दोस्तों यदि आप अभी अपने नाम से समग्र आईडी निकालना चाहते है तो यह आर्टिकल Samagra ID By Name पूरा जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में मैंने किसी भी व्यक्ति के नाम से उसका समग्र आईडी कैसे निकाला जाता है उनके बारे में बताया है.
Samagra ID Portal MP Online
आर्टिकल | नाम से समग्र आईडी कैसे निकालें? |
लाभार्थी | राज्य की निवासी |
प्रकिर्या | ऑनलाइन |
वेबसाइट | Samagra.gov.in |
Helpline | 0755- 2558391 |
Samagra ID By Name – Quick Process
Step 1. मध्य प्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट Samagra.gov.in पर जाइए.
Step 2. समग्र आईडी जाने के निचे समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें पर क्लिक कीजिये.
Step 3. आगे परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करे पर क्लीक कीजिये.
Step 4. समग्र आई डी खोजे का फ्रॉम सही – सही भरिये.
Step 5. अंत में खोजे पर क्लिक कीजिये.
समग्र आईडी नंबर आपके सामने होगा. जिसे आप डाउनलोड या कॉपी कर रख ले.
यदि आपको ऊपर बताये Quick Process के माध्यम से नाम द्वरा समग्र आईडी निकालने में परेशनी हो रही है तो आप निचे बताये Step By Step Process पढ़िए.
Samagra ID By Name – नाम से समग्र आईडी कैसे निकाले?
Step 1. सबसे पहले आप निचे दिए बटन पर क्लिक कीजिये, और मध्य प्रदेश शासन की अधिकारिक वेबसाइट समग्र पोर्टल पर जाइये.
Step 2. आगे आप समग्र आईडी जाने के निचे दिए विकल्प समग्र परिवार एव सदस्य आईडी जाने पर क्लिक कीजिये. जैसे निचे फोटो में है.

Step 3. फिर एक न्यू ओपेन होगा, आप नंबर 3 में दिए विकल्प परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करे पर क्लिक कीजिये.

Step 4. अब आपके सामने समग्र आईडी खोजे का एक फ्रॉम खेलेगा. आप उसे सही – सही भरिए. और अंत में खोजे पर क्लिक कीजिये.

Step 5. आपके 9 अंक का समग्र आईडी आ जायेगा, जिसे आप चाहे तो डाउनलोड या कॉपी कर रख सकते है.
इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से आप अपना समग्र आईडी नाम द्वरा निकाल सकते है.