दोस्तों मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य में MP Covid-19 Anugrah Yojana के तहत 50 हजार की राशी बिल्कुल फ्री में कोविड-19 अनुग्रह सहायता राशी के रूप में दे रही है.
![[Apply] एमपी कोविड-19 अनुग्रह सहायता राशी योजना MP Covid-19 Anugrah Yojana](https://i0.wp.com/mpyojana.com/wp-content/uploads/2021/12/Apply-एमपी-कोविड-19-अनुग्रह-सहायता-राशी-योजना-MP-Covid-19-Anugrah-Yojana.png?resize=800%2C400&ssl=1)
यदि आप भी इस योजना एमपी कोविड-19 अनुग्रह सहायता राशी योजना की पूरी जानकारी हिंदी में लेना चाहते है तो यह आर्टिकल पूरा जरुर पढ़े.
इस आर्टिकल में हम जानेगे, मध्य प्रदेश कोविड-19 अनुग्रह सहायता राशी योजना क्या है, MP Covid-19 Anugrah Yojana Apply कैसे करे?, Madhya Pradesh Covid-19 Anugrah Yojana पात्रता, और जरुरी डॉक्यूमेंट क्या है.
Covid-19 Anugrah Yojana MP
आर्टिकल | मध्य प्रदेश कोविड-19 अनुग्रह सहायता राशी योजना आवेदन कैसे करे? |
आवेदन करने की प्रकिर्या | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
योजना की शुरुआत | अभी चालू है |
वेबसाइट | https://services.mp.gov.in/main/ |
हेल्पलाइन नंबर | 0755-2700800 |
मध्य प्रदेश कोविड-19 अनुग्रह सहायता राशी योजना
यह मध्य प्रदेश के मुख्यामंत्री शिवराज सिंह चौहान के तरफ से यह योजना कोविड-19 अनुग्रह सहायता राशी चलाया जा रहा है, इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति का करोना वायरस से मरता है तो उन्हें सरकार के तरफ से 50 हजार रूपये सहायता से रूप में मिलेगा.
एमपी Covid-19 Anugrah Yojana पात्रता
- मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए
- मृत्यु का कारण करोना वायरस हो
- निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा
- मृत्यु प्रमाण पत्र एवं आईडी प्रूफ, वारिस का आईडी प्रूफ संलग्न होआ
- मृत्यु प्रमाण पत्र पर कोविड से मृत्यु लिखा होगा अवश्यक नही
- RTPCR या RAT जाच रिपोर्ट या चिकित्सक की जाच
- जहर, दुर्घटना, आत्म्हत्या या मानक हत्या को कोविड-19 से मृत्यु नही मना जाएगा, भले ही मृत्यु के समय मृतक करोना वायरस से संक्रमित हो
अनुग्रह सहायता राशी किसे प्राप्त होगी
- मृतक के पति / पत्नी प्रथम हकदार होगे
- मृतक के पत्नी / पति न होने पर अविवाहित विधिक संतान को पात्रता होगी
- पति / पत्नी और अविवाहित विधिक संतान के न होने पर माता-पिता को डी जाएगी अनुग्रह राशी
Covid-19 Anugrah Yojana जरुरी डॉक्यूमेंट मध्य प्रदेश
- मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र
- वारिसान का आई-डी-प्रूफ ( प्रमाणित प्रति )
- मृतक और घर वाले के बिच सबंध प्रूफ
- RTPCR या RAT जाच रिपोर्ट
- रजिस्टर चिकित्सक के तरफ जरी फ्रॉम 4 या 4A ( Madical Certificate OF Cause of Death ) यदि बना हो तो
- लाभ करता का फोटो
- लाभ करता का बैंक पासबुक
- लाभ करता का आधार कार्ड
एमपी कोविड-19 अनुग्रह सहायता राशी योजना आवेदन कैसे करे?
Step1 सबसे पहले आप MP-eServices के वेबसाइट पर जाइये.
Step2 अब आप आवेदन करे / अधिक जानकारी हेतु क्लीक करे पर क्लीक करे. जैसे की निचे फोटो में है.

Step3 आगे आपके सामने सिटीजन लॉगिन /पंजीयन का पेज ओपने होगा, आप उसपर अपना Registration करे. जैसे की निचे फोटो में है.

Step4 अब एक न्यू फ्रॉम खुलेगा जिसे आप अच्छी तरह से भरकर जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये. और Submit कीजिये.
इस तरह से आप MP Covid-19 Anugrah Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Note:- आवेदन करने में यदि कोई भी परेशानी हो रही है तो कमेंट जरुर करे, में उसका रिप्लाई जरुर दूगां.
मध्य प्रदेश से सबंधित अन्य आर्टिकल ( जरुर पढ़े )
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल एमपी कोविड-19 अनुग्रह सहायता राशी योजना आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे MP Covid-19 Anugrah Yojana से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: Covid-19 Anugrah Yojana Apply, Madhya Pradesh Covid-19 Anugrah Yojana Online Apply, एमपी करोना वायरस सहायता योजना इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Covid-19 Anugrah Yojana MP से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी मध्य प्रदेश कोविड-19 अनुग्रह सहायता राशी योजना करना है.
तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best