MP Ration Card Status Check 2024 मध्य प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?

क्या आपने भी राशन कार्ड बनवाने के लिये आवेदन किया है और अब आप MP Ration Card Status Check करना चाहते है, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

क्योंकि एमपी राशन कार्ड स्टेटस चेक करने से ही आपको पता चलेगा की की अपका राशन कार्ड बना है या नहीं?

MP Ration Card Status Check मध्य प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे

MP Ration Mitra की वेबसाइट से मात्र 2 मिनट में ही आप मध्य प्रदेश राशन कार्ड राशन कार्ड स्टेटस कर सकते है.

Ration Card Status Check MP

आर्टिकल एमपी राशन कार्ड स्टेटस
लाभार्थीमध्य प्रदेश के निवासी
ऑफिसियल वेबसाइट RationMitra.nic.in
हेल्पलाइन नंबर 1967 & 181
याद रखेMPYojana.com

MP Ration Card Status Check Kaise Kare? Quick Process

  1. एमपी राशन मित्र पोर्टल पर जाइए – Click Here
  2. Dashboard के बगल में तिन लाइन पर क्लिक कीजिये.
  3. पुनः उचित मूल्य दुकान > आवेदन स्थती ट्रैक करे पर क्लिक कीजिये.
  4. आवेदन संख्या डालकर जानकारी देखे पर क्लिक कीजिये.
  5. मध्य प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस खुल कर आ जायेगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से ही मध्य प्रदेश राशन कार्ड आवेदन की स्थिति देख सकते है.

यदि अभी भी आपको स्टेटस चेक करने में परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

मध्य प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर Rationmitra.nic.in पर आना है

स्टेप 2 अब आपको दाहिने तरफ तिन लाइन पर क्लिक करना है जैसे निचे फोटो में है.

mp ration card stets chek step one

स्टेप 3 अब आप उचित मूल्य दुकान \ नवीन उचित मूल्य दुकान आवंटन पर क्लीक करे.

click on uchit muly dukan for chek mp ration card stets chek

स्टेप 4 अब एक न्यू पेज ओपन होगा आपको नवीन दुकान हेतु के निचे आवेदन की स्थिति ट्रेक करे पर क्लीक करना है.

clik awedan ki isthiti treck kare for chek mp ration card stets chek

स्टेप 5 पुनः एक पेज ओपन होगा आप अपना आवेदन क्रमांक संख्या और पासवर्ड डालकर जानकारी देखे पर क्लिक करे.

write ragistesion number and password for chek mp ration card stets cheak

जैसे ही आप जानकारी देखे पर क्लीक करेगे तो आपका Ration Card Status खुल जाएगाः आप उसमे देख सकते है की आपका राशन कार्ड बना है या नही अगर नही बना है तो क्यु नही बना है

मध्य प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस चेक संबंधित सवाल-जवाब

एमपी राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करते हैं?

आप मध्य प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस चेक मध्य प्रदेश के ऑफिसियल वेबसईट Rationmitra.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है.

एमपी राशन कार्ड स्टेटस चेक करने का ऑफिसियल वेबसईट क्या है?

Ans. एमपी राशन कार्ड स्टेटस चेक करने का ऑफिसियल वेबसई Rationmitra.nic.in या nfsa.samagra.gov.in है.

मध्य प्रदेश में राशन कार्ड कब बनेगा?

अभी चुनाव आने वाला है तो राशन कार्ड बनाने शुरू हो गए है, जल्दी से आप राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कीजिये.

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “MP Ration Card Status Check” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे मध्य प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस चेक करने से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है एमपी राशन कार्ड स्टेट्स चेक कैसे करे? करने से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.

साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.

कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी मध्य प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस चेक करना है,

तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.

अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best

4 thoughts on “MP Ration Card Status Check 2024 मध्य प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?”

  1. Mai Belasiya Bai charmkar gram post thengraha black jaisinghnagar jila shahdol mp.mughe rashan nahi milta 1barsh pahale milta tha mera I’d 29044690 hai.

    Reply
    • Rajkumar je jaisa ki main samajh paa raha hun ki pahle aapko ration milta tha aur abhi aapko nahi mil raha hai. Ho sakta hia ki aapka naam ration card se kat gaya ho. Please aap apna naam MP Ration Card List me chek kijiye aur dekhiye ki aapka naam list me hai ya nahi. OK Thank You.

      Reply
  2. क्या e केवाईसी परिवार के सभी सदस्यों को कराना पड़ेगा।
    जिनका आधार पहले से ही एक्टिव है उनको भी e केवाईसी करना पड़ेगा

    Reply
    • Bhola Lal jee yadi parivar ke ek sadasy ka bhi EKYC ho jaata hai to kaam ban jayega. Aap nischint rahiye aapko ghabrane ki koi jarurat nahi hai.

      Reply

Leave a Comment