Mukhyamantri Swarojgar Yojana MP :- मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य में बेरोजगारी की दर कम करने के लिए दिन प्रति-दिन कई योजना का लाभ अपने राज्य के नागरिक हो दे रही है.

ऐसे में यदि आप भी मध्य प्रदेश स्वरोजगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
इस आर्टिकल में हम Step By Step पूरा प्रकिर्या जानेगे की कैसे हम घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से Mukhya Mantri Swa-Rojgar Yojana Online Registration MP कर सकते है.
Swarojgar Yojana MP Online
आर्टिकल | एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना रजिस्ट्रेशन |
आवेदन प्रकिर्या | ऑनलाइन |
वेबसाईट | mponline.gov.in |
परियोजना लागत | 50 हजार – 10 लाख तक |
Customer Care No | 0755-6720200 / 0755-6720203 |
स्वरोजगार योजना अप्लाई मध्य प्रदेश – Quick Process
- Step1 सबसे पहले आप Mp-online Limited के वेबसाईट पर जाइए.
- Step2 आगे आप मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के निचे दिए गये आवेदन करे पर क्लिक करे.
- Step3 अब आपके सामने मध्य प्रदेश शासन की अनेक रोजगार सेवाए निचे देखने को मिलेगे.
- Step4 आपको जिस भी रोजगार के लिए आवेदन करना है उसपर क्लीक करे.
- Step5 एक नया पेज ओपन होगा, आप पहले Signup करे.
- Step6 आगे एक फ्रॉम ओपन होगा, फ्रॉम अच्छी तरह भरकर जरुर्री डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये.
- Step7 आगे Submit पर क्लिक करे.
इस तरह आप स्वरोजगार योजना MP के लिए सफलता पूर्व आवेदन कर पाएगे.
मध्य प्रदेश स्वरोजगार योजना जरुरी डॉक्यूमेंट
- आवेदक का फोटो
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवाश प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- पाचवी या दसवी का मार्कशीट
[ पात्रता ] MP मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
- आवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
- कम से कम पाचवी पास होना चहिये
- आवेदक का आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच में होना चाहिए
- आवेदक income टैक्स नही नही देता हो.
- कोई सरकारी नोकरी नही हो.
- वार्षिक इनकम 3 लाख से कम हो.
मध्य प्रदेश स्वरोजगार योजना आवेदन कैसे करे?
Step1 सबसे पहले आप वेबसाईट MP Online Limited की पेज मध्य प्रदेश शासन की रोजगार सेवाए पर जाइए.
Step2 अब आप मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के निचे आवेदन करे पर क्लीक कीजिये. जैसे निचे फोटो में है.

Step3 आगे एक पेज ओपने होगा जिस पेज पर अनेक रोजगार होगे, आपको जिस रोजगार के लिए आवेदन करना है उसपर क्लीक करे. जैसे की निचे फोटो में है.

Step4 फिर एक पेज ओपने होगा, आप सबसे पहले Signup करे. उसके लिए आप अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और एक पासवर्ड डालकर Sign UP Now पर क्लीक करे.
Step5 आगे एक पेज ओपन होगा जसमे अपना पूरा जानकारी भरे और जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर Submit बटन पर क्लिक करे.
सबमिट करने के बाद आपको एक Application Number मिलेगा, जिसे आप अपने पास सेव कर रख ले. इसी नंबर के मदद से आप अपने आवेदन कर स्थिति जाच कर सकते है.
इस तरह आप 4 से 5 मिनट में स्वरोजगार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएगे.
Swarojgar Yojana Application Track कैसे करे?
- Step1 सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक पर क्लीक कीजिये. और MP Online Limited के वेबसाईट पर जाइए.
- Step2 Track Application के निचे अपना Application Number डालकर GO पर क्लीक करे.
- Step3 स्वरोजगार मध्य प्रदेश आवेदन की जानकरी आपके सामने होगी.
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना फॉर्म pDF

मध्य प्रदेश सरकार की अन्य योजना
MP Vidhwa Pension List | |
Jati Praman Patra Apply MP | |
[Apply] CM Awasiya Bhu-Adhikar Yojana | |
CM Kisan Kalyan Yojana Registration |
FAQ :- Mukhyamantri Swarojgar Yojana MP से सबंधित सवाल-जवाब
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में आवेदन कैसे करें?
Ans. मुख्यमंत्री स्वरोगर योजन का आवेदन आप MP Online Limited के वेबसाईट पर जाकर आसानी से कर सकते है. जिसपर मैंने एक आर्टिकल लिख रखा है आप उसे जरुर पढ़े.
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में कितना लोन मिलता है?
Ans. मध्य प्रदेश मुख्य मंत्री स्वरोजगार के तहत 50 हजार से 10 लाख तक का लोन मिलता है.
Mukhyamantri Swarojgar Yojana Helpline Number क्या है?
Ans. Mukhyamantri Swarojgar Yojana Helpline Number 0755-6720200 / 0755-6720203 है.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Mukhyamantri Swarojgar Yojana MP” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे मध्य प्रदेश स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? करने से संबंधित वह क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: Mukhyamantri swarojgar yojana MP, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मध्य प्रदेश, स्वरोजगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन MP, मुख्यमंत्री लोन योजना मध्य प्रदेश, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सब्सिडी, स्वरोजगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन MP इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है मध्य प्रदेश स्वरोजगार योजन आवेदन कैसे करे? करने से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी Madhya Pradesh Mukhyamantri Swarojgar Yojana Online Apply करना है.
तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best