MP Ration Card List 2023 PDF ग्राम पंचायत बीपीएल सूची में अपना नाम देखे

मध्य प्रदेश नया राशन कार्ड लिस्ट जरी हो गया है. ऐसे में यदि आप भी MP Ration Card List PDF डाउनलोड करना चाहते है और इस सूचि में अपना नाम देखना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

MP Ration Card List मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखे

मध्य प्रदेश सरकार द्वरा एक अधिकारिक पोर्टल लंच किया गया है. जिसपर जाकर आप अपने राज्य के सभी राशन धारक का नाम आसानी से देख सकते है.

Ration Card List MP

आर्टिकलमध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट देखे
लाभार्थीराज्य के निवासी
देखने का तरीकाऑनलाइन
वेबसाइटnfsa.gov.in

तो चलिए जानते है की आप अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची MP कैसे देख सकते है.

Gram Panchayat Ration Card List MP – Quick Process

  1. National Food Security Portal पर जाइए.
  2. मेनू में Ration Card < Ration Card Detail On State Portal पर क्लिक कीजये.
  3. अपन राज्य मध्य प्रदेश सेलेक्ट कर उसपर क्लीक कीजिये.
  4. आगे आपना जिला, क्षेत्र, ब्लॉक, पंचायत और गाँव सेलेक्ट कीजिये.
  5. अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये, MP Ration Card List आपके सामने होगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपने गावं/क्षेत्र के लोगो का नाम देख सकते है और जानकारी प्राप्त कर सकते है की किनते लोगो को राशन कार्ड बना हुआ है.

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखे? MP

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची MP :- यदि आप अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देखना चाहते है तो निचे दिए गये Step BY Step Process फॉलो कीजिये.

स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे लिंक या बटन पर क्लिक करके National Food Security Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाइए.

स्टेप 2 अब आप मेनू में दिए गए ऑप्शन Ration Card पर क्लीक कीजिये. उसके निचे कुछ सबमेनू खुलेगा जिसमे आपको Ration Card Details On State Portal पर क्लीक करना है जैसा नचे फोटो में है.

Click Ration For Check MP Ration Card List

स्टेप 3 अब आपके सामने देश के सभी राज्यों का नाम खुल कर आ जायेगा. आपको अपने राज्य का नाम Madhya Pradesh पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

List OF State For Check Ration Card List

स्टेप 4 आगे आपके सामने कुछ इस प्आरकार का पेज खुल कर आ जायेगा. जिसमे आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है और उसपर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Click Your Diatric  For check Mp ration card list

स्टेप 5 आगे एक नया पेज खुलेगा. यहाँ पर आपको अपना क्षेत्र ग्रामीण या शहरी सेलेक्ट करना है. यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो Rural पर क्लीक करना है और यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो आप Urban पर क्लीक करना है.

स्टेप 6 पुनः आपके डिस्ट्रिक में जितने ब्लॉक होगे, उन सभी का नाम आपके सामने खुल कर आ जायेगा. आपको अपने ब्लॉक पर क्लीक करना है.

स्टेप 7 एक न्यू पेज ओपने होगा और आपके ब्लॉक में जितने भी पंचायत होगे, वह आ जायेगे आप अपने पंचायत पर क्लिक करना है.

स्टेप 8 फिर से एक पेज ओपने होगा आप अपने गाँव पर क्लिक करना है. अब आपके सामने आपके गाँव के सभी लोगो का राशन कार्ड लिस्ट ओपने हो गायेगा. आप अपना नाम इस लिस्ट में देख सकते है.

इस लिस्ट को पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में CTR+P बटन दबाना है और अपने फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले कर इसे पीडीऍफ़ में कन्वर्ट कर लेना है.

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप/कंप्यूटर के जरिये मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है और इसका पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है.

FAQ: MP Ration Card List से सबंधित सवला जवाब

एमपी राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कैसे करें ?

मध्य प्रदेश न्यू राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आप सबसे पहले मध्य प्रदेश के समग्र पोर्टल पर जाइए. बी.पी.एल. परिवारों की सूची पर क्लिक कीजिये, आगे अपने गांव/मुहल्ला का नई बीपीएल सूची आ जायेगा जिसमे आप अपना राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है.

mp ration card list कैसे देखे?

मध्य प्रदेश के अधिकारिक वेबसाइट rationmitra.nic.in पर जाकर आप अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते है.

एमपी राशन कार्ड से जुडी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

एमपी राशन कार्ड से जुडी आधिकारिक वेबसाइट https://rationmitra.nic.in/ है.

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल MP Ration Card List PDF Download आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची mp से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.

साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.

कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी MP राशन कार्ड नया लिस्ट देखना एवं पीडीऍफ़ डाउनलोड करना चाहता है.

तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.

अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best

Leave a Comment