मध्य प्रदेश ई नगर पालिका पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आप प्रोपर्टी टैक्स भर सकते है, कंपनी रजिस्ट्रेशन कर सकते है और जन्म प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर सकते है.

ऐसे में यदि आप भी MP e Nagar Palika Login & Sign Up करना चाहते है, तो यह आर्टिकल पूरा जरुर पढ़िए.
MP e Nagar Palika Registration & Login
आर्टिकल | ई नगर पालिका लॉगिन एवं पंजीकरण |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्र के लोग |
लाभ | 8 प्रकार की सेवाओं का लाभ |
वेबसाइट | MPeNagarPalika.gov.in |
Link 1 | Click to Login |
Link 2 | Click to Sign Up |
मध्य प्रदेश ई नगरपालिक पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएँ
- Pay Property Tax
- Apply for Trade License
- Apply for Hoarding Licence
- Door to Door Garbage Collection
- Pay Water Tax
- Apply for Water Tanker
- Apply for Marriage Certificate
- Apply for Birth Certificate
- Apply for Death Certificate
मध्य प्रदेश ई नगर पालिका पोर्टल पर Login करने के पहले आपको इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को Sign Up प्रोसेस कहते है, जिसमे आपको मात्र 2 मिनट लगेगा.
MP e Nagar Palika Citizen Sign Up कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे लिंक/बटन पर क्लिक करके MP e Nagar Palika Portal Sign Up पेज पर जाइए.
स्टेप 2 यूजर आईडी वाले बॉक्स में अपना मनपसंद यूजर नाम डालकर Check Availability पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 3 आगे अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड डालने के बाद पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर डालिए.
सभी डिटेल्स सही से चेक करने के बाद Confirm बटन पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4 कन्फर्म करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा, जिसमे लिखा होगा User Created जैसा निचे फोटो में है.

जिसका मतलब है की मध्य प्रदेश ई नगरपालिक पोर्टल पर आपने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है और आपका यूजर नाम और पासवर्ड बन गया है. अब आप लॉगिन कर सकते है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मात्र 2 मिनट में ही MP e Nagar Palika Portal Signup कर सकते है.
MP e Nagar Palika Citizen Login कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक या बटन पर क्लिक करके मध्य प्रदेश ई नगरपालिक पोर्टल के Citizen Services Login पेज पर जाइए.
स्टेप 2 आगे अपना यूजर आईडी या मोबाइल नंबर डालकर अपना पासवर्ड सही-सही डालिए और लॉग इन करें बटन पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 लॉगिन करते ही आपके सामने e Nagar Palika Citizen Services Dashboard का पेज खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4 यहीं से आप जिस सर्विस के लिए अप्लाई करना चाहते है उसे अप्लाई करने के लिए उसके सामने दिए गए Click Here वाले लिंक पर क्लिक करना होगा और अप्लाई करना होगा.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे MP e Nagar Palika Portal पर लॉग इन कर सकते है और पोर्टल पर उपस्थित किसी भी सर्विस का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Also Read : MP Rojgar Portal Registration Kaise Kare?
FAQ: MP e Nagar Palika Login & Sign Up से सम्बंधित सवाल-जवाब
मध्य प्रदेश ई नगर पालिका सिटीजन लोगिन कैसे करे?
इसके लिए आपको ई नगर पालिका पोर्टल के Login पेज पर जाना होगा और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा.
एमपी ई नगरपालिका कंजूमर हेल्पलाइन नंबर क्या है?
मध्य प्रदेश ई नगर पालिका कंजूमर हेल्पलाइन नंबर या फिर कस्टमर केयर नंबर 18002335522 है.
मध्य प्रदेश नगर पालिका भवन का एड्रेस क्या है?
मध्य प्रदेश नगर पालिका सर्विस से सम्बंधित शिकायत या समाधान के लिए आप इस एड्रेस पर विजिट कर सकते है.
Directorate, Urban Administration & Development,
Palika Bhawan,
Shivaji Nagar, Bhopal,
Madhya Pradesh 462016
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और आपको अच्छी जानकारी मिली होगी. यदि यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना चाहते है
तो निचे दिए गए Social Media वाले आइकॉन जैसे WhatsApp, Facebook और Twitter पर क्लिक करके इस आर्टिकल को शेयर कीजिये.
ध्यानपूर्वक पूरा आर्टिकल पढने एवं नयी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.