MP Rojgar Sangam Yojana 2024 Registration & Apply Online

मध्यप्रदेश रोजगार संगम योजना के तहत सरकार 12वीं पास बेरोजगार छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता के रूप में प्रतिमाह 1000 से 1500 रुपया तक बेरोजगारी भत्ता दे रही है.

ऐसे में यदि आप भी MP Rojgar Sangam Yojana Registration & Apply करना चाहते है और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

MP Rojgar Sangam Yojana Apply Online

इस आर्टिकल में हम जानेगे MP Rojgar Sangam Yojana Apply कैसे करे? MP Rojgar Sangam Yojana क्या है? आवेदन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा एवं क्या योग्यताएं होनी चाहिए?

Rojgar Sangam Yojana Apply Online

आर्टिकल रोजगार संगम योजना पंजीकरण
लाभार्थीमध्यप्रदेश के छात्र/ छात्रा
लाभ 1000-1500 रूपया प्रतिमाह
वेबसाइट mprojgar.gov.in
हेल्पलाइन+91-755-2767927
होमपेजMPYojana.com

MP Rojgar Sangam Yojana Apply कैसे करे? Quick Process

स्टेप 1 MP Rogara Portal की वेबसाइट पर जाईये Click Here

स्टेप 2 पंजीयन/नवीनीकरण/अपडेट करे पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 3 Sign Up पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरिये.

स्टेप 4 पुनः लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरिये और Save कीजिये.

स्टेप 5 अंत में Final Submit पर क्लिक कर Success कीजिये.

इतना करते ही मध्य प्रदेश रोजगार संगम योजना के लिए रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक रिसीविंग मिल जायेगा.

जिसपर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होगा. इसका प्रिंट आउट निकलकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है. जिससे आगे Status Check हो पाए.

इस प्रकार से आप ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो कर अपने मोबाइल से Mp Rojgar Sangam Yojana Apply कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर मध्य प्रदेश रोजगार संगम योजना रजिस्ट्रेशन एवं अप्लाई करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

लेकिन उससे पहले Mp Rojgar sangam Yojana से सम्बंधित कुछ जानकारी प्राप्त कर लेते है.

MP Rojgar Sangam Yojana क्या है?

Mp Rojgar Sangam Yojana मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसके अंतर्गत राज्य के 12वीं उतीर्ण या स्नातक स्तर में अध्ययन कर रहे छात्र/छात्राएं जो बेरोगार है उन विद्यार्थिओ को आर्थिक सहायता राशी भत्ता प्रदान की जाएगी.

साथ ही साथ कौशल शिक्षण मुफ्त प्रदान किया जायेगा एवं रोजगार के अवसर भी 12वीं उतीर्ण या स्नातक में अध्ययन कर रहे विधार्थियों को प्रदान किये जायेगे.

MP Rojgar Sangam Yojana के लाभ

MP Rojgar Sangam Yojana के अंतर्गत 12वीं पास छात्र/ छात्राओं को जो बेरोजगार है उन्हें 1000-1500 रुपए प्रति माह आर्थिक सहायत राशी भत्ता दिए जायेगे.

इस योजना के अंतर्गत फ्री कौशल शिक्षण के साथ साथ नौकरी के अवसर भी प्रदान किये जायेगे. MP Rojgar Sangam Yojana के तहत पात्र विधार्थी को प्रति महीने 1000-1500 रुपये दो वर्ष तक दिए जायेगे.

MP Rojgar Sangam Yojana का मुख्य उदेश्य

MP रोजगार संगम योजना का मुख्या उदेश्य राज्य के 12वीं उतीर्ण बेरोजगार छात्र/ छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है.

इस योजना के अंतर्गत कौशल शिक्षण के साथ साथ 12वीं पर बेरोजगार विधार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान कर विधार्थियों को जागरूक करना है.

Also Read: Mukhymantri Seekho Kamao Yojana Apply Online

MP Rojgar Sangam Yojana अप्लाई हेतु योग्यताएं

  • छात्र/ छात्रा मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए.
  • विधार्थी की आयु 18 वर्ष से 53 वर्ष के बिच होनी चाहिए.
  • छात्र/ छात्रा न्यूनतम 12वीं कक्षा में उतीर्ण होना चाहिए.
  • इस योजना का लाभ छात्र एवं छात्रा दोनों प्राप्त कर सकेंगे.

Document for MP Rojgar Sangam Yojana Apply

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पात्र
  • आय प्रमाण पात्र
  • 12वीं का अंक प्रमाण पात्र
  • बैंक पासबुक
  • EWS Certificate
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो इत्यादी

MP Rojgar Sangam Yojana Apply Kaise kare?

Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक या बटन पर क्लिक कर MP Rojgar Portal की ऑफिसियल वेबसाइट mprojgar.gov.in पर जाना है.

