यदि अपने भी मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन किया है अब आप MP Vridha Pension List देखना चाहते है.

तो यह आर्टिकल मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखें? पूरा जरुर पढ़े.
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट आप मध्य प्रदेश के ऑफिसियल वेबसईट Socialsecurity.mp.gov.in पर ही देख सकते है. वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट चेक कैसे करे? MP की पूरी प्रकिर्या इस आर्टिकल में जानेगे.
New MP Vridha Pension List 2021
आर्टिकल | एमपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट चेक |
प्रकिर्या | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसईट | Socialsecurity.mp.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 0755-2556916 |
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2021 Quick Process
Step1 पेंशन हेतु ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की सूची वाले पेज पर जाइए – Click
Step2 अपना District और Pension Scheme चुने.
Step3 फिर Local Body चुने और Captcha भरे.
Step4 अंत में आप Generate List पर क्लिक करे.
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट आपके सामने होगा.
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से एमपी वृद्धा पेंशन लिस्ट निकाल सकते है.
यदि आपको ऊपर बताये गए Quick Process के माध्यम से वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट मध्य प्रदेश चेक करने में परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये आपका काम हो जाएगा.
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट चेक कैसे करे? Step by Step
Step1 सबसे पहले आप निचे दिए लिंक पर क्लिक कर मध्य प्रदेश के ऑफिसियल वेबसईट सामाजिक सुरक्षा पोर्टल के पेज पेंशन हेतु ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की सूची पर जाए.
Step2 आगे अपना Districts और Pension Scheme Selected कीजिये.
Step3 अब Local Body सेलेक्ट कीजिये और कैप्चा भरकर Generate List पर क्लिक कीजिये. जैसे निचे फोटो में है.

Step4 Generate List पर क्लिक करने के बाद आपके जिला के सभी पेंशनधरी का लिस्ट आ गाएगा जिसका पेंशन Approve हो गया है या जिसका पैसा आता है. जैसे की आप निचे फोटो में देख सकते है.

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट चेक कर सकते है.
एमपी वृद्धा पेंशन चेक करने पर जानकरी
- जिला का नाम
- स्थानीय निकाय
- ग्राम वार्ड
- समग्र आईडी
- पिता या पति का नाम
- लिंग
- आयु
- वैवाहिक स्थिति
- क्या बिपिएल है
- क्या बिक्लांग है
- पेंशन की योजना
- आवेदन की दिनाक
- स्वीकृत दिनाक रिमार्क
यह सब जानकरी आपको मध्य प्रदेश पेंशन लिस्ट चेक करने पर मिलेगी.
मध्य प्रदेश संबंधित अन्य आर्टिकल
⇛ | मध्य प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? |
⇛ | मध्य प्रदेश श्रमिक पंजीकरण कैसे करे? |
⇛ | मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे? |
⇛ | मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन अप्लाई कैसे करे? |
Madhya Pradesh Vridha Pension List से संबंधित सवाल जवाब
Q1 मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करने में जरुरी डॉक्यूमेंट क्या है?
Ans. मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए कोई डॉक्यूमेंट का जरुरत नही है. आप अपने जिले के अनुसार लिस्ट चेक कर सकते है. जिसपर मैंने एक आर्टिकल भी लिखा है की आप मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन चेक कैसे करे सकते है, वह आप जरुर पढ़े.
Q2 मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे देखते है?
Ans. मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक या देकने के लिए आप socialsecurity.mp.gov.in पर जाकर आसानी से चेक कर सकते है. ऊपर दिए गए आर्टिकल पढ़कर आप आसानी से मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट देख या चेक कर सकते है.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखें??” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे MP Vridha Pension List करने से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: MP Vridha Pension List Check Online, Madhya Pradesh Vridha Pension List, एमपी वृद्धा पेंशन लिस्ट देखे, ऑनलाइन मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक… इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन करने से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी MP Vridha Pension List Check करना है.
तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best