यदि आपने भी मध्य प्रदेश लेबर कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और अब MP Labour Card Status Check करना चाहते है साथ में यह भी जानना चाहते है की आपका लेबर कार्ड बना है या नहीं?
तो यह आर्टिकल मध्य प्रेदश लेबर कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?
मध्य प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस चेक
आर्टिकल | MP लेबर कार्ड स्टेटस |
लाभार्थी | मजदुर एवं श्रमिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | Labour.mp.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 0755-2552663 |
MP Labour Card Status Check Online
ऑनलाइन मध्य प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको निचे दी गई चीजों की आवश्यकता होगी.
- Registration Number
- Internet Connection
- Mobile / Laptop
Labour Card Status Check MP – Quick Prosses
Step 1 मध्य प्रदेश श्रमसेवा पोर्टल पर जाइए – MP ShramSewa
Step 2 Application Status पर क्लिक कीजिये.
Step 3 रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा भरिये.
Step 4 अंत में Show My Status पर क्लिक कीजिये.
Step 5 मध्य प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस आपके सामने होगा.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से मध्य प्रदेश लेबर कार्ड स्थिति चेक कर सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Prosses को फॉलो कर एमपी लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये आपका कम हो जायेगा.
मध्य प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? Step by Step
Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके मध्य प्रदेश श्रम सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट के Application Status वाले पेज पर जाना है.
Step 2 अब आपके सामने Application Status का एक पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको अपना Registration Number और कैप्चा सही-सही भरकर Show My Status पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.
Step 3 जैसे ही आप Show My Status पर क्लिक करगे आपके सामने मध्य प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस खुलकर आ जायेगा.
यदि आप चाहे तो इस लेबर कार्ड स्टेटस का प्रिंट आउट भी निकल सकते है या इसका स्क्रीनशॉट ले कर अपने आपस सुरक्षित रख सकते है.
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से मध्य प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस चेक सकते है और जान सकते है की आपका लेबर कार्ड बना है या नहीं और नहीं बना है तो कब तक बन जायेगा?
FAQ: Madhya Pradesh Labour Card Status संबंधित सवाल-जवाब
Q1. क्या हम MP Labour Card Status Check कर सकते है ?
Ans. जी हां आप अपना मध्य प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस आसानी से चेक कर सकते है इसके लिए आपको मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइ MPLD : श्रम सेवा पोर्टल पर जाना होगा.
Q2. मध्य प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस देखने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट क्या है?
Ans. मध्य प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस देखने के लिए आपको सिर्फ Registration Number चाहिए. जो आपको लेबर कार्ड के लिए आवेदन करते समय जो रिसीप्ट मिल होगा उस पर होगा.
Q3. मध्य प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट या लिंक क्या है.
Ans. Labour.MP.Gov.In यही मध्य प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने की ऑफिसियल वेबसईट है.
मध्य प्रदेश लेबर कार्ड सम्बंधित अन्य आर्टिकल
⇛ | MP Labour Card Registration कैसे करे? |
⇛ | MP Labour Card Download कैसे करे? |
⇛ | MP Rojgar Portal Registration कैसे करे? |
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “MP Labour Card Status Check” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे मध्य प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने से संबंधित वह क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: Madhya Pradesh Labour Card Status Check, MP Labour Card Status Check Online, मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड स्टेटस चेक, एमपी श्रमिक कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है मध्य प्रेदश श्रमिक कार्ड स्टेटस चेक करने से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best
Mera Lebar card nahi bana hai
Kya aapne labour card status check kiya? kya dikha raha hai status check karne par?
E sermiko ke khato pese kb tak girege
Lakhan jee E Sermiko Ke Peso Sirf UP me milto, MP me na. Apko Intjaar Karno padoge. OK Thank You.