यदि आप भी MP Post Matric Scholarship Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप यह आर्टिकल मध्य प्रदेश मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना आवेदन कैसे करे? पूरा जरुर पढ़े.

इस आर्टिकल में मैने बताय है की आप Madhya Pradesh Scholarship Registration & Apply कैसे कर सकते है.
MP Scholarship 2023
आर्टिकल | मध्य प्रदेश स्कालरशिप आवेदन कैसे करे? |
लाबर्थी | 10th पास विद्यार्थी |
आवेदन प्रकिर्या | ऑनलाइन |
पोर्टल | Scholarshipportal.mp.nic.in |
MP Scholarship Apply – Quick Process
Step 1. सबसे पहले आप मध्य प्रदेश की Scholarship वेबसाइट पर जाइये. – Click
Step 2. अब निचे स्क्रोल कर Schemes Of Higher Education Dept पर जाइये.
Step 3. आगे New Registration for Gaon Ki Beti & Pratibha Kiran Yojana पर क्लीक कीजिये.
Step 4. क्लिक करने के बाद Register for Post Matrix Scholarship के नाम से नया फ्रॉम खुलेगा.
Step 5. फॉर्म को अच्छी तरह भरकर Check From Validation पर क्लीक कीजिये.
Step 6. कुछ सेकंड Check होगी और फिर Post Matrix Scholarship के लिए Register हो जायेगा.
इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से मध्य प्रदेश मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
यदि ऊपर बताये Quick Process के माध्यम से MP Scholarship Apply करने में परेशानी हो रही है तो आप निचे बताये Step By Step Process फॉलो कीजिये. आपका काम हो जायेगा.
MP Scholarship Apply जरुरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- समग्र आईडी
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- जन्म प्रमाण पत्र
Madhya Pradesh Post Matric Scholarship Registration & Apply
Step 1. सबसे पहले आप निचे दिय बटन पर क्लिक करिए और मध्य प्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट Scholarshipportal.mp.nic.in पर जाइये.
Step 2. अब आप Schemes Of Higher Education DEpt. के निचे New Registration For Gaon Ki Beti & Pratibha Kiran Yojana पर क्लिक कीजिये.

Step 3. आगे MP Scholarship Registration का न्यू पेज ओपेन होगा, आप फॉर्म अच्छी तरह भरकर Check For Validation पर क्लीक कीजिये.
Step 4. Check For Validation पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो गाएगा.
Step 5. और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर भी मिल जायेगा, जिसे सेव कर रख लीजिये.
MP Post Matric Scholarship Yojana सम्बंधित सवाल आपके जवाब हमारे
Q1. मध्य प्रदेश 10 वी का छात्रवृति कितने रूपये मिलेगी?
Ans: मध्य प्रदेश में 10 वी का छात्रवृति का पैसा नंबर के अनुसार मिलेगा, यदि आपके नंबर 50 से 60% के बिच में आया है तो आपको 5 हजार रुपए मिलेगे. यदि आपके नंबर 60 से 80% के बिच में आये है तो आपको 10 हजार रुपए मिलेगे. और यदि आपके नंबर 80% से ज्यादा आये है तो आपको 25 हजार रूपये मिलेगे.
Q2. MP scholarship portal का वेबसाइट कौन है?
Ans: मध्य प्रदेश स्कालरशिप पोर्टल का अधिकारिक वेबसाइट Scholarshipportal.mp.nic.in है.
Q3. मध्य प्रदेश स्कालरशिप आवेदन कब से होगी?
Ans: मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप आवेदन की प्रकिर्या 3 जनवरी से शुरू हो गई है.
मध्य प्रदेश लेबर कार्ड सम्बंधित अन्य आर्टिकल
⇛ | MP Labour Card Registration कैसे करे? |
⇛ | MP Labour Card Download कैसे करे? |
⇛ | MP Rojgar Portal Registration कैसे करे? |
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “MP Post Matric Scholarship Yojana” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे मध्य प्रदेश स्कालरशिप आवेदन कैसे करे? से संबंधित वह क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: MP Scholarship Registration, Madhya Pradesh Scholarship Apply OBC, MP Scholarship Apply St इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है MP Scholarship Apply से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best