क्या आप भी लाडली बहना योजना भुगतान की स्थिति चेक करना चाहती है और जानना चाहती है की पिछली किस्त आपको मिली है की नहीं और अगली किश्त कब तक आपके बैंक अकाउंट में आएगी?
तो इसके लिए आपको Ladli Behna Yojana DBT Payment Status Check करना होगा.

CM Ladli Behna Yojana की वेबसाइट से मात्र 2 मिनट में ही आप लाड़ली बहना योजना डीबीटी से भुगतान की स्थिति चेक कर सकते है.
CM Ladli Behna Yojana Bhugtan Ki Sthiti 2023
आर्टिकल | LBY योजना भुगतान की स्थिति |
लाभार्थी | सभी लाड़ली बहने |
लाभ | 1000 रुपये की किश्त की जानकारी |
वेबसाइट | CMLadliBehna.Gov.In |
होमपेज | MPYojana.com |
लाड़ली बहना योजना भुगतान की स्थति चेक कैसे करे? Quick Process
- मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना की साईट पर जाइए – Click Here
- मेनू में आवेदन/भुगतान की स्थति पर क्लिक कीजिये.
- पंजीयन संख्या या समग्र आईडी डालकर कैप्चा भरिये.
- ओटीपी भेजे पर क्लिक करे OTP दर्ज कर खोजें पर क्लिक कीजिये.
- अंत में भुगतान की स्थिति पर क्लिक कीजिये.
लाड़ली बहना योजना भुगतान की स्थिति आपके सामने खुल कर आ जाएगी और आपको पता चल जायेगा की पिछले महीने की किश्त आपको मिली है की नहीं और अगले महीने की किश्त आपको मिलेगी या नहीं? और मिलेगी तो कब मिलेगी.
Also Read: लाड़ली बहना योजना स्वीकृति पत्र डाउनलोड PDF
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मोबाइल से ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना भुगतान की स्थिति चेक कर सकते है.
यदि ऊपर बगाए गए Quick Process को फॉलो कर LBY Payment Status Check करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
Ladli Behna Yojana Bhugtan Ki Sthiti Kaise Dekhe
स्टेप 1: मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजन की साईट पर जाइए.
निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मध्य प्रदेश सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाइए.
स्टेप 2: मेनू में आवेदन/भुगतान की स्थति पर क्लिक कीजिये.
अब आपको ऊपर दायें तरफ दिए गए तिन लाइन पर क्लिक करना है जिससे मेनू खुलेगा और उस मेनू में से आपको आवेदन की स्थती वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.


स्टेप 3: पंजीयन संख्या या समग्र आईडी डालकर कैप्चा भरिये.
आगे आपको लाड़ली बहना योजना आवेदन क्रमांक या समग्र आईडी डालना है, यह जानकारी आपको उस रिसीविंग पर मिल जाएगी जो आपको आवेदन करने के बाद पावती के रूप में मिली थी.

स्टेप 4: ओटीपी भेजिए और OTP दर्ज कर खोजें पर क्लिक कीजिये.
इसके बाद आपको ओटीपी भेजे बटन पर क्लिक करना है. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर चार अंको का OTP आएगा जिसे खली बॉक्स में डालकर खोजें बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 5: अंत में भुगतान की स्थिति पर क्लिक कीजिये.
अब आपके सामने आवेदन की स्थिति, आपत्ति की स्थिति और भुगतान की स्थिति का टैब खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको भुगतान की स्थति वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

इतना करते ही लाड़ली बहना योजना भुगतान की स्थिति आपके सामने खुल कर आ जाएगी और आपको पता चल जाएगा की कब और कितना पेमेंट आपको मिला है और कब और कितनी अगली किश्त मिलने वाली है.

नोट: लाड़ली बहना योजना की सभी किश्ते हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है और इसका पैसा 12 तारीख तक सभी बहनों के बैंक अकाउंट में आ जाता है.
FAQ: लाडली बहना योजना भुगतान स्थति देखने से सम्बंधित सवाल-जवाब
लाडली बहना योजना के पैसे कब तक आएंगे?
लाड़ली बहना योजना के पैसे 10 तारीख के आस पास सभी बहनों के बैंक अकाउंट में आ जायेंगे.
लाडली बहना योजना का DBT पेमेंट कैसे चेक करें?
DBT का मतलब होता है डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर यानी बिना किसी बिचौलिए के लाभार्थी के बैंक खाते में सीधा पैसा भेजना. इसे चेक करने के लिए LBY Payment Status चेक करना होगा.
लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त कब आएगी?
लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त जुलाई महीने के दुसरे सप्ताह यानी 10 जुलाई 2023 को आयेगी.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा, यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर करे.
धन्यवाद पूरा आर्टिकल पढने के लिए.
इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया.
- Ladli Bahna Yojana Bhugtan Ki Sthiti
- LBY DBT Payment Status Check
- लाडली बहना योजना डीबीटी से भुगतान की स्थिति देखे
- लाड़ली बहना योजना भुगतान की स्थिति कैसे चेक करे
- लाड़ली बहना योजना भुगतान की स्थिति जानिए