यदि अपने भी मध्य प्रदेश विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया है, और अब आप चाहते है की MP Vidhwa Pension Payment Status Check करना की आपका पैसा आपके अकाउंट में आय है या नही.

तो यह आर्टिकल मध्य प्रदेश विधवा पेंशन पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे? पूरा जरुर पढ़े.
आज इस आर्टिकल हम जानेगे कैसे घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से हम अपना मध्य प्रदेश विधवा पेंशन पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है.
Madhya Pradesh Vidhwa Pension Status Check
आर्टिकल | विधवा पेंशन पेमेंट स्टेटस चेक मध्य प्रदेश |
प्रकिर्या | ऑनलाइन |
पेंशन राशी | 600 रूपये प्रति माह |
ऑफिसियल वेबसईट | Socialsecurity.MP.gov.in |
हेल्प लाइन नंबर | 0755-2556916 |
MP Vidhwa Pension Payment Status Check – Quick Process
- Step1 सबसे पहले Google में सर्च करे MP Pension और पहला साईट पर क्लिक करे.
- Step2 आगे आप पेंशनर की पासबुक देखे पर क्लिक करे.
- Step3 अपना मेम्बर आईडी डालकर वितीय वर्ष सेलेक्ट कीजिये.
- Step4 Captcha भरकर अंत में Show Details पर क्लिक कीजिये.
- Step5 विधवा पेंशन पेमेंट स्टेटस आपके सामने होगा.
इस तरह आप बहुत ही आसानी से मध्य प्रदेश विधवा पेंशन स्टेटस चेक कर सकते है.
यदि आपको ऊपर बताए गए Quick Process के माध्यम से विधवा पेंशन पेमेंट स्टेटस चेक करने में परेशानी हो रही है तो आप निचे बताये गए Step By Step Process फॉलो कीजिये आपका काम हो गाएगा.
मध्य प्रदेश विधवा पेंशन पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे – स्टेप बाई स्टेप जानकारी
Step1 सबसे पहले आप गूगल में सर्च करे, MP Pension और पहला वेबसईट Socialsecurity.MP.gov.in पर क्लिक करे. जैसे की निचे फोटो में क्लिक है.

Step2 आगे आपके सामने एक पेज ओपन होगा आप पेंशनर की पासबुक देखे पर क्लिक करे. जैसे निचे फोटो में दिया गया है.

Step3 आगे फिर से एक न्यू पेज ओपन होगा, उसमे आप अपना मेम्बर आईडी, वितीय वर्ष डाले और Captcha डालकर Show Details पर क्लिक करे.

Step4 Show Details पर क्लीक करने के बाद पेंशनधरी का पूरा Payment History खुलकर आ जाएगा. जिसमे पेंशन धरी का Financial Years, Payment Month, Pension Type, Amount, Account Number, IFSC Code, Status, Response Received Date, Bank Response, UTR Number, Rosson होगा.

इस तरह से आप मध्य प्रदेश पेंशन पासबुक या एमपी विधवा पेंशन पेमेंट स्टेटस देख सकते है.
मध्य प्रदेश संबंधित अन्य आर्टिकल
⇛ | मध्य प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? |
⇛ | मध्य प्रदेश श्रमिक पंजीकरण कैसे करे? |
⇛ | मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे? |
⇛ | मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन अप्लाई कैसे करे? |
F&Q : मध्य प्रदेश विधवा पेंशन पेमेंट स्टेटस चेक से संबंधित सवाल जवाब
Q1 MP पेंशन पासबुक कैसे देखे?
Ans. आप मध्य प्रदेश के ऑफिसियल वेबसईट Socialsecurity.MP.gov.in पर जाकर आसानी से अपनी पेंशन की पास बुक देख सकते है.
Q2 मध्य प्रदेश में विधवा पेंशन कितने रूपये मिलते है?
Ans. मध्य प्रदेश में विधवा पेंशन 600 रूपये प्रति माह मिलते है.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “मध्य प्रदेश विधवा पेंशन पेमेंट स्टेटस चेक ” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे MP Vidhawa Pension Status करने से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: एमपी विधवा पेंशन का पैसा कैसे चेक करे, MP Vidhwa Pension Check, एमपी पेंशन पासबुक कैसे देखे इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है मध्य प्रदेश विधवा पेंशन पेमेंट से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी MP Vidhwa Pension Payment Check करना है.
तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best