यदि अपने भी मध्य प्रदेश लेबर कार्ड के लिए आवेदन किया है और आपका लेबर कार्ड बन गया है. तो अब आपको MP Labour Card Download जरुर करना चाहिए.
मध्य प्रदेश लेबर पोर्टल से एमपी लेबर कार्ड डाउनलोड करना बेहद ही असान है, मात्र 2-3 मिनट में ही आप लेबर कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते है.

इस आर्टिकल में मैने स्टेप बाई स्टेप बताया है की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन मध्य प्रदेश लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
MP Shramik Card Download Online
आर्टिकल | मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड डाउनलोड |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
ऑफिसियल वेबसईट | Labour.mp.gov.in |
डाउनलोड प्रकिया | Online |
याद रखे | MPYojana.com |
Madhya Pradesh Labour Card Download – Quick Prosses
- मध्य प्रदेश श्रम विभागकी ऑफिसियल साईट पर जाइए – Click Here
- मेनू में हितग्राही विवरण पर क्लिक कीजिये.
- खली बॉक्स में 9 अंको का समग्र आईडी डालिए.
- अंत में विवरण देखे बटन पर क्लिक कीजिये.
- मध्य प्रदेश लेबर कार्ड आपके सामने होगा.
Print बटन पर क्लिक करके आप अपना लेबर कार्ड प्रिंट कर सकते है या फिर इसका स्क्रीनशॉट ले कर अपने नजदीकी साइबर की दुकान से भी इसका प्रिंट आउट निकलवा सकते है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मध्य प्रदेश लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है. और इसका प्रिंट आउट निकलकर अपने पास सुरक्षित रख सकते है.
यदि अभी आपको उपर बताये गए Quick Prosses पढ़कर मध्य प्रदेश लेबर कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है तो आप निचे दिए गए Step By Step प्रोसेस को पढ़िये और एमपी लेबर कार्ड डाउनलोड कीजिये.
मध्य प्रदेश लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे? Step by Step
मध्य प्रदेश लेबर कार्ड डाउनलोड करने के लिए दो वेबसाइट है आप दोनों ही वेबसाइट से लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
- जनकल्याण संबल पोर्टल (sambal.mp.gov.in)
- श्रम सेवा पोर्टल (www.labour.mp.gov.in)
Download MP Labour Labour Card from Sambal.Mp.Gov.In Portal
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर जनकल्याण संबल पोर्टल 2.0 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको ऊपर मेनू में दिए गए हितग्राही डैशबोर्ड के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 आगे आपको आपना समग्र सदस्य आईडी जो नौ अंको का होता है उसे डालना है और विवरण देखे बटन पर क्लिक करना है जैसे निचे फोटो में है.

स्टेप 4 विवरण देखे पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके लेबर कार्ड की पूरी जानकारी खुल कर आ जाएगी.
जिसमे आपको आपका नाम, फोटो, पंजीयन की जानकारी, भौतिक सत्यापन की जानकारी इत्यादि सबकुछ देखने को मिल जायेगा. लेबर कार्ड प्रिंट करने के लिए आपको Print बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 6 प्रिंट पर क्लिक करते ही आपका लेबर कार्ड आ जायेगा. अब इसे आपको इसका स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से जनकल्याण संबल पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट से आपना लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
श्रम सेवा पोर्टल (labour.mp.gov.in) से MP labour Card certificate download
Step 1 सबसे पहले आप निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे www.labour.mp.gov.in पर जाइये.
Step 2 अब आप अपना Registration Number, Password और कैप्चा भरकर Download Certificate पर क्लीक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.

Step 3 अब आपके सामने आपका मध्य प्रदेश लेबर कार्ड आ जायेगा. आप उसे डाउनलोड या प्रिंट कर बड़ी ही आसानी से जहाँ चाहे इस्तेमाल कर सकते है.
Also Read: मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे?
मध्य प्रदेश लेबर कार्ड डाउनलोड संबंधित सवाल-जवाब
मध्य प्रदेश लेबर कार्ड PDF डाउनलोड कैसे करे?
मध्य प्रदेश लेबर कार्ड PDF डाउनलोड करने के लिए आपको Sambal.mp.gov.in पर जा कर हितग्राही विवरण में समग्र आईडी डालकर विवरण देखे पर क्लिक करना होगा.
MP Labour Card Download करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
मध्य प्रदेश लेबर कार्ड डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट www.sambal.mp.gov.in है.
labour.mp.gov.in certificate download कैसे करे?
वर्तमान समय में यह वेबसाइट Labour.MP.Gov.in बंद हो गई है इसके जगह अब Sambal.MP.Gov.In वेबसाइट काम कर रही है. आप इसी वेबसाइट से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है.
मध्य प्रदेश लेबर कार्ड या संबल योजना सम्बंधित अन्य आर्टिकल.
👉👉👉 | MP Sambal Card Registration कैसे करे? |
👉👉👉 | MP Sambal Card Status Check कैसे करे? |
👉👉👉 | MP Sambal Yojana List Check कैसे करे? |
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “मध्य प्रदेश लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे?” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे MP Labour Card Download करने से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.