यदि आप मध्य प्रदेश निवासी है और आप मध्य प्रदेश नवीन राशन दुकान ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो यह आर्टिकल MP New Ration Dukan Online Apply पूरा पढ़े.

आज इस आर्टिकल में हम जानेगे आप घर बैठे ऑनलाइन नवीन राशन मित्र मध्य प्रदेश के ऑफिसियल वेबसईट पर जाकर नवीन राशन दुकान हेतु आवेदन कैसे कर सकते है.
Madhya Pradesh Ration Dukan Online Registration
आर्टिकल | एमी नवीन राशन दुकान आवेदन |
आवेदन की सुरुआत Date | 17/9/ 2021 |
आवेदन की अंतिम Date | 30/9/2021 |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
ऑफिसियल वेबसईट | Rationmitra.nic.in |
मध्य प्रदेश नवीन राशन दुकान आवेदन – Step By Step
Step 1 सबसे पहले आप निचे दिए बटन पर क्लिक करे Rationmitra.nic.in के ऑफिसियल वेबसईट पर जाइए.
Step 2 अब आप नवीन दुकान हेतु के निचे ऑनलाइन पंजीकरण तथा आवेदन पर क्लिक करे. जैसे निचे फोटो में है.

Step 3 आगे आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसे सही – सही भरकर Save Details & Upload supporting Documents के बटन पर क्लिक करे.

Step 4 अब अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करे – जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो, आय इत्यादि. और SUBMIT पर क्लिक करे.
सबमिट पर क्लीक करने पर आपका आवेदन हो गाएगा और आपको एक आवेदन क्रमांक / Registration No और Passwords मिलेगा जिसे प्रिंट या डाउनलोड कर रख ले.
आवेदन क्रमांक / Registration No से आप अपना आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते है की आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या नही.
Madhya Pradesh Ration Dukan Registration Status Check – Quick Process
- Step 1 राशन मित्र मध्य प्रदेश के ऑफिसियल वेबसईट पर जाये – Rationmitra.nic.in
- Step 2 आवेदन के स्थिति ट्रैक करे पर क्लिक करे.
- Step 3 अपना Registration No और Password डालकर Show Datils पर क्लिक करे.
- Step 4 मध्य प्रदेश राशन कार्ड दुकान रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक आपके सामने होगा.
यदि आपको ऊपर बताये गए Quick Process समझ में नही आ रहा है तो निचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढिये आपका काम हो जायेगा.
मध्य प्रदेश राशन दुकान आवेदन स्टेटस चेक कैसे करे – स्टेप बाई स्टेप
Step 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर राशन कार्ड मित्र के ऑफिसियल वेबसईट पर जाये.
Step 2 अब आप आवेदन के स्थिति ट्रैक करे पर क्लिक करे. जैसे निचे फोटो में है.

Step 3 अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर शो डिटेल पर क्लिक करे जैसे निचे फोटो में है.

Step 4 मध्य प्रदेश राशन दुकान आवेदन स्टेटस आपके सामने होगा.
इस तरह आप बहुत ही आसानी आपका मध्य प्रदेश राशन दुकान आवेदन स्टेटस चेक कर सकते है.
Also Read :- MP Rojgar Portal Registration कैसे करे
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “MP New Ration Dukan Online Apply” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे मध्य प्रदेश नवीन राशन दुकान आवेदन कैसे करे करने से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है मध्य प्रदेश राशन दुकान आवेदन करने से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी MP Ration Dukan Apply करना है.
तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best
उम्र कितनी होनी चलिए
Iske liye aapki Age 18+ ya 25+ honi chahiye.