मध्य प्रदेश सरकार जननी सुरक्षा योजान के तहत सरकारी अथवा प्राइवेट अस्पताल में प्रसव कराने पर गर्भवती महिला को आर्थिक सहायता राशी प्रदान कर रही है.

ऐसे में यदि आप भी MP Janani Suraksha Yojana का लाभ लेना चाहते है और इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िए.
Janani Suraksh Yojana MP 2023
आर्टिकल | जननी सुरक्षा योजना पंजीकरण |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के निवासी |
लाभ | ₹ 1400 से 6 हजार तक |
आवेदन मोड | ऑफलाइन/ऑनलाइन |
याद रखे | MPYojana.com |
मध्य प्रदेश जननी सुरक्षा योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Quick Process
- नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या आंगनबाड़ी केंद्र पर जाइए.
- जननी सुरक्षा योजना आवेदन फॉर्म प्राप्त कीजिये.
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरिये.
- फॉर्म के साथ जरुरी डॉक्यूमेंट का ज़ेरोक्स अटैच कीजिये.
- अंत में फॉर्म आशा बहन या स्वास्थ्यकर्मी के पास जमा कर दीजिये.
इस प्रकार से आप एमपी जननी सुरक्षा योजान रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है और इस Janani Suraksh Yojana MP का लाभ ले सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर जननी सुरक्षा योजान मध्य प्रदेश ऑनलाइन आवेदन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
लेकिन इससे पहले एमपी जननी सुरक्षा योजना सम्बंधित कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते है.
कितना रूपया मिलता है – MP Janani Suraksha Yojana Benefit Amount
- ग्रामीण गर्भवती महिला को 1400 रूपया
- शहरी गर्भवती महिला को 1000 रूपया
- ग्रामीण महिला के साथ आनेवाले प्रेरक को 350 रूपया
- शहरी महिला के साथ आनेवाले प्रेरक को 200 रूपया
- आने-जाने में जो किराया लगता है उसके लिए 250 रूपया
इस प्रकार से कुल मिलकर लगभग 2 हजार रुपये के आस-पास मध्य प्रदेश सरकार जननी सुरक्षा योजना के तहत देती है.

Documents for Apply Janani Suraksha Yojana MP
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
MP Janani Suraksha Yojana Online Registration कैसे करे?
स्टेप 1 अपने आस-पास के सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में जाइए जिन्हें मध्य प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त है. या फिर आप चाहे तो अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर भी जा सकते है.
स्टेप 2 वहां पर उपस्थित कार्यकर्ता से बोलिए की आपको जननी सुरक्षा योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन फॉर्म चाहिए. वो आपको Janani Suraksha Yojana Application Form दे देंगे.
नोट : आप चाहे तो निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके भी जननी सुरक्षा योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है, और इसका प्रिंट आउट निकलवाकर इसका इस्तेमाल भी कर सकते है.
स्टेप 3 अब आपको काली या नीली स्याही वाले कलम से जननी सुरक्षा योजना फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी बिलकुल सही-सही भरना है. साथ ही साथ आपको आवेदिका/गर्भवती महिला का आधार कार्ड, बैंक पासबुक का ज़ेरोक्स कॉपी अटैच करना है.
स्टेप 4 आगे इस आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित आशा बहन के पास जमा कर देना है.
आवेदन जमा करने के 2-3 सप्ताह के भीतर आपके खाते में जननी सुरक्षा योजन का पैसा आ जायेगा . जिसका इस्तेमाल आप अपने निजी कार्यों में कर सकते है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से एमपी जननी सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
एमपी जननी सुरक्षा योजना पोर्टल
मध्य प्रदेश जननी सुरक्षा का लाभ दिलाने के लिए कोई अधिकारीक वेबसाइट नहीं है लेकिन हाँ इस योजना से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बाते आपको मध्य प्रदेश CMHelpline.mp.gov.in की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
Janani Suraksha Yojana Application Form PDF Download
मध्य प्रदेश जननी सुरक्षा योजना ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करना होगा और इसे भरकर अपने क्षेत्र के आशा बहन के पास जमा करना होगा.
MP Janani Suraksha Yojana Lunch Date
इस योजना की सुरुआत भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 2005 को की गई थी, जिसका पुनः संचालन माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा सुरु किया गया है.
Madhya Pradesh Janani Suraksha Yojana Helpline

FAQ: MP Jaanani Suraksha Yojana Question Answer
जननी सुरक्षा योजना MP के तहत कितना रूपया मिलता है?
मध्य प्रदेश जननी सुरक्षा योजना के तहत राज्य सरकार 2 हजार रुपये तक का लाभ गर्भवती महिला एवं प्रेरक/आशा को देती है.
जननी सुरक्षा योजना कब शुरू किया गया?
जननी सुरक्षा योजना की सुरुआत वर्ष 2005 के अगस्त महीने में 15 तारीख को केंद्र सरकार के द्वारा की गयी थी.
यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो कृपया इसे आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे, ताकि उन्हें भी कुछ नया और बढ़िया जान्ने को मिले.
कोई भी सवाल या सुझाव है मध्यप्रदेश जननी सुरक्षा योजना से सम्बंधित तो निचे कमेंट बोक्से में हमें लिख कर जरुर बताये. हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करेंगे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
आगे इस आर्टिकल में निम्नलिखित टॉपिक अपडेट किये जायेंगे.
- Janani Suraksha Yojana Hospital List PDF
- Janani Suraksha Yojana Payment Status Check
- Janani Suraksha Yojana Beneficiary List
- Janani Suraksha Yojana Certificate PDF Download