MP Patrakar Bima Yojana 2022 | मध्य प्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना आवेदन कैसे करे?

मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के सभी पत्राकारो के लिए MP Patrakar Bima Yojana के तहत 4 लाख से 10 लाख तक मुफ्त बीमा कर रही है.

MP Patrakar Bima Yojana

यदि आप भी मध्य प्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो यह आर्टिकल मध्य प्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना आवेदन कैसे करे? जरुर पढ़े.

पत्रकार पंजीकरण MP

आर्टिकलएमपी पत्राकार बीमा आवेदन कैसे करे?
आवेदन प्रकिर्याऑनलाइन
आवेदन की सुरुआतचालू है
आवेदन की अंतिम तरीक30/11/2021
आवेदन करने की वेबसाईटMdindiaonline.com
हेल्पलाइन नंबर1800 209 77 77

एमपी पत्रकार बीमा योजना के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

ADHIMANYATA :

  • 12th Marksheet/ Aadhar Card/ Voter Card/ PAN Card/ Driving License
  • ADHIMANYATA CARD COPY
  • FORM 16
  • OLD INSURNACE CARD COPY ( If Available )

GAIRADHIMANYATA :

  • 12th Marksheet/ Aadhar Card/ Voter Card/ PAN Card/ Driving License
  • SAMPADAK KI ANUSHANSA
  • RNI CRTIFICATE
  • OLD INSURNACE CARD COPY ( If Available )

मध्य प्रदेश पत्रकार बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन – Quick Process

Step1 सबसे पहले Mdindiaonline.com के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाइए.

Step2 ENROLLMENT पर क्लिक कीजिये.

Step3 Adhimanyata या Gairadhimanyata पर क्लिक करे.

Step4 फॉर्म पूरी तरह से भरकर और जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये.

Step5 अंत में Conform पर क्लीक कीजिये.

आपका एमपी पत्राकार बीमा के लिए आवेदन सफलतापूर्वक हो गाएगा.

यदि आपको ऊपर बताए गए Quick Process के माध्यम से पत्रकार बिमा योजना मध्य प्रदेश आवेदन करने में परेशानी हो रही है तो आप निचे दिए गए Step By Step प्रोसेस फॉलो कीजिये, आपका काम हो गयेगा.

मध्य प्रदेश पत्रकार बीमा योजना आवेदन कैसे करे? Step By Step

Step1 सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर Mdindiaonline.com के वेबसईट पर जाइए.

Step2 अब आप ENROLLMENT पर क्लिक कीजिये और पुनः ADHIMANYATA/GAIRADHMANYATA पर क्लीक कीजिये. जैसे की निचे फोटो में है.

MP Patrakar Bima Yojana Apply

Step3 आगे आपके सामने एक फ्रॉम खुलेगा, जिसे अच्छी तरह से भरे. जैसे की निचे फोटो में है.

Fill Form For MP Patrakar Bima Yojana Online Apply

Step4 आप आप निचे दिए गए सभी जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये. जैसे निचे फोटो में है.

Upload Document For Mp Patrakr Bima Yojana

Step5 फ्रॉम अपलोड करने के बाद आप Confirm पर क्लीक कर अपना आवेदन सफलतापूर्वक दर्ज कीजिये.

FAQ :- MP Patrakar Bima Yojana से सबंधित सवाल जवाब

Q1 मध्य प्रदेश पत्राकार बिमा योजना के तहत कितने रूपये मिलेगे.

Ans. एमपी पत्रकार बिमा योजना के तहत 2 से 4 लाख रूपये मिलेगे.

Q2 एमपी पत्रकार बीम के अप्लाई करने का वेबसईट कौन सी है?

Ans. Mdindiaonline.com एमपी पत्रकार बीम योजना अप्लाई करने के वेबसईट है.

Q3 मध्य प्रदेश पत्रकार बीमा का उम्र क्या है.

Ans. पत्रकार बीमा का अधिकतम उम्र 25 वर्ष है.

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल MP Patrakar Bima Yojana आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे मध्य प्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना आवेदन कैसे करे? करने से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: Madhya Pradesh Patrakar Bima Yojana, Patrakar Bima Yojana MP, How To Apply MP Patrakar Bima Yojana, मध्य प्रदेश पत्राकार बिमा योजना ऑनलाइन अप्लाई इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है पत्रकार बीमा योजना अप्लाई MP से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.

साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.

कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी MP Patrakar Bima Yojana Online Apply के लिए आवेदन करना है.

तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.

अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best

Leave a Comment