MP Seekho Kamao Yojana Registration Last Date आगे बढ़ गई 31 जुलाई के बाद भी होगा पंजीकरण

एमपी सीखो कमाओ योजना की लास्ट डेट को 31 जुलाई से आगे बढ़ा दिया गया है, क्योंकि अभी भी बहुत युवाओं का रजिस्ट्रेशन बाकी है. MP Sikho Kamao Yojana Last Date

तो जल्दी कीजिये दोबारा आपको गलती नहीं करना है और अंतिम तिथि का इन्तजार नहीं करना है, क्योंकि फॉर्म भरना कभी भी बंद हो सकता है.

MP Sikho Kamao Yojana Last Date

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की सीखो कामाओ योजना से सम्बंधित Important Date कब-कब और क्या-क्या है?

MP Sikho Kamao Yojana Last Date Extend Now

योजनामुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजान
लाभ8-10 हजार रूपया प्रतिमाह
लाभार्थीमध्य प्रदेश के सभी युवा
आयु सीमा18 वर्ष से 29 वर्ष तक
प्रशिक्षण703 कोर्स के लिए
वेबसाइटmmsky.mp.gov.in

MP सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन कब तक होगा और कैसे करे?

जैसा की मैंने ऊपर ही आर्टिकल में आपको बताया की मध्य प्रदेश सीखो कमाओ योजन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि सरकार ने 31 जुलाई 2023 तक राखी थी.

लेकिन बहुत से युवा MMSKY Portal के सर्वर में आई दिक्कत के चलते अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे थे और 31 जुलाई के बाद भी बहुत से लोगो का रजिस्ट्रेशन करना बाकी था.

इसलिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने MP Seekho Kamao Yojana के Laste Date को आगे बढ़ा दिया. और अभी भी रजिस्ट्रेशन चालु है.

नोट: ध्यान रहे मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजान पोर्टल पर अभार्थी पंजीयन की सुविधा सुबह 10 बजे से ले कर शाम 6 बजे तक ही चल रही है.

MP Seekho Kamao Yojana Registration Kaise Kare

स्टेप 1 MMSKY पोर्टल पर जाइए और मेनू में दिए गए ऑप्शन “अभ्यर्थी पंजीयन” पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 2 पंजीकरण सम्बंधित आवश्यक नियम एवं निर्देश पढ़ कर आगे बढे पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 3 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना समग्र आईडी डालकर इसे OTP के जरिये वेरीफाई कीजिये.

स्टेप 4 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको यूजर नाम और पासवर्ड मैसेज के माध्यम से मिल जाएगा.

स्टेप 5 यूजर आईडी पासवर्ड डालकर MMSKY Login कीजिये और और शैक्षिणक योग्यता सही-सही भरिये.

स्टेप 6 अब आप जिसक कोर्स का प्रशिक्षण लेना चाहते है उसे सेलेक्ट कीजिये और Next पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 7 अंत में आप जहाँ पर ट्रेनिंग लेना चाहते है और पैसा कमाना चाहते है उस जगह का सिलेक्शन कीजिये और फॉर्म सबमिट कर दीजिये.

इस तरह से आपको जल्दी से जल्दी MP सीखो कमाओ योजान रजिस्ट्रेशन कर लेना है, तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा.

अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है – मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन ऐसे करे

नोट: 28 जुलाई 2023 के बाद आपके जिला क्षेत्र में आपके कोर्स से सम्बंधित संस्थानों में खाली सिट के लिए आवेदन की प्रक्रिया सुरु होगी. इसके पहले आपका रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित हो जाए तो बहुत बढ़िया होगा.

MP Seekho Kamao Yojana Important Date

रजिस्ट्रेशन शुरू04 जुलाई 2023 से
रिक्तपद के लिए आवेदन28 जुलाई 2023 के बाद
अंतिम तिथि31 जुलाई से आग बढ़ गई है.
ट्रेनिंग शुरूअगले महीने से
स्टाइपेण्ड राशीट्रेनिंग शुरू होने के अगले महीने
Monthly Salary/Stipendsहर महीने के 01 तारीख को
वर्तमान समय में सरकार का लक्ष्य 01 लाख युवाओं को इस योजना के साथ जोड़ना है.

MP Seekho Kamao Yojana Vacancy Information Check

रजिस्ट्रेशन करते समय आपको प्रशिक्षण लेने के लिए आपके जिला क्षेत्र के संस्थान का चुनाव करना होता है.

ऐसे में आपको यह जरुर पता होना चाहिए की आपके जिला में आपके कोर्स से सम्बंधित किस संस्थान में सीट खली है और वैकेंसी उपलब्ध है. वैकेंसी चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना है.

स्टेप 1 मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाइए और मेनू में दिए गए ऑप्शन Vacancy Information पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 2 अपना राज्य, जिला और योग्यता सेलेक्ट कीजिये. उसके बाद सेक्टर और उस कोर्स का चुनाव कीजिये जिसका प्रशिक्षण आप लेना चाहते है और Search बटन पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 3 सर्च करते ही आपके सामने आपके जिला क्षेत्र के उन सभी संस्थानों के नाम की लिस्ट खुल कर आ जाएगी, जो सम्बंधित कोर्स का प्रशिक्षण दे रहे है.

यदि उनके यहाँ सीट खाली है तो आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है और प्रशिक्षण ले सकते है.

FAQ: MP Seekho Kamao Yojana Date सम्बंधित सवाल-जवाब

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के फॉर्म कब तक भरे जाएंगे?

31 जुलाई 2023 के बाद भी मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के फॉर्म भरे जायेंगे. क्योंकि बहुत से युवाओं का पंजीकरण बाकी है. उसके बाद अभ्यर्थियों की प्रशिक्षण परक्रिया सुरु होगी.

सीखो कमाओ योजना में कौन-कौन कोर्स है?

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 703 प्रकार के अलग-अलग कोर्स शामिल है जिन्हें आप सिखत हुए कमाई भी कर सकते है.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी सवाल होंगे मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लास्ट डेट से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये. हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल लिखेंगे.

अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया.
  • MP Sikho Kamao Yojana Last Date,
  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना Last Date,
  • MMSKY Last Date to Registration,
  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अभ्यर्थी पंजीयन लास्ट डेट,

16 thoughts on “MP Seekho Kamao Yojana Registration Last Date आगे बढ़ गई 31 जुलाई के बाद भी होगा पंजीकरण”

  1. I am Umarlal baiga
    From lalpur word nu.16 kudratola district shahadol Madhya Pradesh
    I have completed graduation

    Reply

Leave a Comment