मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए नया पंजीकरण 25 जुलाई से दोबारा सुरु हो गया है. ऐसे में यदि आप भी Ladli Behna Yojana 2.0 Registration करना चाहती है
और 1000 रुपये की सम्मान राशी अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त करना चाहती है तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए दुसरे चरण का पंजीकरण कैसे करे? कहाँ होगा पंजीकरण और क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा. इत्यादि सब कुछ.
नोट: जिन बहनों को LBY Yojana का लाभ नहीं मिल रहा है वो पुनः लाड़ली बहना योजना 2.0 न्यू रजिस्ट्रेशन करके 1000+ रूपया प्रतिमाहिना प्राप्त कर पाएंगी. अब इस योजान के लिए 21 वर्ष से अधिक आयु की बहने आवेदन कर सकती है.
Ladli Behna Yojana 2.0 New Registration Camp
आर्टिकल | लाड़ली बहना योजना नया रजिस्ट्रेशन |
टॉपिक | 2nd राउंड पंजीकरण |
आयु सीमा | 21 वर्ष से 60 वर्ष के बिच |
लाभार्थी | सभी लाड़ली बहने |
वेबसाइट | CMLadliBahna.mp.gov.in |
लाड़ली बहना योजन 2.0 रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
- लाड़ली बहना योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कीजिये – Click Here
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट कागज पर निकलवाइये.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरिये.
- फॉर्म के साथ जरुरी डॉक्यूमेंट पिनअप कीजये.
- अंत में फॉर्म नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या LBY कैम्प में जमा कर दीजिये.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए दुसरे राउंड का फॉर्म भर सकती है और अपना पंजीकरण करवा सकती है.
इसके बाद आपके आवेदन की जाँच होगी और सबकुछ सही होने पर आपका आवेदन स्वीकृत कर लिया जाएगा और आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जायेगा.
अगले महीने से हर 10 तारीख को आपके बैंक अकाउंट में 1000 रुपये की सहायता राशी आपको मिल जाएगी.
यदि ऊपर बताये गए Quick Proess को फॉलो कर Ladli Behna Yojana 2nd Round Registration करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
Ladli Behna Yojana 2.0 Registration Form Download
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके LBY Registration Form PDF डाउनलोड करना है.
स्टेप 2 अब आपको अपने नजदीकी साइबर दूकान पर जाना है और उन्हें इस पीडीऍफ़ को सेंड कर देना है और इसका प्रिंट आउट निकलवा लेना है.

स्टेप 3 अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी बिलकुल सही-सही भरना है. जैसा नीच फोटो में है.

स्टेप 4 अब इस आवेदन फॉर्म के साथ आपको सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट का ज़ेरोक्स अटैच करना है और सभी को एक साथ पिनअप करना है.
स्टेप 5 अब आपको इन सभी कागजात को ले जा कर अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में या फिर आपके क्षेत्र में लगेने वाले LBY कैम्प में जमा कर देना है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजन के लिए 2nd राउंड में पंजीकरण फॉर्म भर कर जमा कर सकती है और अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती है.
फॉर्म जमा होने के बाद वह पर उपस्थित अधिकारी लाडली बहना योजना 2.0 पोर्टल के विभागीय लॉगिन पेज पर जा कर CM Ladli Behna Yojana Login करेंगे और आपका आवेदन फॉर्म भर देंगे.
फॉर्म भरने के बाद आपको एक रिसीविंग भी देंगे जिसे आपको अपने आपस सुरक्षित रखना है. ताकि आगे कोई जरुरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर पाए.
लाड़ली बहना योजान 2nd राउंड रजिस्ट्रेशन में लगने वाले डॉक्यूमेंट
- समग्र आईडी
- आवेदन फॉर्म
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
लाड़ली बहना योजना 2.0 रजिस्ट्रेशन कब से सुरु होगा?
तजा रिपोर्ट के अनुसार लाड़ली बहन योजना के लिए 2nd फेज का रजिस्ट्रेशन जुलाई महीने के अंत तक शुरू होने की संभावना है.
लेकिन आपको पहले से ही सभी डॉक्यूमेंट और फॉर्म भर कर तैयार रखना है. जैस ही कैम्प लगने लगेगा उसमे सबसे पहले आपको जा कर फॉर्म जमा कर देना है.
FAQ: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2.0 रजिस्ट्रेशन सम्बंधित सवाल-जवाब
क्या एक ही परिवार में एक से अधिक महिला लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन कर सकती है?
जी हाँ बिलकुल कर सकती है, लेकिन ध्यान रहे परिवार का मतलब होता है पती पत्नी और उनके बच्चे.
Ladli Behna Yojana 2.0 रजिस्ट्रेशन की निर्धारित आयु क्या है?
लाड़ली बहना योजना 2nd फेज में रजिस्ट्रेशन की लिए आवेदिका की आयु 21 से 60 वर्ष बिच होनी चाहिए.
लाडली बहना योजना 2.0 के फॉर्म कब तक भरे जायेंगे?
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फॉर्म अगस्त 2023 तक भरे जायेंगे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Ladli Behna Yojana 2.0 Registration से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताइए. हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल अपडेट करेंगे.
कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
kitne tarik se shuru hoga farm bharna
25 जुलाई 2023 से फॉर्म भरना सुरु है
Kya jin ladli behna ke pass tractor nhi h wo lby 2 me form nhi bhar sakte
अभी पोर्टल में कुछ गड़बड़ी होने के कारण ऐसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, कृपया आप 2-4 दिन बाद अप्लाई कीजिये.
jiske pass tectar nhi h unke form kab se bharenge
Meri wife ki age 30year hai aur humare name par tracter bhi nhi hai kya wo lby2.0 me form bhar sakti hai
Or me shadi k bad job ki wajh se maharastra aa gyi hu but Mera ghr mp m hi h to hum form kese bhr skte h plz btaye
Sir meri mummy 2.0 me reh gai thi to 3rd round jo online Chalu hone wala tha vo kab tak Chalu hoga
Sawan jee 3.0 ki prakriya jaldi hi shuru hogi please aap wait kijiye.
sir ji bank me 3 kist dl chuki he our 4th kis me adhar dlink ho gya bank khate me rashi nahi aa rahi kya kare dusri bank me dbt ho jayga kya avavm nahi aye rashi mil jayegi ki nahi
Durgavati Jee please aap apne khate me aadhar link karwaiye taki aapko aage ki kist milti rahe pichhli kist ke aane ki sambhawana hai lekin exact kuchh kaha nahi jaa sakta
Please muje b 1250 ki bhut jrurt h
Karamjeet Kaur Jee Kya Please aap wait kijiye aapko Ladli Bahna Yojana Ka paisa jarur milega
Lekin uske liye aapko is yojana ke liye apply karna hoga
2025 me kab hoga start iska form bharn pleace reply dijiye ye to nainsafy hai kisi ko mil raha hai paisa kisi ko nhi iski complaint kaise hogi