मध्य प्रदेश सरकार राज्य के विकलांग एवं दिव्यांक लोगो को MP Viklang Pension Yojana के तहत हर महीने 600 रूपये पेंशन के रूप में देती है.
तो यदि आप भी मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते है और MP विकलांग पेंशन ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से Madhya Pradesh Viklang Pension Yojana Apply कैसे करे?
MP Viklang Pension Yojana Apply
आर्टिकल | एमपी विकलांग पेंशन ऑनलाइन आवेदन |
लाभार्थी | राज्य के विकलांग एवं दिव्यांग |
लाभ | पेंशन 600 रुपया प्रति महिना |
ऑफिसियल वेबसईट | Socialsecurity.mp.gov.in |
हेल्पलाइन | 0755-2556916 |
Documents For MP Viklang Pension Yojana Apply
- Photo (फोटो)
- Aadhar Card (आधार कार्ड)
- Bank Passbook (बैंक का पासबुक)
- Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र)
- Income Certificate (आय प्रमाण पत्र )
- Handicap Certificate (विलांग प्रमाण पत्र)
ऊपर दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना आवेदन करने के लिए जरुरी है.
Madhya Pradesh Viklang Pension Online Apply Kaise Kare? Quick Process
- Step1 सबसे पहले Socialsecurity.mp.gov.in पर जाये – Click Here
- Step2 सेवाए के निचे पेंशन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करे पर क्लिक करे.
- Step3 अपना जिला, स्थानीय निकाय और समग्र आईडी डाले.
- Step4 आगे निचे पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करे बटन पर क्लिक करे.
- Step5 अब अपना पूरा डिटेल और डॉक्यूमेंट अपलोड कर SUBMIT बटन पर क्लिक करे.
- Step6 विकलांग पेंशन के लिए आपका आवेदन हो जाएगा.
इस तरह आप बहुत ही आसानी से एमपी विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
यदि आपको ऊपर बताये गए Quick Process के माध्यम से MP Viklang Pension Online Apply करने में परेशानी हो रही है तो आप निचे बताये हुए Step By Step प्रोसेस पढ़िये आपका काम हो जयेगा.
मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे Step By Step
Step 1 सबसे पहले आप मध्य प्रदेश के ऑफिसियल वेबसईट Socialsecurity.mp.gov.in पर जाइए.
Step 2 आगे आपको पेंसन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना है. जैसे की निचे है.

Step 3 क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे आपको अपना जिला एवं स्थानीय निकाय सेलेक्ट करना है और समग्र आईडी डालकर पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें बटन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.

Step 4 आगे फिर से एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे आप अपना पूरा डिटेल और सभी जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक करे.
सभी फॉर्म अपलोड करने के बाद आपका विकलांग पेंशन के लिए आवेदन हो जायेगा. और आपको Registration Number & Password मिलेगा जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर रख ले.
आवेदन के 2- 3 दिन बाद आप अपने आवेदन का स्थिति ट्रैक कर सकते है की आपका विकलांग पेंशन के लिए आवेदन स्वीकृत किया गया है या नहीं.
मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन आवेदन की स्थिति ट्रैक कैसे करे?
Step 1 Socialsecurity.mp.gov.in पर जाये – Click Here
Step 2 सेवा के निचे आवेदन की स्थिति पर क्लिक करे.
Step 3 अपना Registration Number & Password डाले.
Step 4 अंत में Show Detail पर क्लिक करे.
मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन आवेदन की स्थिति आपके सामने होगी.
FAQ : MP Viklang Pension Yojana संबंधित सवाल-जवाब
Q 1 मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने की वेबसाइट कौन सी है?
Ans. मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने की वेबसाइट Socialsecurity.mp.gov.in है
Q 2 मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन के लिए कौन आवेदन कर सकता है.
Ans. विकलांग पेंशन के लिए केवल विकलांग ही आवेदन कर सकते है जिसके पास अपना विकलांग प्रमाण पत्र है.
मध्य प्रदेश सम्बंधित अन्य योजनाएँ
⇛ | मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन अप्लाई कैसे करे? |
⇛ | मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे? |
⇛ | मध्य प्रदेश वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करें? |
⇛ | मध्य प्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? |
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे MP Viklang Pension Online Apply करने से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: MP Viklang Pension Apply Kaise Kare, Madhya Predesh Gram Panchayat Viklang Pension Apply, ग्राम पंचायत पेंशन अप्लाई MP, विकलांग पेंशन ऑनलाइन मध्य प्रदेश इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन ऑनलाइन करने से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.
कृप्या आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी MP Viklang Pension Scheme Online Apply करना है.
तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best