यदि आपने भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना आवेदन फॉर्म भरा है और 1000 रुपये की पहली किश्त प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको Ladli Bahna Yojana e-KYC Online करना होगा.

ई-केवाईसी होने के बाद ही आपके बैंक अकाउंट में लाड़ली बहन योजना का पैसा आएगा.
ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते है लाडली बहना योजना KYC कैसे करे? तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
CM Ladli Behna Yojana KYC Online 2023
आर्टिकल | लाड़ली बहना योजना eKYC |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के निवासी |
लाभ | 1000 रूपया प्रतिमाहिना |
वेबसाइट | CMLadlibahna.mp.gov.in |
Source | MP Samagr Portal |
नोट: मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना e-KYC करने के लिए आपको Samagr Portal पर आधार ई-केवाईसी करना होगा.
समग्र पोर्टल पर आधार e-KYC होते ही CMLadliBehna.mp.gov.in Portal पर भी आपका ई-केवाईसी हो जायेगा.
लाडली बहना योजना eKYC कैसे करे? Quick Process
- मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल पर जाइए – Click Here
- Update Aadhaar e-KYC पर क्लिक कीजिये.
- समग्र आईडी और कैप्चा भर कर Search कीजिये.
- मोबाइल नंबर अपडेट कर OTP वेरीफाई कीजिये.
- अंत में आधार नंबर डालकर पुनः OTP वेरीफाई कर Submit कर दीजिये.
लाड़ली बहना योजना Ekyc की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. और कुछ ही दिन बाद आपके बैंक अकाउंट में लाड़ली बहना योजन की 1000 रुपये की किश्त मिल जाएगी.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन लाड़ली बहन योजना केवाईसी कर सकते है और Ladli Bahan Yojana का लाभ ले सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Qukck Process को फॉलो कर Ladli Behna Yojana eKYC करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना e-KYC कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके मध्य प्रदेश समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट Samagra.gov.in पर जाइए.
स्टेप 2 निचे स्क्रॉल कर Update Samagra Profile वाले सेक्सन में जाइए और Aadhaar e-KYC वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये. जैस निचे फोटो में है.

स्टेप 3 अब आपके सामने आधार कार्ड और समग्र आईडी कार्ड लिंक करने का पेज खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको बॉक्स में 9 अंको की समग्र आईडी डालना है और उसके निचे कैप्चा भरकर Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4 अब आपसे आपके समग्र आईडी में एक मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए कहा जायेगा. जिसके लिए आपको मोबाइल नंबर डालकर OTP के जरिये वेरीफाई कर देना है.
यदि पहले से ही आपके समग्र आईडी कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट है तो आपको मोबाइल नंबर जोड़ने की कोई आवश्यकता नहीं है.
स्टेप 5 समग्र ID कार्ड में मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा.
जहाँ पर आपको आपके समग्र कार्ड से सम्बंधित कुछ जानकारी आपको देखने को मिलेगी. जैसे नाम, लिंग और आपका पूरा पता.

यहीं पर निचे आपसे निचे एक सवाल पूछा जायेगा की क्या आपके पास मध्य प्रदेश में भूमि है? आपको हाँ/नहीं पर टिक करके आगे बढे पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप 6 अब आपके सामने “अपने आधार को अपनी समग्र आईडी से लिंक करे” का पेज खुल कर आ जायेगा.
निचे स्क्रॉल कर आपको अपना 12 अंको का आधार कार्ड नंबर डालना है और बॉक्स में टिक करके आधार से ओटीपी अनुरोध करे बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 7 अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है और स्वीकार करे बटन पर क्लिक करना है.

इतना करते ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना eKYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपका केवाईसी पूरा हो जायेगा. अगले महीने आपके बैंक अकाउंट में लाड़ली बहना योजना की 1000 रुपये की किस्त भी आ जाएगी.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ई-केवाईसी कर सकते है.
FAQ: CM Ladli Behna Yojana eKYC सम्बंधित सवाल-जावब
लाडली बहना योजना केवाईसी की लास्ट डेट कब तक है?
लाड़ली बहना योजना केवाईसी करने की अंतिम तारीख जून 2023 तक है, इससे पहले ही आपको ई-केवाईसी कर लेना है.
लाडली बहना योजना केवाईसी कैसे चेक करें?
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना eKYC चेक करने के लिए आपको यह आर्टिकल पढना होगा – समग्र ई-केवायसी की स्थिति जानें
लाडली बहना की लास्ट डेट कब तक है?
लाडली बहना योजान 2.0 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, और यह प्रक्रिया अगस्त 2023 तक चलेगी.
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सम्बंधित अन्य आर्टिकल
💡💡 | लाड़ली बहना योजना का पैसा ₹1000 कब आएगा? |
💡💡 | Ladli Bahna Yojana List में अपना कैसे देखे? |
💡💡 | Ladli Bahna Yojana Status Check कैसे करे? |
💡💡 | Ladli Bahna Yojana Card Download कैसे करे? |
कृपया कमेंट कीजिये. इस आर्टिकल के निचे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी सवाल होंगे लाड़ली बहना योजना eKYC से सम्बंधित उनके जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गए होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है इस Ladli Behna Yojana e-KYC से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये, हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे.
कृपया शेयर कीजिये. इस आर्टिकल को
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृपया उनके साथ Facebook, WhatsApp और Telegram पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.