Ladli Bahna Yojana Status Check 2024 ऐसे देखे पेमेंट स्टेटस

क्या आपने भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन किया है और अब आप MP Ladli Bahna Yojana Status Check करना चाहते है,

तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए. इस आर्टिकल में आप जानेंगे की मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखे?

Ladli Bahna Yojana Status Check Online Kaise Kare

लाड़ली बहन योजना रजिस्ट्रेशन करने के अगले महीने से ही क़िस्त मिलनी शुरू हो जाती है, ऐसे में आपको यह जरुर पता होना चाहिए की आपने जो फॉर्म भरा था वो स्वीकृत हुआ की नहीं?

Ladli Bahna Yojana Payment Status Check Link

आर्टिकललाड़ली बहना योजना स्टेटस देखे
लाभार्थीसभी लाड़ली बहने
पेमेंट स्थितिचेक ऑनलाइन
डायरेक्ट लिंकCheck Now
वेबसाइटcmLadliBahna.mp.gov.in
हेल्पलाइन0755-2700800

लाड़ली बहना योजना स्टेटस चेक कैसे करे? Quick Process

  1. लाड़ली बहना योजना की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. मेनू में ऑप्शन आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक कीजिये.
  3. पंजीयन संख्या या समग्र आईडी के साथ कैप्चा डालिए.
  4. OTP वेरीफाई कर खोजें बटन पर क्लिक कीजिये.
  5. लाड़ली बहना योजना पेमेंट स्टेटस आपके सामने होगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना आवेदन एवं पेमेंट की स्थिति चेक कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर MP Ladli Bahn Yojan Payment Status Check करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

Ladli Behna Yojana Payment Status Check Online

स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके CM Ladli Bahna Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.

स्टेप 2 आगे आप मेनू में दिए गए ऑप्शन आवेदन की स्थिति पर क्लिक कीजिये, जैसा निचे फोटो में है.

नोट: यदि आप अपने मोबाइल में स्टेटस चेक कर रहे है तो सायद आपको मेनू में ऑप्शन दिखाई न दे तो मैं Ladli Bahna Yojana Status Check करने का Direct Link आपको निचे दे-दे रहा हूँ.

स्टेप 3 क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन की स्थिति या पंजीकृत महिला यूजर लॉगइन वाला पेज खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी डालना है और कैप्चा भर कर ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Ladali Bahana Yojana Startus Check by Samagra ID

स्टेप 4 अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिस ओटीपी को बॉक्स में डालकर आपको खोजें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Enter OTP for Ladali Bahana Yojana Startus Check Online

स्टेप 5 इतना करते ही आपके सामने लाड़ली बहन योजना आवेदन की स्थिति खुल कर आ जाएगी. यहीं पर आपको आवेदिका का नाम, एड्रेस एवं परिवार की समग्र आईडी भी देखने को मिल जाएगी.

अब आपको दाए तरफ बने भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा ऊपर फोटो में है. क्लिक करते ही आपके सामने लाड़ली बहना योजना पेमेंट स्टेटस खुल कर आ जायेगा.

CM Ladli Bahna Yojana Payment Status Check by Samagra ID

साथ ही साथ आवेदन की स्थिति, आधार लिंक की स्थिति और डीबीटी की स्थिति भी आपको यही पर देखने को मिल जाएगी. जैसा ऊपर फोटो में है.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के माध्यम से Madhya Pradesh Ladli Bahna Yojana Application Status Check कर सकते है.

नोट : यदि आपका भी आधार लिंक नहीं और डीबीटी की स्थिति उपलब्ध नहीं है दिखा रहा है तो जल्दी से आप अपने बैंक में जा कर आधार लिंक एवं DBT सक्रिय करने का फॉर्म भर कर जमा कीजिये.

2-3 दिन के अन्दर आपके बैंक अकाउंट में आपका आधार लिंक हो जायेगा और DBT चालू हो जायेगा. उसके बाद आपको लाड़ली बहना योजना की किश्त 100% गारंटी के साथ मिल जाएगी.

MP Ladli Bahna Yojana आवेदन स्थिति सम्बंधित सवाल-जवाब

लाड़ली बहन योजना स्टेटस चेक करने पर आवेदन की स्थती नहीं दिखा रहा है, क्या करे?

यदि आवेदन स्थती चेक करने पर नहीं दिखा रहा है तो आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर एवं समग्र आईडी की की जाँच कर दोबारा से चेक करे.

मध्य प्रदेश लाड़ली बहना आवेदन रिजेक्ट हो गया है क्या करू?

यदि आपका आवेदन रिजेक्ट हो गया तो आपको दुबारा सही से आवेदन करना होगा और सही-सही डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा.

लाड़ली बहन योजना में आधार लिंक की स्थिति में नहीं दिखा रहा है, आधार लिंक कैसे होगा?

आधार लिंक करने के लिए आपको अपने बैंक में जा कर Aadhar Bank NPCI Link फॉर्म भरना होगा.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Madhya Pradesh Ladli Bahna Yojana Status चेक करने से सम्बंधित वो सब क्लियर हो गए होंगे.

यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook, WhatsApp और Telegram पर जरुर शेयर करे.

कोई भी सवाल या सुझाव है आपके मन में तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये. हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करेंगे.

आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, भगवन करे आपका दिन शुभ हो.

6 thoughts on “Ladli Bahna Yojana Status Check 2024 ऐसे देखे पेमेंट स्टेटस”

  1. Hello sir,
    Good morning.
    Meri didi ka ladli bahna vala Paisa ni aya jabki adhar link hy ekyc v hy aur dbt active dikh rha but paise ni aye kya problam ho sakti hy kripya bataiye.

    Reply
      • Sir, mera ladli behna ka September months ka pesa nhi aya mere account me, payment status check krne pr payment dusre bank account me pese transfer hona dikha rha he, jbki mera bank account SBI me he, mene usi ki detail bhi di thi, lekin pesa baroda gramin bank ke accoun me transfer hona dikha rha he, please solve my problem.

        Reply
        • Diksha Jee aapke Jis baink account me DBT aur NPCI link hoga usi me ladli bahna yojana ka paisa jayega. Please aap apne SBI wale bank me DBT link karwa dijiye usme paisa aane lagega.

          Reply
  2. Galti se ladli Bahana per Tyag ho gaya hai Mere mobile mein ladli Bahana app download tha jismein bacche ne galti se per Itihaas ho gaya hai kripya Dobara Labh dene ke liye update laane Hetu mananiy Shri mukhymantri Ji Tak comment pahunchane ki kripa Karen kijiye

    Reply
    • Dilip Jee, Ab aap apne parivar ke kisi dusre member ke naaam se Is yojana ka labh lene ke liye apply kar dijiyega. OK Thank You.

      Reply

Leave a Comment