यदि आप भी PM Kisan 10th Installment Date का इंतजार कर रहे है तो यह आर्टिकल पीएम किसान 10वी क़िस्त कब तक आएगी? पूरा जरुर पढ़े.

आज इस आर्टिकल में हम जानेगे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) 10वी किस्त का पैसा कब आएगा.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10 Kist
आर्टिकल | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 10वी किस्त |
लाभार्थी | किसान भाई |
राशी | 2 हजार रूपये |
ऑफिसियल वेबसाईट | PMkisan.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 155261 |
PM Kisan 10वी क़िस्त कब तक आएगी? New Date
पिछली बार PM किसान योजना की 9वी किस्त 9th August 2021 दोपहर 12:30 PM में सभी किसान भाई के खाते में 2 हजार रूपये के रूप में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भेजी गई थी.
इस बार की 10वीं क़िस्त कब आएगी इसके बारे में सरकार ने एक अधिसूचना जरी किया है जो निम्नलिखित है.
भारत सरकार की एक आधिकारिक वेबसाइट https://pmevents.ncog.gov.in पर यह सुचना जारी की गई है.
जिसमे लिखा है :-
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 करोड़ PM-KISAN लाभार्थियों को 10वीं क़िस्त का हस्तानांतरण 01 जनवरी 2022 को दिन में 12 बजे किया जायेगा.

अब तक यह अनुमान लगाया जा रहा था.
- अब अनुमान यह लगाया जा रहा था की PM किसान की 10 वी क़िस्त 15 दिसंबर के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी किसान सम्मान निधि योजना के रूप में किसान भाइयों के खाते में भेजने वाले है.
- हलाकि यह सिर्फ अनुमान ही था. पिछले साल की 7 वी क़िस्त 25 दिसम्बर 2020 को आई थी. हो सकता है की 10वी किस्त भी 25/12/2021 को ही आये.
- या फिर 15/12/2021 से 25/12/2021 की बिच में आये. यह तो यह तो सिर्फ अनुमान था की PM Kisan Yojana की 10वी किस्त 15 से 25 दिसम्बर के बिच आएगी.
चलिए अब जानते है की PM किसान 10वी किस्त पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे?
PM Kisan Payment Status Check – पीएम किसान 10वी क़िस्त पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे?
Step1 सबसे पहले PM-Kisan Samman Nidhi की वेबसाईट pmkisan.gov.in पर जाइए.
Step2 आगे आप Farmers Corner के निचे Beneficiary Status पर क्लिक कीजिये. जैसे की निचे फोटो में है.

Step3 आगे एक न्यू पेज ओपन होगा, जिसमे आप Aadhar Number, Account Number, Mobile Number में से किसी एक ऑप्शन पर क्लीक करे और BOX में नंबर डालकर Get Data पर क्लिक करे.

Step4 PM Kisan Payment Status आपके सामने होगा. जैसे की निचे फोटो में आप देख सकते है.

इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के सहयता से पीएम किसान पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है.
Also Read : CM Kisan Kalyan Yojana Registration
FAQ : PM Kisan 10th Installment Date से सबंधित सवाल जवाब
Q1 पीएम किसान योजना में 10वीं किस्त का पैसा कब तक आएगा?
Ans. PM KISAN योजान का पैसा 10वीं क़िस्त के रूप में 01 जनवरी 2022 को सभी किसान भाइयों के खाते में 2 हजार या 4 हजार रुपये के रूप में आएगा.
Q2 PM Kisan Helpline Number क्या है?
Ans. PM Kisan का हेल्प लाइन नंबर 155261 है जिसे आप बात कर सकते है और अपनी समस्या बता सकते है.
Q3 PM Kisan Yojana के तहत कितना रूपया मिलेगा २ हजार या 4 हजार?
Ans: वैसे तो सरकार नॉर्मली 2 हजर रुपये ही प्रत्येक किश्त में देती है. लेकिन कुछ किसान भाइयों ने अपना पंजीकरण बीते पिछले कुछ दिनों में करवाया है. जिन्हें इस योजना की दो किश्ते एक साथ मिलेगी.
उनको 4 हजार रुपयें मिलेंगे और बाकी किसान भाइयों को 2 हजार रुपयें ही मिलेंगे.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “PM Kisan 10th Installment Date” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे पीएम किसान 10वी क़िस्त कब तक आएगी? से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: PM Kisan का पैसा कब तक आएगा, PM किसान का अगला पैसा कब तक आयेगा, PM किसान का पैसा कब तक हमारे बैंक में आयेगा इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है PM Kisan Payment से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी पीएम किसान 10वी क़िस्त चेक करना है.
तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best