मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने हेतु मध्यप्रदेश रोजगार सेतु योजना की शुरुआत है.
इस योजना के अंतर्गत दूसरे राज्यों से अपने राज्य मध्य प्रदेश में वापस लौटे सभी प्रवासी मजदुर भाईओं को राज्य सरकार द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

तो यदि आप भी मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको MP Rojgar Setu Yojana Registration करना होगा.
इसके अलावा यदि आप इस योजना की पूरी जानकारी हिंदी में प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना क्या है?, मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना आवेदन कैसे करें? योजना का लाभ लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा इत्यादि सबकुछ.
Madhya Pradesh Rojgar Setu Yojana
योजना | एमपी रोजगार सेतु योजना |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के निवासी |
लाभ | प्रवासी मजदूरों को रोजगार |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
वेबसाइट | Sambal.mp.gov.in |
हेल्पलाइन | (0755) 2555530 |
मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजान रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Quick Process
- Step 1 एमपी रोजगार सेतु पोर्टल पर जाइए – Click Here
- Step 2 अब पंजीयन करें पर क्लिक कीजिये.
- Step 3 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरिये.
- Step 4 अंत में कैप्चा भरकर Register Details पर क्लिक कीजिये.
रजिस्टर करते ही रोजगार सेतु पोर्टल पर MP Rojgar Setu Yojaan के लिए आपका पंजीकरण हो जायेगा और आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा. इसी User ID & Password के साथ आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे.
यदि ऊपर बताए गए Quick Process को फॉलो करके MP Rojgar Setu Registration करने में आपको परेशानी हो रही है तो नीचे बताए गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिए.
क्या है मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना 2022
आप सभी को ज्ञात होगा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान देश भर में लॉक-डाउन की स्थिति बनी हुई थी, जिसमें दूसरे राज्यों में फंसे हुए श्रमिकों को उनके राज्य में वापस लाने का कार्य किया जा रहा था.
इस स्थिति में मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कुशल प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार प्रदान करने हेतु Rojgar Setu Yojana शुरुआत की गई है.
मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना के अंतर्गत अन्य राज्यों से लौटे सभी प्रवासी श्रमिकों का डाटा तैयार किया जायेगा एवं इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी श्रमिकों को स्वयं इस योजना के तहत पंजीकृत होना होगा.
मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना का उद्देश्य
- प्रवासी श्रमिक एवं मजदूरों को अपने राज्य में रोजगार देना.
- योग्यता के आधार पर उचित रोजगार प्रदान करना.
- मनारेगा के तहत प्रवासी श्रमिको रोजगार दिलाना.
योग्यता : एमपी रोजगार सेतु योजन आवेदन के लिए
- आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी हो.
- आवेदक बेरोजगार श्रमिक या मजदुर हो.
- आवेदक के पास समग्र आईडी उपलब्ध हो.
डाक्यूमेंट : मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजान पंजीकरण के लिए
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- समग्र आईडी कार्ड
- श्रमिक कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
एमपी रोजगार सेतु योजना के तहत इन क्षेत्रों में मिलेगा रोजगार
इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार ने कई क्षेत्रों को शामिल किया है जो निम्नलिखित है.
- भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक
- ईंट भट्ठा एवं खनन क्षेत्र
- फैक्टरीयो मे
- कृषि एवं संबद्ध गतिविधियाँ
- कपड़ा एवं सेक्टर्स अन्य
- Shop
- Theatre or Places of Amusement
- Contractor -Civil , Road works
- Builder – Railway Projects
- Contractor- Electrical Works
- Contractor- Other works
- Builder – Large Scale Housing Building Projects
- Builder – Commercial Building Projects
- Builder – Road Projects
- Agriculture, forestry and fishing
- Apparel/Textile/ Dress Design
- Automobile
- Chemical Manufacturing
- Electrical Manufacturing
- Engineering
- FMCG
- Food processing
- Information and communication
- Leather Manufacturing
- Manufacturing
- Mineral Manufacturing
- Mining and quarrying
- Paper based Manufacturing
- Pharmaceuticals
- Plastic based
- Rubber/plastic Manufacturing
- Wood based Manufacturing
- Commercial Establishment
- Restaurant, Eating House & Residential Hotel
मध्यप्रदेश रोजगार सेतु योजना आवेदन ऑनलाइन कैसे करे? Step by Step
MP Rojgar Setu Yojana के तहत मध्य प्रदेश राज्य के निवासी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन कर सकते है.
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके मध्य प्रदेश रोजगार सेतु पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट http://sambal.mp.gov.in/rojgarsetu पर जाना है.
स्टेप 2 वेबसाइट के होम पेज पर आपको पंजीकरण करे का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 अब आपके सामने Register Employers Details का फॉर्म खुल कर आ जाएगा, आगे आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी बिलकुल सही-सही भरना है और Register Details पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4रजिस्टर करते ही मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजान के लिए आपका पंजीकरण सफलतापुर्वक हो जायेगा और आपके मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा.
आगे आपको रोजगार सेतु पोर्टल पर लॉगिन करके अपना रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन कर लेना है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या आवेदन कर सकते है.
MP Rojgar Setu Yojana Login 2022 | रोजगार सेतु पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे?
एमपी रोजगार सेतु योजना लॉगइन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Step 1 सर्वप्रथम एमपी रोजगार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए.
Step 2 ऊपर दायें तरफ दिए गए Login वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
Step 3 आगे आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर Login बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

मध्य प्रदेश सरकारी योजान संबंधित अन्य आर्टिकल
FAQ : MP Rojagar Setu Yojana संबंधित सवाल-जवाब
Q1 MP Rojgar Setu Portal पोर्टल क्या है?
Ans. सरकार ने यह पोर्टल प्रवासी मजदूरों के कौशल के आधार पर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लांच किया है इसके अलावा रोजगार सेतु पोर्टल पर संस्थान, उद्योगों, कारखानों, नियोजनों आदि के लिए पंजीकरण करने की सुविधा भी उपलब्ध है.
Q2 एमपी रोजगार सेतु योजना की शुरुआत कब हुई?
Ans. इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा 27 मई 2020 को हुई और वर्तमान में भी यह योजान सुचारू रूप से चल रही है.
Q3 मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना में आवेदन कैसे करें?
Ans. मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऊपर आर्टिकल में बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो करते हुए http://sambal.mp.gov.in/RojgarSetu पर जाकर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करना होगा.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे MP Rojgar Setu Registration & Login से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: MP Rojgar Portal Registration, MP Rojgar Setu Panjiya & Login, Madhya Pradesh Rojgar Setu Yojana Helpline Number, मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना पंजीकरण एवं आवेदन कैसे करे? इत्यादि…
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है एमपी रोजगार सेतु योजन आवेदन से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी Madhya Pradesh Rojgar Setu Registration करना है.
तो इस आर्टिकल को उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.