मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल पर वर्ष 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. ऐसे में यदि आप भी MP Vimarsh Portal Result Check करना चाहते है, तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की विमर्श पोर्टल से एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं एवं 11वीं का रिजल्ट कैसे देखे? साथ-ही-साथ हम यह भी जानेंगे की विमर्श पोर्टल परीक्षा परिणाम डाउनलोड कैसे करे?
MP Vimarsh Portal Class 9th & 11th Result Check Online
आर्टिकल | विमर्श पोर्टल रिजल्ट देखें |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के विद्यार्थी |
रिजल्ट चेकिंग टाइम | 2 मिनट |
वेबसाइट | Vimarsh.mp.gov.in |
रिजल्ट चेक | Link 1 | Link 2 |
एमपी विमर्श पोर्टल पर रिजल्ट कैसे देखें? Quick Process
- विमर्श पोर्टल के वार्षिक परीक्षा परिणाम 2024 वाले पेज पर जाइए.
- अपना जिला और ब्लॉक सेलेक्ट कीजिये.
- पुनः अपने स्कूल का नाम और क्लास 9 या 11 सेलेक्ट कीजिये.
- अंत में कैप्चा भर कर SHOW बटन पर क्लिक कीजिये.
- मध्य प्रदेश क्लास 9th/11th रिजल्ट आपके सामने होगा.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से ऊपर बताये गए 5 स्टेप्स को फॉलो कर मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल पर रिजल्ट देख सकते है.
Also Read: RSK MP Result Check 5th & 8th Class
यदि ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करने में आपको परेशानी हो रही है और आपसे रिजल्ट चेक नहीं हो पा रहा है तो आप निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
MP Vimarsh Portal Result Check 9th & 11th – Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल के वार्षिक परीक्षा परिणाम देखने वाले पेज पर जाना है.
स्टेप 2 ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करते ही लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल, मध्य प्रदेश (वार्षिक परीक्षा परिणाम) का पेज खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको अपना वार्षिक परीक्षा परिणाम देखने के लिए अपना जिला, ब्लॉक, स्कूल और क्लास सेलेक्ट कर कैप्चा भर के SHOW बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 क्लिक करते ही आपके सामने आपके क्षेत्र के उस स्कुल और क्लास के सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट आपके सामने खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.
यह रिजल्ट पीडीऍफ़ फाइल में होगा तो आप इसे डाउनलोड भी कर पाएंगे. एमपी विमर्श पोर्टल रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आपको Download आइकॉन पर क्लिक करना होगा.
इस प्रकार से आप ऊपर बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल से कक्षा 9वीं एवं 11वीं का रिजल्ट देख सकते है और उसे डाउनलोड भी कर सकते है.
Also Read : MP Class 10th Result Check – Link Out Now
मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल पर रोल नंबर से रिजल्ट कैसे देखें ?
ऊपर बताये गए सभी स्टेप को फॉलो करते हुए जब आपके सामने MP Board Result खुल कर आ जायेगा तो रोल नंबर वाले कॉलम में दिए गए रोल नंबर के अनुसार आप एमपी विमर्श पोर्टल पर रोल नंबर से रिजल्ट देख सकते है.
FAQ: Vimarsh Portal MP Result Check सम्बंधित सवाल-जवाब
विमर्श पोर्टल MP रिजल्ट डाउनलोड कैसे करें?
मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल से 9th और 11th कर रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आपको रिजल्ट चेक करके Download आइकॉन पर क्लिक करना होगा.
MP विमर्श पोर्टल में रिजल्ट कैसे देखें?
मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल में रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना जिला, ब्लॉक, स्कूल और क्लास सेलेक्ट कर SHOW बटन पर क्लिक करना होगा.
विमर्श पोर्टल पर चुनी गई शाला का परीक्षा परिणाम अभी अपलोड नहीं हुआ है, क्या करूँ?
यदि अभी तक आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए क्लास का रिजल्ट अपलोड नहीं किया गया है तो आपको कुछ दिन और इंतजार करना होगा.
MP विमर्श पोर्टल रिजल्ट 2023 कब तक आएगा?
मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल पर कक्षा 9वीं एवं 10वीं का रिजल्ट मई महीने के आस-पास आ जायेगा.
अब आपकी बारी, कृपया कमेंट एवं शेयर कीजिये.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “MP Vimarsh Portal Result Check Online” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे विमर्श पोर्टल परीक्षा परिणाम देखने से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है एमपी बोर्ड विमर्श पोर्टल रिजल्ट चेक करने से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख हमें जरुर बताइए.
हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करेंगे. और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल अपडेट करेंगे और नए आर्टिकल लिखेंगे.
हमारी वेबसाइट MPYojana.com के बारे में जानने के लिए हमारे About US पेज पर विजिट करें एवं हमसे संपर्क करने के लिए हमरे Contact US पेज पर विजिट करे.
✋✋✋शेयर करना न भूले 🙏🙏🙏
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उन्हें भी MP विमर्श पोर्टल पर रिजल्ट चेक करना है.
तो इस आर्टिकल को उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best
Mera sab sabject ke nambar dekhna hai
Jee Abhishek jee aap apne sabhi subject ka number dekh sakte hai. upar article me bataye gaye step by step process ko follow karke.