क्या आपने भी मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन किया है और अब आप MP Vridha Pension Payment Status Check करना चाहते है,
और जानना चाहते है की वृद्धा पेंशन योजना का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आया है या नही? तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में हम जानेगे मोबाइल से एमपी वृद्धा पेंशन पेमेंट चेक कैसे करे? और जानकारी ले की इस महीने का पैसा मिला या नहीं?
MP Old Age Pension Status Check Online
आर्टिकल | वृद्धा पेंशन पेमेंट स्टेटस चेक |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश निवासी |
पेंशन राशी | 600-800 रुपये |
चेकिंग टाइम | मात्र 2 मिनट |
वेबसाइट | SocialSecurity.MP.gov.in |
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक कैसे करे? Quick Process
- SocialSecurity.MP.Gov.in की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- मेंबर आईडी अथवा अकाउंट नंबर डालकर वितीय वर्ष सेलेक्ट कीजिये.
- कैप्चा डालकर Show Details पर क्लिक करे.
- मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन स्टेटस आपके सामने होगा.
यदि आपको ऊपर बताये गए Quick Process के माध्यम से एमपी वृद्धा पेंशन पेमेंट स्टेटस चेक करने में दिकत हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस फॉलो कीजिये आपका काम हो गाएगा.
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन का पैसा चेक करे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर मध्य प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट के पेंशन पासबुक देखने वाले पेज पर जाइए.
स्टेप 2 अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जैसे निचे फोटो में है. यहाँ पर आपको अपनी मेंबर आइडी या अकाउंट नंबर डालकर वितीय वर्ष सेलेक्ट करना है और कैप्चा भर कर Show Detail पर करना है.

स्टेप 3 शो करते ही आपके सामने आपका Pensioner Details और Pension History आ जायेगा. जैसे निचे फोटो में है.
Pensioner Details में आपको आपका जिला, जनपद, पंचायत, मेंबर आईडी, नाम, उम्र और एड्रेस इत्यादि देखने को मिल जायगा.

स्टेप 4 निचे स्क्रॉल करने पर आपको Pension History भी देखने को मिल जायेगा. यही पर आपको पता चलेगा की आपके खाते में मध्य प्रदेश पेंशन योजना की कितनी राशी आई है और कब-कब आई है.
जैसे निचे फोटो में आप देख रहे है की सुगरबाई प्रजापति का अगस्त महिना का पैसा आ गया है लेकिन सितम्बर महिना का पैसा Wait दिखा रह है.

आपको कुछ नहीं करना है आपको बस इंतजार करना है कुछ ही दिन बाद आपका पेंशन का पैसा आपके अकाउंट में आ जायेगा.
इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपना या अपने परिवार के किसी भी व्यकित का वृद्धा पेंशन पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है.
FAQ: MP Old Age Pension Payment Status Check संबंधित सवाल-जवाब
वृद्धा पेंशन कैसे चेक करें MP?
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन चेक करने के लिए आपको Socialsecurity.MP.gov.in की वेबसाइट पर जा कर मेंबर आईडी डालकर सर्च करना होगा.
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना की अगली क़िस्त कब आएगी?
वैसे तो नॉर्मली हर महीने वृद्धा पेंशन योजना की क़िस्त 10 तारीख तक अकाउंट में आ जाती है लेकिन कभी-कभी 5-7 दिन ज्यादा समय लग जाता है.
मध्य प्रदेश संबंधित अन्य आर्टिकल
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “MP Vridha Pension Payment Status Check” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन पैसा चेक कैसे करे करने से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है एमपी वृद्धा पेंशन पेमेंट स्टेटस देखने से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी MP Vridha Pension Payment Status Check करना चाहते है.
तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best
sir hame member id kaise milega hamare pass member id nhi hai
anu kumari apka member id gram panchayt ya block me jakar pati kijiye waha se hi milega
SIR , MERE PAPA & MUMMY KE PENSION PREVIOUS 02 MONTH SE NAHI AAYI HAI ID NO. 131002703 & 131029301
Hello maine apki mummy aur papa ka Payment Status dekha, sirf September month tak ka paisa aaya huaa hai. ho sakta hai fir pasia december month me mile. aap wait kijye.