[PDF] मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे? | aadhar card download from online

दोस्तों यदि आप मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो यदि आर्टिकल Aadhar Card Download From Online पूरा जरुर पढ़े.

Mobile Se Aadhar Card Download kaise kare

इस आर्टिकल में मैने पूरी जानकारी Step By Step दिया है की आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से मात्र 2 मिनट में अपना आधार कार्ड डाउनलोड कैसे कर सकते है.

Download Aadhar Card PDF

आर्टिकल आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
प्रकिर्या ऑनलाइन
वेबसाइटmyaadhaar.uidai.gov.in
हेल्पलाइन नंबर1947
समयमात्र 2 मिनट

Aadhar Card Download Kaise Kare – Step By Step Process

Step1 सबसे पहले आप निचे दिए गए बटन पर क्लीक करे और myaadhaar.uidai.gov.in के Aadhar Download पेज पर जाइये.

Step2 अब आप अपना Aadhaar Number / Enrollment ID / Virtual ID में से कोई एक डालिए और Send OTP पर क्लिक कीजिये. जैसे की आप निचे देख सकते है मैने अपना आधार नंबर डाला है.

Download Addhar Card

Step3 आगे आपके मोबाइल फ़ोन पर एक OTP आएगा जिसे डालकर Verify OTP पर क्लीक कीजिये.

Step4 OTP Verify होने के बाद आपका आधार कार्ड PDF के रूप से डाउनलोड हो जाएगा.

Step5 आगे आपको PDF Aadhar Card ओपन करने के लिए पासवर्ड की जरुरत पडेगी.

पासवर्ड में आप अपने नाम का पहले का 4 अछर बढ़ा अछर में और अपना जन्म वर्ष डाले.

EX- ABCD2002

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करे सकते है.

Aadhar Card Download by Name and Date of Birth – नाम और बर्थडे से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

  • सबसे पहले गूगल में सर्च करे- UIDAI और पहला वेबसाइ UIDAI.Gov.in पर जाइए.
  • आगे आप Get Aadhaar पर क्लीक कीजिये.
  • पुनः निचे आप Download Aadhar पर क्लीक कर OK पर क्लीक कीजिये.
  • आपके सामने अनेक आप्शन आ जायेगे, आप फिर से Download Aadhar पर क्लीक करे.
  • अब अपना नाम या आधार नंबर या विर्चुल आईडी डालकर Send OTP पर क्लिक करे.
  • OTP डालकर Submit कीजिये, आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद उसे ओपन करे, ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड चाहिए.

Password : अपने नाम का पहला 4 अंक और अपने बर्थडे का Years

जैसे:- ABCD2002

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल Aadhar Card Download From Online आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे? करने से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: Aadhar Card Download Kaise Kare, Download Aadhar Card On Mobile Phone, How To Download Aadhar Card, आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है आधार कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.

साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.

कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी आधार कार्ड डाउनलोड करना है.

तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.

अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best

Leave a Comment