Samagr e KYC Status Check 2023 | मध्य परदेश समग्र आईडी केवाईसी कैसे चेक करें?

क्या आपने भी कुछ दिन पहले समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी किया है और अब Samagr e KYC Status Check करना चाहते है, तो यह आर्टिकल पूरा पढ़िए.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की मध्य प्रदेश समग्र ई-केवायसी की स्थिति कैसे जानें? और कैसे देखे की आपके समग्र आईडी में eKYC हुआ है या नहीं.

Samagr ID e-KYC Status Check Online

आर्टिकलसमग्र ई-केवाईसी स्टेटस देखे
लाभार्थीमध्य प्रदेश के निवासी
डायरेक्ट लिंकCheck Here
वेबसाइटSamagra.gov.in
हेल्पलाइन07552700800

समग्र आईडी e-KYC स्टेटस कैसे देखे? Quick Process

स्टेप 1 समग्र पोर्टल की वेबसाइट पर जाइए – Click Here

स्टेप 2 Update Samagra Profile वाले सेक्शन के जाइए.

स्टेप 3 पुनः Know your e-Kyc Status पर क्लिक कीजि

स्टेप 4 समग्र आई.डी डालकर केप्चा दर्ज कीजिये.

स्टेप 5 अंत में खोजें बटन पर क्लिक कीजिये.

मध्य प्रदेश समग्र ई-केवायसी स्टेटस आपके सामने होगा और आपको निम्नलिखित बाते पता चल जाएँगी.

  • समग्र में आधार जुड़ा है या नहीं?
  • समग्र में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं?
  • बैंक खाते में आधार लिंक है या नहीं?
  • डी.बी.टी. (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर) सक्रिय है या नहीं?
  • समग्र आईडी में फोटो अपडेट है या नहीं?

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से जान सकते है की आपके समग्र आईडी में ई-केवाईसी हुआ है नहीं?

MP Samagra Portal Aadhar e-KYC Status Check Online

Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन/लिंक पर क्लिक करके मध्य प्रदेश सरकार के समग्र पोर्टल की वेबसाइट पर जाना है

Step 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और अपडेट समग्र प्रोफाइल वाले टैब के निचे दिए गए ऑप्शन Know your e-Kyc Status पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

Know your e-Kyc Status on Samagra Portal MP

Step 3 आगे आपके सामने समग्र ई-केवायसी की स्थिति जानें का एक पेज खुल कर आ जायेगा, यहाँ पर आपको अपना समग्र आईडी डालकर कैप्चा भरना है और खोजें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

MP Samagr eKYC Status Check by Samgar ID

Step 4 क्लिक करते ही आपके सामने Samagr Aadhar e-KYC Status खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

Samagr ID eKYC Status Check by MPYojana[dot]com

यहाँ पर आपको Samagra ID से सम्बंधित सभी स्टेटस देखने को मिल जायेगा, जैसे

  • Samagr Aadhar e-KYC Status
  • Samagr Mobile Linking Status
  • Bank Account & Aadhar Linking Status
  • DBT Enable Status
  • Samagr ID Photo Update Status

यदि आर्टिकल बढ़िया लगा तो इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे,

कोई भी सवाल या सुझाव है समग्र ईकेवाईसी से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये, हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे.

Leave a Comment