यदि आप भी अपना बिजली का बिल डाउनलोड करना चाहते है तो यह आर्टिकल MP Electricity Bill Download पूरा जरुर पढ़े.

इस आर्टिकल में हम जानेगे आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप की सहायता से कैसे मध्य प्रदेश बिजली बिल डाउनलोड कैसे कर सकते है.
मध्य प्रदेश में कुल तीन विधुत कंपनी बिजली देती है, जो निमंलिखित है.
- Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran CO.LTD
- M.P. Paschim Kshetra Vidyut Vitaran Co. LTD
- Madhya Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd.
MP Bijli Bill Download
आर्टिकल | मध्य प्रदेश बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे? |
प्रकिर्या | ऑनलाइन |
लाभार्थी | बिजली उपभोक्ता |
समय | मात्र 5 मिनट |
मध्य प्रदेश बिजली बिल डाउनलोड जरुरी डॉक्यूमेंट
- Electricity IVRS Number या Electricity Account ID
- मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप/PC
- इंटरनेट
ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट यदि आपके पास है तो आप आसानी से एमपी बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है.
Note : बिजली बिल डाउनलोड करने से पहले आप यह जरुर जान ले की आपका बिजली बिल कनेक्शन किस क्षेत्र से है. पूर्व क्षेत्र / मध्य क्षेत्र / पश्चिम क्षेत्र तीनो में से किस क्षेत्र में है.
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे? [ MPEZ ]
Step1 सबसे पहले आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर MPEZ के वेबसईट पर जाए.
Step2 MPEZ के वेबसईट पर आने के बाद आप Customer Services पर क्लिक कीजिये. जैसे निचे फोटो में है.

Step3 आगे एक पेज ओपन होगा जिसमे अपना Identifier सेलेक्ट कर अपना IVRS Number या Bijli Bill Account Number डाले और Chose Getaway में Bill Desk Payment सेलेक्ट कर Submit पर क्लिक कीजिए. जैसे की निचे फोटो में है.

Step4 Submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से पेज ओपन होगा. जिसमे आप अपना Personals Detail और Bill Amount देख सकते है. पूरा बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए आप Download Bill पर क्लिक कीजिये. जैसे निचे फोटो में है.

Step5 Download Bill पर क्लिक करने के बाद आपका बिजली बिल PDF के रूप में डाउनलोड हो जायेगा. जिसे आप देख या प्रिंट कर सकते है. जैसे की आप निचे फोटो में देख सकते है कैसे बिजली बिल डाउनलोड हुआ है.

इस तरह आप मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है.
➜ यह भी पढ़िए :- मध्य प्रदेश संबल योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
चलिए अब जानते है MP Madhya Kshetra Vidyut Vitran ( MPCZ ) Bijli Bill Download कैसे करे.
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे? [ MPCZ ]
Step1 सबसे पहले आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण ( MPCZ ) के Download Bill पेज पर जाइए.
Step2 बटन पर क्लिक करने के बाद आप Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran ( MPCZ ) के Download Bill के पेज पर चले जाएगे. अपना Identifier सेलेक्ट कर Identification Number डाले और Submit पर क्लिक कीजिये. जैसे निचे फोटो में है.

Step3 आगे आप Download Bill पर क्लिक कीजिये. जैसे निचे फोटो में है.

Step4 Download Bill पर क्लिक करने के बाद आपका मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण बिजली बिल डाउनलोड हो जायेगा. आप चाहे तो इसे प्रिंट या सेव कर रख सकते है.
➜ यह भी पढ़िए :-MP Ladli Laxmi Yojana 2.0 Apply Online
चलिय आब जानते है
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे? [ MPWZ ]
Step1 सबसे पहले निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidyut Vitran के वेबसईट पर जाइए.
Step2 अब Service पर क्लिक कर फिर से Customer Service पर क्लीक कीजिये.
Step3 फिर Pay Energy Bill For LT पर क्लिक कीजिये.
Step4 फिर IVRS सलेक्ट कर अपना IVRS नंबर डालकर Submit बटन पर क्लिक कीजिए.
Step5 अपक बिजली बिल आपके सामने होगा. आप चाहे तो इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है.
इस तरह से आप अपना मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है.
मध्य प्रदेश से संबंधित अन्य आर्टिकल
मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे? |
मध्य प्रदेश लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे? |
मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती फॉर्म डाउनलोड कैसे करे? |
FAQ : MP Electricity Bill Download करने से संबंधित सवाल जवाब
Q1 MP Electricity Bill Download करने की वेबसईट कौन है?
Ans. यदि आपका बिजली कनेक्शन मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र से है तो आप वेबसईट MPEZ पर जाकर चेक कर सकते है. यदि आपका बिजली कनेक्शन मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र से है तो आप वेबसईट MPCZ पर जाकर चेक कर सकते है. यदि आपका बिजली कनेक्शन मध्य प्रदेश पशिम क्षेत्र से है तो आप वेबसईट MPWZ पर जाकर चेक कर सकते है.
Q2 एमपी बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे?
Ans. आप मध्य प्रदेश बिजली बिल डाउनलोड मध्य प्रदेश के वेबसईट MPEZ / MPCZ / MPWZ से कर सकते है.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “MP Electricity Bill Download ” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे मध्य प्रदेश बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे? से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: एमपी बिजली बिल डाउनलोड कैसे करते है, मध्य प्रदेश बिजली बिल डाउनलोड के लिए ऑफिसियल वेबसईट कौन सी है इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है मध्य प्रदेश बिजली बिल से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी एमपी बिजली बिल डाउनलोड करना है.
तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best