दोस्तों यदि आप भी मध्य प्रदेश विधवा पेंशन लिस्ट निकलना चाहते है तो यह आर्टिकल MP Vidhwa Pension List जरुर पढ़े.

आज इस आर्टिकल में हम जानेगे कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहयता से मध्य प्रदेश विधवा पेंशन सूचि देखे? सकते है.
Vidhwa Pension Yojana List MP
आर्टिकल | मध्य प्रदेश विधवा पेंशन लिस्ट कैसे देखे? |
वेबसाईट | socialsecurity.mp.gov.in |
समय | मात्र 2 मिनट |
हेल्पलाइन | 0755-2556916 |
मध्य प्रदेश विधवा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें?
Step1 सबसे पहले आप मध्य प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाईट socialsecurity.mp.gov.in के पेज Online Service पर जाइए.
Step2 आगे अपना District, Pension Scheme ( Indra Gandhi National Widow Pension ) और Local body चुने. जैसे की निचे फोटो में है.

Step3 अब आगे Captcha भरकर Generate List पर क्लिक करे. जैसे निचे फोटो में है.

Step4 Generate List पर क्लिक करने के बाद अपने सामने मध्य प्रदेश विधवा पेंशन लिस्ट होगा. जैसे की निचे फोटो में है.

इस प्रकार आप 2 से 3 मिनट में MP Vidhwa Pension List Check कर सकते है.
मध्य प्रदेश संबंधित अन्य आर्टिकल
⇛ | MP Vidhwa Pension Payment Status Check |
⇛ | मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना आवेदन कैसे करे? |
⇛ | मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन पैसा चेक कैसे करे? |
⇛ | मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन अप्लाई कैसे करे? |
FAQ : MP Vidhwa Pension List से सबंधित सवाल – जवाब
Q1 विधवा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें MP?
Ans. MP विधवा पेंशन लिस्ट आप मध्य प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाईट socialsecurity.mp.gov.in पर जाकर आसानी से अपना विधवा पेंशन लिस्ट देख सकते है. जिसपर मैंने एक आर्टिकल भी लिखा है, जिसे आप जरुर पढ़े.
Q2 विधवा पेंशन सूची में नाम कैसे देखें? MP
Ans. एमपी विधवा पेंशन के आपना नाम देखने के लिए आप सबसे पहले socialsecurity.mp.gov.in पर जाकर अपना लिस्ट में नाम देख सकते है.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल MP Vidhwa Pension List आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे मध्य प्रदेश विधवा पेंशन सूचि देखे? करने से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: ग्राम पंचायत विधवा पेंशन लिस्ट मध्य प्रदेश, विधवा पेंशन लिस्ट MP, विधवा पेंशन योजना MP Vidhwa Pension list, Vidhwa pension list mp, vidhwa pension yojana mp list, विधवा पेंशन पोर्टल, मध्य प्रदेश विधवा पेंशन लिस्ट में नाम कैसे चेक करें, MP विधवा पेंशन की स्थिति देखें? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है एमपी विधवा पेंशन से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी MP Vidhwa Pension के लिए आवेदन करना है.
तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best