Step 2 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से मध्य प्रदेस रोजगार पोर्टल खुलकर आ जायेगा यहाँ पर आपको पंजीयन/ नवीनीकरण/ अपडेट करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

MP Rojgar Sangam Yojana Apply

Step 3 क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का MP e Services Portal खुलकर आ जायेगा यहाँ पर आपको Sign UP पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Sign Up for MP Rojgar Sangam Yojana Apply

Step 4 उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जायेगा Citizen Registration में आवेदक का डिटेल्स भरना है जैसे Name, Mobile Numebr, Email ID, एवं Password डालकर Register पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

MP Rojgar sangam Yojana Apply Online

Step 5 Register पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP चला जायेगा आगे आपको उसी OTP भरना है एवं OK पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create OTP For MP Rojgar Sangam Yojana Apply

Step 6 Ok पर क्लिक करते ही रोजगार पंजीयन प्रमाण खुलकर आ जायेगा जिसमे आपका यूजर लॉग इन सफलतापूर्वक बनाया गया लिखा हुआ आएगा,आपका यूजर आईडी और पासवर्ड बन जायेगा उसके बाद बाद आपको Ok पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Mp rojgar sangam Yojana Apply online

Step 7 OK पर क्लिक करते है Mp e Services Portal खुलकर आ जायेगा जिसमे Citizen Login में अपना मोबाइल डालना है और पासवर्ड डालना है जो आपने बनाया उसके बाद कैप्चा भरकर Login पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Login Mp Services Portal for Mp Rojgar Sangam Yojana Apply

Step 8 उसके बाद आपको व्यक्तिगत जानकारी में अपना नाम, पिता का नाम, Marred Status, Date of Birth, Relision, इत्यादी जानकारी को भरना है जैसा की निचे फोटो में है.

Fill Personal Details for MP Rojgar Sangam Yojana Form

Step 9 आगे आपको वर्तमान पता में यदि आप शहर से है तो शहरी पर टिक करे और यदि आप गावं से है तो ग्रामीण पर क्लिक करे अपना पता सही सही भरकर सेव करे पर क्लिक करे जैसा की निचे फोटो में है.

Fill Parmanent Addressfor Mp Rojgar sangam Yojana Apply

Step 10 उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको शिक्षा सम्बंधित जानकारी सही सही भरना है एवं अतिरक्त योग्यता जोड़ें पर क्लिक करना है उसके बाद फाइनल सेव करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Fill Education Details for Mp Rojgar sangam Yojana Apply

Step 11 फाइनल सेव करे पर क्लिक करते ही आपका MP Rojgar Sangam Yojana में आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा उसके बाद आपको Ok पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

MP Rojgar Sangam Yojana

Step12 Ok पर क्लिक करते ही रोजगार पोर्टल के लिए Identity Card बन जायेगा और आपका सामने कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जायेगा जिसमे आप अपनी पूरी डिटेल्स देख सकते है और आपको एक Registration Number मिल जायेगा.

यदि आप Identity Card को Print करना चाहते है तो print पर क्लिक कर IDentity Card को Print कर सकते है जैसा की निचे फोटो में है.

Create Identity Card for Mp Rojgar Sangam Yojana Apply

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप से Mp Rojgar Sangam Yojana के लिए अप्लाई कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.

Rojgar Sangam Yojana Apply Online Last Date कब तक है?

मध्य प्रदेश रोजगार संगम योजना ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट की घोषणा अभी राज्य सरकार के द्वारा नहीं की गई है, लेकिन एक अनुमान के अनुसार इसका लास्ट डेट अगले महीने के 17 तारीख तक है.

मध्यप्रदेश रोजगार संगम योजना से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब

रोजगार संगम योजना क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई रोजगार संगम योजना जिसके अंतर्गत 12वीं पास और स्नातक में अध्ययन कर छात्र/ छात्राओं को जो बेरोजगार है रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में आर्थिक सहायता बेरोजगारी भत्ता दी जाती है.

संगम का मुख्य उद्देश्य क्या है?

MP Rojgar Sangam Yojana का मुख्य उदेश्य राज्य के शिक्षित बेरोजगार छात्र/ छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है एवं कौशल शिक्षण के साथ साथ रोजगार प्रदान करने का मुख्य उदेश्य है.

रोजगार संगम की पंजीकरण कैसे करे?

MP Rojgar Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाईये और पंजीयन /नवीनीकरण/ वाले आप्शन को सेलेक्ट कीजिये और ऊपर बताये गए आर्टिकल में Step By Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

रोजगार संगम से पैसे कैसे मिलते है?

Mp Rojgar Sangam Yojana के अंतर्गत 12वीं कक्षा में उतीर्ण एवं स्नातक के अध्ययन कर रहे बेरोजगार छात्र/ छात्राओं को 1000- 1500 रूपये प्रतिमाह 2 वर्ष दी जाती है.

आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा और MP Rojgar Sangam Yojana से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी.

यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार का काम आ सकता है तो इसे WhatsApp और Facebook पर जरुर शेयर करे.

MP Rojgar Sangam Yojana से संबंधित अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर बताये. आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर देंगे.

आपको अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल को पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

इस आर्टिकल में हमने निन्मलिखित टॉपिक को कवर किया है.

  • MP Rojgar Sangam Yojana,
  • Rojgar Sangam Yojana Registration,
  • Rojgar Sangam Yojana Apply Online,
  • Rojgar Sangam Yojana Last Date,
  • Rojgar Sangam Yojana 1000 Apply,
  • Rojgar Sangam Yojana 1500 Apply,
  • एमपी रोजगार संगम योजना पंजीयन,
  • MP रोजगार संगम योजना अप्लाई,
  • MP Rojgar Sangam Official Website,

Leave a Comment