मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित MP Awas Yojana के तहत राज्य सरकार लगभग 1.5 लाख रूपया नया घर बनाने के लिए दे रही है
ऐसे में यदि आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत MP Awas Yojana Online Apply करना चाहते है तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे मध्य प्रदेश आवास योजान ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा और योजना का लाभ लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए.
MP Awas Yojana Online Apply
आर्टिकल | मध्य प्रदेश आवास योजना आवेदन |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
लाभ | घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता |
सहायता राशी | 1.5 लाख रुपये |
वेबसाइट | pmaymis.gov.in |
हेल्पलाइन | 011-23063285, 011-23060484 |
क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना?
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवारो को अपना खुद का पक्का मकान बनाने के उद्देश्य से इस योजना की सुरुआत की गई है.
PMAY (प्रधानमंत्री आवास योजना) के अंतर्गत आवेदक को 1.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है जो की 3 किश्तों में 50-50 हजार रूपया करके मिलती है.
इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र में घर बनवाने के लिए और शहरी क्षेत्र में भी घर बनवाने के लिए सहायता राशी देती है.
मध्य प्रदेश आवास योजना आवेदन कैसे करे? – Quick Process
- सबसे पहले आप pmaymis.gov.in की वेबसाइट पर जाइये.
- आगे Citizen Assessment पर क्लीक कर Apply Online पर क्लीक कीजिये.
- फिर आधार नंबर और अपना नाम डालकर Check पर क्लिक कीजिये.
- Format A फ्रॉम अच्छी तरह भरकर Save पर क्लीक कीजिये.
- पुनः Format B को अच्छी तरह से भरिए.,
- अंत में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा. जिसे कॉपी कर रख ले.
इस प्रकार आप प्रधानमंत्री आवास योजना एमपी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
यदि आपको ऊपर बताये गए Quick Process के माध्यम से Pradhan Mantri Awas Yojana Registration करने में परेशानी हो रही है तो आप निचे दिए गए Step By Step Process पढिये. आपका काम हो जाएगा.
मध्य प्रदेश आवास योजना की पात्रता क्या है?
- आवेदक का आयु 18 वर्ष से अधिक होना.
- आवेदक के पास अपना पक्का घर नहीं होना चाहिए.
- आवेदक राज्य के निवासी होना चाहिए.
- आवेदक के पास किसी अन्य सरकारी आवास का लाभ पहले से नहीं होना चाहिए.
मध्य प्रदेश आवास योजना अप्लाई जरुरी डॉक्यूमेंट
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- घर के सभी मेम्बर का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक
प्रधानमंत्री आवास योजना MP ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? Step By Step
स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे लिंक या बटन पर क्लिक करके Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban) की ऑफिसियल वेबसाईट pmaymis.gov.in पर जाइये.
स्टेप 2 अब आप ऊपर मेनू में दिए गए Citizen Assessment वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये. पुनः उसके निचे जो मेनू खुलेगा उसमे आप Apply Online पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.

स्टेप 3 आगे आपको Aadhaar पर टिक करके, अपना आधार नंबर और नाम डालकर Check पर क्लीक करना है. जैसे निचे फोटो में है.

स्टेप 4 चेक करते ही आपके सामने Format A – Information of Survey Being Covered Under SLUM ReDevlopment का फॉर्म खुल कर आ जायेगा.
यहाँ आप फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी बिलकुल सही-सही भरिए. जैसे अपने राज्य का नाम, शहर का नाम इत्यादि.

स्टेप 5 उसके बाद आपको निचे स्क्रॉल कीजिये और बॉक्स में टिक करके कैप्चा भरिए. फिर आप कैप्चा भरकर Save/सुरक्षित पर क्लिक कीजिये. जैसे की निचे फोटो में है.

Step6. Save पर क्लीक करने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा. और साथ ही आपको आवास योजना अप्लाई Assessment ID मिल जायेगा.
उस Assessment ID को कॉपी या सेव कर रख ले. ताकि आप अपने आवेदन की स्थिति को भविष्य में चेक कर पाए.
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एमपी अप्लाई कैसे करे?
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से रहते है और आप PM आवास योजना के लिए आवेदन करना चाहते है. तो आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा.
क्योकि अभी सिर्फ शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन आवास योजना के लिए अप्लाई हो रहा है.
ग्रामीण क्षेत्र से प्रधानमंत्री आवास योजना अप्लाई करने के लिए आप अपने पंचायत के मुखिया या ब्लाक पर जाइये. आप वही से ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.
मध्य प्रदेश सरकारी योजान संबंधित अन्य आर्टिकल
➽➽ | मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना आवेदन कैसे करे? |
➽➽ | मध्यप्रदेश उद्यम क्रांति योजना आवेदन कैसे करे? |
➽➽ | मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना आवेदन कैस करे? |
➽➽ | मध्य प्रदेश स्वरोजगार योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे? |
FAQ :- MP Awas Yojana Apply से सबंधित सवाल जवाब
एमपी प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि कितनी है 2023?
मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना से तहत ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में रहने वाले आवेदक को 1 लाख 50 हजार रूपये तिन अलग-अलग किश्तें मिलती है.
MP Awas Yojana Helpline Number क्या है?
MP Awas Yojana Helpline Number 011-23063285 और 011-23060484 है. फिर भी आपको कोई समस्या है तो आप हमें ईमेल कर सकते है [email protected] पर.
MP Awas Yojana Official Website क्या है?
MP Awas Yojana Official Website pmaymis.gov.in है.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “MP Awas Yojana Apply Online” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे मध्य प्रदेश आवास योजना आवेदन से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है टॉपिक से रिलेटेड तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इस आर्टिकल को उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Sir MERE HOME PAGE PAR Citizen Assessment KA OPTION HI NHI AA RAHA
KYA AAP BTA SAKTE HAI YESA KYO H.
abhi yah option kuchh din keliye government ne remove kar diya hai aap kuchh din baad dobara se is site ko visit kijiye. Ye wala option live hoga.
Sir plz hume batao ap ki hume awas ke liye aply krna he mere pass awas nhi he rhene ke liye muje
Ayush Pal jee article me maine jaise step by step bataya hai thik waise hi aap apply kar dijiye.