटीपी बॉक्स में डालना है और ओ.टी.पी. सत्यापित करे बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Ladli Bahna Yojana List District Wise

स्टेप 5 अब आपके सामने मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना आवेदिका को सर्च करने का पेज खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर आपको अपना जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत और वार्ड सेलेक्ट करना है और अनंतिम सूचि देखें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

MP Ladli Bahna Yojana List Block & Vilage Wise

स्टेप 6 क्लिक करते ही मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना आवेदिका सूचि आपके सामने खुल कर जाएगी. जैसा निचे फोटो में है.

Ladli Bahna Yojana List PDF Download

यहाँ पर आपको आवेदन क्रमांक, आवेदिका का नाम, उनके पिता या पती का नाम, आयु और जाती इत्यादि सभी डिटेल्स खुल कर आ जायेगा. जैसा ऊपर फोटो में है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से Ladli Bahan Yojana Antim List देख सकते है और इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है.

Ladli Bahna Yojana List PDF Download 2024

यदि आप लाड़ली बहना योजना लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड करना चाहते है और इसका प्रिंट आउट निकलकर अपने पास सुरक्षित रखना चाहते है

तो आपको ऊपर आर्टिकल में बताये गए सभी 6 स्टेप को फॉलो करना होगा और जब आपके सामने लिस्ट खुल कर आ जाए तो आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Ctrl+P बटन दबा कर Save as PDF पर क्लिक करके पीडीऍफ़ डाउनलोड कर लेना है.

यदि आप मोबाइल से लाड़ली बहना योजना लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आपको सभी स्टेप फॉलो करने के बाद लिस्ट का स्क्रीनशॉट ले कर Photo से PDF में कन्वर्ट करके डाउनलोड कर लेना है.

Ladli Bhahna Yojana Final List 2024

लाड़ली बहन योजना की नयी लिस्ट अभी-अभी cmladlibahna.mp.gov.in पोर्टल पर अपडेट की गयी है. जिसमे कुछ नए नाम भी जोड़े गए है.

इसीलिए लोग इस लिस्ट में अपना नाम खोज रहे है तो आप भी अपन नाम खोजिये साथ-ही-साथ अपने गाँव के अन्य महिलाओं का नाम भी इस लिस्ट में खोज कर उन्हें भी बताइए की उनको भी 1000 रूपया मिलेगा की नहीं.

FAQ : लाड़ली बहना योजना लिस्ट चेक सम्बंधित सवाल जवाब

लाडली बहना योजना पत्रता लिस्ट कैसे देखें?

लाड़ली बहना योजना में पात्र एवं योग्य आवेदकों की सूचि देखें के लिए आपको cmladlibahna.mp.gov.in पोर्टल पर जा कर अनंतिम लिस्ट चेक करना होगा.

लाडली बहना योजना लिस्ट में नाम नहीं है?

यदि लाड़ली बहन योजना लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा.

मेरा लाड़ली बहन योजना फॉर्म रिजेक्ट क्यों हो गया है?

आवेदन फॉर्म भरते समय त्रुटी होने के कारण या आपकी योग्यता पूर्ण नहीं होने के कारण आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो गया है.

Ladli Bahna Yojana List District Wise

यदि आप लाड़ली बहन योजना लिस्ट डिस्ट्रिक्ट वाईज देखना चाहते है तो आपको ऊपर बताये गए प्रोसेस में से 5 नंबर स्टेप तक आना है.

और उसके बाद आपको सिर्फ अपना डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करके ही अनंतिम सूचि देखे पर क्लिक करना है.

आपको अपना ब्लॉक और ग्राम पंचायत इत्यादि सेलेक्ट नहीं करना है. तभी आप डिस्ट्रिक्ट वाईज लाड़ली बहन योजना लिस्ट देख सकते है.

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सम्बंधित अन्य आर्टिकल

Ladli Bahna Yojana Application Form कैसे भरे?
CM Ladli Bahna Yojana Application Status Check कैसे करे?
लाड़ली बहना योजना का पैसा ₹1000 कब आएगा

तो कैसा लगा हमारा यह आर्टिकल निचे कमेंट बॉक्स में हमें लिख कर जरुर बताये, और यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो भी हमें बताये.

हम आपके कमेंट का रिप्लाई जल्दी ही देंगे, आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल रीड करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

इस आर्टिकल में आपने निम्नलिखित बातों को जाना.
  • Ladli Bahna Yojana List Check Online,
  • Ladli Bahna Yojana List Name Check
  • Ladli Bahna Yojana List District Wise,
  • Ladli Bahna Yojana List Block Wise,
  • Ladli Bahna Yojana List Village Wise,
  • लाड़ली बहन योजना लाभार्थी सूचि न्यू,
  • लाड़ली बहन योजना अंतिम लिस्ट देखे,

2 thoughts on “CM Ladli Behna MP Gov in List 2024 ऐसे देखे लाड़ली बहना योजना नाम लिस्ट”

  1. Mere Sare documents update Hai dbt Karva liya hai lekin Fir Bhi Mera Paisa mujhe nahin mila Bank wale Kahate Hain ki DVD Ho Gaya anganbadi karykarta kah rahi hain kya aapka link Nahin Hua Hai bank se kya karun

    Reply
    • Neelu Sharma jee aap kuchh din wait kijiye portal par DBT update hone me time lagta hai. Agli kisht me sayad aapka paisa aapko mil jaye.

      Reply

Leave a Comment