ऑनलाइन घर बैठे मात्र 2 मिनट में एमपी बिजली बिल पीडीऍफ़ डाउनलोड किया जा सकता है,
ऐसे में यदि आप भी मध्य प्रदेश राज्य से है और अपना बिजली बिल डाउनलोड करना चाहते है तो यह आर्टिकल MP Electricity Bill Download PDF अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम जानेगे घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप की सहायता से मध्य प्रदेश बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे? लेकिन उससे पहले मध्य प्रदेश राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली सभी कंपनियों के बारे में जान लेते है.
मध्य प्रदेश में कुल तीन विधुत कंपनी बिजली देती है, जो निमंलिखित है.
- Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran CO.LTD
- M.P. Paschim Kshetra Vidyut Vitaran Co. LTD
- Madhya Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd.
MP Bijli Bill Download PDF
आर्टिकल | मध्य प्रदेश बिजली बिल डाउनलोड |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
टाइम | मात्र 2 मिनट |
लाभार्थी | बिजली उपभोक्ता |
मध्य प्रदेश बिजली बिल डाउनलोड जरुरी डॉक्यूमेंट
- Electricity IVRS Number या Electricity Account ID
- मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप/PC
- इंटरनेट
ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट यदि आपके पास है तो आप आसानी से एमपी बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है.
नोट : बिजली बिल डाउनलोड करने से पहले आप यह जरुर जान ले की आपका बिजली बिल कनेक्शन किस क्षेत्र से है. पूर्व क्षेत्र / मध्य क्षेत्र / पश्चिम क्षेत्र तीनो में से किस क्षेत्र में है.
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे? [ MPEZ bill download]
स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक कर MPEZ Bill Download करने की ऑफिसियल वेबसईट पर जाइए.
स्टेप 2 क्लिक करते ही आपके सामने MPPKVVCL Online Bill Payment System का पेज खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको अपना 10 अंको का नंबर डालना है. और कैप्चा भर कर Click to Proceed पर क्लिक करना है. जैस निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आपके सामने Consumer Information का पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको कंजूमर का नाम, एड्रेस, बिल मंथ और Bill Amount इत्यादि सब देखे को मिल जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 MPEZ बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए आपको Download Bill बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
क्लिक करते ही आपके मोबाइल फ़ोन में एमपीईज़े बिजली बिल पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगा. जिसे ओपेन करने पर कुछ इस प्रकार से दिखेगा. जैसा निचे फोटो में है.
इस तरह आप मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है.
➜ यह भी पढ़िए :- मध्य प्रदेश संबल योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
चलिए अब जानते है MP Madhya Kshetra Vidyut Vitran(MPCZ) Bijli Bill Download कैसे करे?
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे? [ MPCZ bill download]
स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके MPCZ Bijli Bill Download वाले पेज पर जाइए.
स्टेप 2 अब आपके सामने MPCZ Online Bill Payment का पेज खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको Choose Identifier वाले ऑप्शन में Account ID / IVRS Number सेलेक्ट करना है और उसके ठीक निचे वह नंबर डालकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है. जैस निचे फोटो में है.
स्टेप 3 क्लिक करते ही आपके सामने Energy Bill के साथ-साथ कंजूमर का सभी डिटेल्स खुल कर आ जायेगा.
कस्टमर आईडी, नाम, बिल डेट, बिल अमाउंट इत्यादि सबकुछ. आपको बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए View Bill के निचे दिए गए पीडीऍफ़ वाले आइकॉन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 अब आपके मोबाइल एमपीसिजे बिजली बिल पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगा. जिसे ओपेन करने पर आपको यह इस प्रकार से दिखेगा.
इस पराक्र से आप मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है और इसका प्रिंट आउट निकाल सकते है.
➜ यह भी पढ़िए :-MP Ladli Laxmi Yojana 2.0 Apply Online
चलिए अब जानते है MP Paschim Kshetra Vidyut Vitran(MPWZ) Bijli Bill Download कैसे करे?
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे? [MPWZ Bill Download]
स्टेप 1 सबसे पहले निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके MPWZ Bijli Bill Download करने की वेबसईट पर जाइए.
स्टेप 2 अब आपको अपना IVRS Number डालकर View & Pay Energy Bill बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आपके सामने उस कंजूमर का नाम, एड्रेस और बिल अमाउंट इत्यादि खुल कर आ जायेगा.
यहीं पर आपको Download Bill या View Bill का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा. जिसपर क्लिक करके आप MPWZ Bijli Bill Download कर उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैमध्य प्रदेश से संबंधित अन्य आर्टिकल
➜ यह भी पढ़िए :- MP Bijli Bill Online Check Kaise Kare
FAQ : MP Electricity Bill pDF Download करने से संबंधित सवाल जवाब
MP Electricity Bill Download करने की वेबसईट कौन है?
यदि आपका बिजली कनेक्शन मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र से है तो आप वेबसईट MPEZ पर जाकर चेक कर सकते है.
यदि आपका बिजली कनेक्शन मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र से है तो आप वेबसईट MPCZ पर जाकर चेक कर सकते है.
यदि आपका बिजली कनेक्शन मध्य प्रदेश पशिम क्षेत्र से है तो आप वेबसईट MPWZ पर जाकर चेक कर सकते है.
एमपी बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे?
आप मध्य प्रदेश बिजली बिल डाउनलोड मध्य प्रदेश के वेबसईट MPEZ / MPCZ / MPWZ से कर सकते है.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “MP Electricity Bill Download PDF” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे मध्य प्रदेश बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे? से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: एमपी बिजली बिल डाउनलोड कैसे करते है, मध्य प्रदेश बिजली बिल डाउनलोड के लिए ऑफिसियल वेबसईट कौन सी है, MPEZ Bill इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है मध्य प्रदेश बिजली बिल से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी एमपी बिजली बिल डाउनलोड करना है.
तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best
गत वर्षों के बिल डाउनलोड कैसे करें
pichhle saal ya pichhle varsh ka bill aap download nahi kar sakte hai.
isi bill me apko pichhle 6 ya 12 months ka Consumption details aur billing details mil jayega.
Iske liye aapko 1912 par call karke customer care se baat karna hoga.
Bakwaas 1 year back ka bill download ho rahaa hai
Latest bill uploaded nahi hai billl kaise paid kare bataoooo
Abhi
N3544023692
Kis Board ka yah IVRS number hai please bataiye. Tabhi to yah check hoga ya iska bijli bill download hoga.
Bakwaas 1 year back ka bill download ho rahaa hai
Latest bill uploaded nahi hai billl kaise paid kare bataoooo
Abhi
sir mp poorv kshetra vidut new ivrs no kse nikale
Iske liye aapko purane customer id ke jariye naya IVRS Number nikalna hoga. Isase related ek article likh kar main kuchh hi din me publis karne wala hu. Kripya aap us article ko jarur padhiyega. OK Thank You.