यदि आप भी एमपी जनसुनवाई पोर्टल पर अपना शिकायत ऑनलाइन दर्ज करना चाहते है तो यह आर्टिकल MP Jansunwai Portal Complaint पूरा जरुर पढ़े.
आज इस आर्टिकल मध्य प्रदेश जनसुनवाई योजन शिकायत कैसे करे? में हम जानेगे कैसे हम घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल MP पर अपना शिकायत कर सकते है.
MP Jansunwai Portal
आर्टिकल | जनसुनवाई पोर्टल शिकायत कैसे करे? MP |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
शिकायत | ऑनलाइन |
अपडेट | 2023 |
हेल्प लाइन | [email protected] |
वेबसाइट | dic.mp.nic.in |
मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार राज्य में बढती अत्याचारों को लेकर इस योजाना का सुरुआत की है. इस योजना के तहत राज्य के कोई भी नागरिक अपनी परेशानी या समस्या का सिकायत मुख्यमंत्री ( शिवराज सिंह चौहान ) तक ऑनलाइन कर सकता है.
एमपी जनसुनवाई पोर्टल शिकायत कैसे करे?
Step1 सबसे पहले आप dic.mp.nic.in की वेबसाइट पर जाइए.
Step2 अब आप Online Complaint / शिकायत दर्ज करे पर क्लिक करे.
Step3 न्यू पेज ओपने होगा, आप एप्लीकेशन फॉर्म अच्छी तरह भरे. जैसे – जिला, आवेदक का विवरण, आवेदक का मोबाईल न., शिकायत / आवेदन का विषय, किस विभाग से सबंधित है.
Step4 फॉर्म आच्छी तरह से भरने के बाद आप जमा करे पर क्लिक करे.
Step5 अपना शिकयत जनसुनवाई पोर्टल एमपी पर दर्ज हो गायेगा. और साथ ही आपको शिकायत आईडी मिलेगा जिससे आप अपना जनसुनवाई पोर्टल शिकायत की स्थिती जाँच कर सकते है.
एमपी जनसुनवाई पोर्टल शिकायत की स्थिति देखे?
- Step1 सबसे पहले dic.mp.nic.in की वेबसाइट पर जाइए.
- Step2 आवेदन की स्थिती जांचे पर क्लिक करे.
- Step3 अपना जिला, आवेदन का विषय और आवेदन आईडी डाले.
- Step4 अंत में जाँच करे पर क्लिक कीजिये.
- Step5 मध्य प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल शिकायत की स्थिति आपके सामने होगा.
मध्य प्रदेश से सबंधित अन्य आर्टिकल ( जरुर पढ़े )
FAQ:- मध्य प्रदेश जनसुनवाई योजन शिकायत कैसे करे? से सबधित सवाल जवाब
Q1 जनसुनवाई में शिकायत कैसे करें MP?
Ans. मध्य प्रदेश जनसुनवाई में शिकायत करने के लिए आप dic.mp.nic.in पर जाइए और शिकायत दर्ज करे पर क्लीक करे. फिर एक फॉर्म ओपने होगा फॉर्म भरकर जमा करे पर क्लीक करे. इस प्रकार आप जनसुनवाई में शिकायत कर सकते है.
Q2 एमपी जनसुनवाई में क्या होता है?
Ans. मध्य प्रदेश सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया हुआ है जिसका नाम जनसुनवाई पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के निवासी आपना परेशानी की शिकायत सरकार से कर सकती है.
Q3 जनसुनवाई शिकायत की स्थिति कैसे देखें? MP
Ans. आप मध्य प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर जाकर जनसुनवाई शिकायत की स्थिति की जाँच कर सकते है.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “मध्य प्रदेश जनसुनवाई योजन शिकायत कैसे करे?” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे MP Jansunwai Portal Complaint से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: Jansunwai Madhya Pradesh, जनसुनवाई में शिकायत कैसे करें MP?, जनसुनवाई में क्या होता है?, एमपी जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कैसे करे? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है एमध्य प्रदेश जनसुनवाई योजना से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी मध्य प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करना है.
तो उनके साथ Facebook, Whats App, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best
ग्रेट इन्फॉर्मेशन
Thank You Abhishek Panwar Jee, Keep Sporting us and we will regular publish useful content related to MP Government Schemes.