यदि आप भी MP Online पोर्टल पर Citizen Registration करना चाहते है और मध्य प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सभी सर्विसेज का लाभ लेना चाहते है तो उसके लिए आपको MP Online Registration करना होगा.
मध्यप्रदेश सरकार एवं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम MP Online Limited पर रजिस्ट्रेशन और लॉगइन करने की प्रक्रिया बेहद ही आसान है.

मात्र 2-3 मिनट में आप यह प्रक्रिया पूरी कर सकते है.
इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से MP Online Registration & Login कैसे करे?
MP Online Registration Kaise Kare? Quick Process
- एमपी ऑनलाइन लिमिटेड की वेबसाइट पर जाइए – MP Online Ltd.
- मेनू में कियोस्क हेतु आवेदन पर क्लिक कीजिये
- New User Registration फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरिये
- अंत में कैप्चा भर कर Create Account बटन पर क्लिक कीजिये.
- एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर आपका पंजीकरण सफलता पूर्वक हो जायेगा
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मध्य प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर एमपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये आपका काम हो जयेगा.
Also Read : MP Samagr ID Registration Online
एमपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके मध्य प्रदेश ऑनलाइन लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको ऊपर मेनू में कियोस्क/नागरिक हेतु पर क्लिक करना है. उसके निचे फिर सबमेनू खुलेगा जिसमे आपको नगरीक हेतु पंजीयन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 अब आपके सामने MP Online New Registration के लिए एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा.
फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरने के बाद आपको Create Account बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

नोट : फॉर्म में आपको यूजरनेम, पासवर्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर बिलकुल सही-सही भरना है.
स्टेप 4 क्रिएट अकाउंट करते ही मध्यप्रदेश ऑनलाइन पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जायेगा और आपके ईमेल आईडी पर एक ईमेल आ जायेगा.

स्टेप 5 MP Online Registration करने के बाद आपको आपके ईमेल पर एक मेल आएगा जिसमे एक लिंक दिया होगा. उस लिंक पर क्लिक करके आपको इस रजिस्ट्रेशन को एक्टिवेट करना होगा. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 6 लिंक पर क्लिक करते ही आपका यूजर आईडी और पासवर्ड एक्टिवेट हो जायेगा और आपके सामने एक कुछ इस प्रकार का मैसेज खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

इसी यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से आप MP Online Portal पर लॉगइन करके बड़ी ही आसानी से किसी भी सर्विस का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
MP Online Portal पर मिलने वाली सर्विसेस
मध्य प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप निम्नलिखित सेवाओं का लाभ लेने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर पायेगे.
- मध्य प्रदेश माशिमं आवेदन
- धार्मिक संस्थाओं के लिए दान देना
- सभी प्रकार के बिल का भुगतान करना
- विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन
- विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करना
- मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय पार्कों में भ्रमण हेतु ऑनलाइन टिकट बुकिंग करना
MP Online Portal Login Kaise Kare? Quick Process
- MP Online की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – MP Online Link
- ऊपर दायें तरफ बने Login बटन पर क्लिक कीजिये
- Citizen Login सेलेक्ट कर आईडी और पासवर्ड डालिए
- अंत में कैप्चा भर कर Login बटन पर क्लिक कीजिये
- अब आप MP Online Portal पर Login हो जायेंगे
लॉगइन करने के बाद आप मध्य प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल पर जितनी भी सेवाएं है उनका लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से ही कर पाएंगे.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर MP Online Portal Login करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step Process को फॉलो कीजिये आपका काम हो जायेगा.
एमपी ऑनलाइन पोर्टल लॉगइन कैसे करे? Step by Step
स्टेप 1 मध्य परदेश पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए आपको निचे बटन पर क्लिक करके MP Online Limited की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2 अब आपको सबसे ऊपर दायें तरफ बने लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 अब आपके सामने MP Online Portal लॉगइन पेज खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको उपयोगकर्ता का प्रकार में नागरिक सेलेक्ट कर यूजर का नाम और पासवर्ड डालना है और कैप्चा भर कर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4 सबमिट करते ही आप MP Online Portal पर लॉगिन हो जायेंगे और सबसे ऊपर दायें तरफ आपको अपना यूजर नेम देखने को मिल जायेगा. जैस निचे फोटो में है.

अब आप मध्य प्रदेश ऑनलाइन लिमिटेड की वेबसाइट पर उपलब्ध सभी सर्विसेज का लाभ लेने के लिए बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
FAQ: MP Online Registration & Login संबंधित सवाल-जवाब
MP Online Registration fees कितनी है?
एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होती है. इसका मतलब MP Online Registration Fee, Rs. 0 लगेगी.
MP Online Portal पर अकाउंट कैसे बनाये?
MP Online Portal पर अकाउंट बनाने के लिए आपको नया Registration करना होगा और रजिस्ट्रेशन करने का स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस तो ऊपर मैंने आर्टिकल में बता ही दिया है.
MP Online Registration करने में कितना समय लगता है?
मात्र 2 मिनट ! जी हाँ बिलकुल सही सूना आपने मात्र दो मिनट में ही आप एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर सकते है.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “एमपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे MP Online Citizen Registration & Login करने से संबंधित वह क्लियर हो गए होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है एमपी ऑनलाइन पोर्टल रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करने से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी Madhya Pradesh Online Portal Limited पर रजिस्ट्रेशन करना है,
तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best
इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया
- MP Online User Registration
- Application for MP Online User Registration
- MP Online Citizen Registration
- MP Online Portal New Registration
- MP Online Registration Kaise Kare
- MP Online Portal Login Kaise Kare
- MP Online Registration Fees
- MP Online Registration Form
- MP Online Registration Status
- म०प्र० ऑनलाइन पोर्टल रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- एमपी ऑनलाइन पोर्टल रजिस्ट्रेशन
Aawedan kese kare sir jati praman patra ke liye
Rahul jee aapko kis chij ka aawedan karna hai. Aap bataiye pahle se hi hamari website MPYojana.com par Caste Certificate, Resident Certificate & Income Certificate apply karne ka article likha huaa hai. Please aap use padhiye ya fir aapko koi dusra Aawedan karna hai to aap hame comment box me likh kar bataiye.
Jaldi hi ham uske liye ek sepret aritcle likh kar publish karenge.