क्या अपने भी मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है और अब आप मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है,
तो इसके लिए MP Vridha Pension List Check करना होगा? इसीलिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन की ऑफिसियल वेबसईट Socialsecurity.mp.gov.in से एमपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट डाउनलोड कैसे करे? और इस लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?
Madhya Pradesh Vridha Pension List 2023
आर्टिकल | एमपी वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक |
चेकिंग टाइम | मात्र 2 मिनट |
वेबसईट | SocialSecurity.mp.gov.in |
डायरेक्ट लिंक | Check Now |
हेल्पलाइन | 07552556916 |
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट चेक कैसे करे? Quick Process
- एमपी सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल पर जाइए – Click Here
- पेंशन हितग्राहियों की संख्या व सूची पर क्लिक कीजिये.
- अपना जिला, निकाय, ग्राम पंचायत और वार्ड सेलेक्ट कीजिये.
- अंत में पेंशन का प्रकार वृद्धा पेंशन सेलेक्ट कर सूचि देखे पर क्लिक कीजिये.
- मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट आपके सामने होगी.
आपको इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर लेना है यदि MP Vridha Pension List में आपका नाम है तो आपको इस योजना का लाभ जरुर मिलेगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर एमपी वृद्धा सूचि में अपना नाम चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट चेक कैसे देखे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए लिंक पर क्लिक कर मध्य प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://socialsecurity.mp.gov.in/Home.aspx पर जाइए.
स्टेप 2 आगे आपको अपना जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत और वार्ड सेलेक्ट करना है. उसके बाद आपको पेंशन का प्रकार वाले ऑप्शन में Old Age Pension Scheme सेलेक्ट कर सूचि देखे पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 क्लिक करते ही आपके सामने आपके गाँव क्षेत्र के सभी लोगो के नाम की लिस्ट खुल कर आ जाएगी,
जिनका नाम मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट में और जिन्हें इस योजना का लाभ मिलता है. जैसा निचे फोटो में है.

इस लिस्ट का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में CTRL+P बटन दबाना है और Save as PDF वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर डाउनलोड कर लेना है.
और यदि आप अपने मोबाइल से एमपी वृद्धा पेंशन लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप स्क्रीनशॉट ले लीये और उसे JPG या PNG से PDF में कनवर्ट कर लीजिये.
इस पारकर से आप बहुत ही आसानी से मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट चेक कर सकते है.
एमपी वृद्धा पेंशन चेक करने पर जानकरी
- जिला का नाम
- स्थानीय निकाय
- ग्राम वार्ड
- समग्र आईडी
- पिता या पति का नाम
- लिंग
- आयु
- वैवाहिक स्थिति
- क्या बिपिएल है
- क्या बिक्लांग है
- पेंशन की योजना
- आवेदन की दिनाक
- स्वीकृत दिनाक रिमार्क
यह सब जानकरी आपको मध्य प्रदेश पेंशन लिस्ट चेक करने पर मिलेगी.
मध्य प्रदेश संबंधित अन्य आर्टिकल
Madhya Pradesh Vridha Pension List से संबंधित सवाल जवाब
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करने में जरुरी डॉक्यूमेंट क्या है?
Ans. मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए कोई डॉक्यूमेंट का जरुरत नही है. आप अपने जिले के अनुसार लिस्ट चेक कर सकते है.
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे देखते है?
Ans. मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक या देकने के लिए आप socialsecurity.mp.gov.in पर जाकर आसानी से चेक कर सकते है. ऊपर दिए गए आर्टिकल पढ़कर आप आसानी से मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट देख या चेक कर सकते है.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे देखें??” आपको पसंद आया होगा यदि पसंद आया तो अपने दोव्तो के साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर कीजिये.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये. मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही दूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best
इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया.
- MP Vridha Pension List Check Online
- Madhya Pradesh Vridha Pension List
- एमपी वृद्धा पेंशन लिस्ट देखे
- ऑनलाइन मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक