मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में जारी की गई रिक्तियों पर बहाली के लिए एवं प्रतिष्ठान द्वारा भेजे गए अनुबंध की स्वीकृति के लिए आपको MP सीखो कमाओ योजना Login करना होगा.
साथ ही साथ सीखो कमाओ योजना स्टेटस चेक करने के लिए, अथवा इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिये MMSKY Portal पर Login करना होता है.
ऐसे में यदि आप अभ्यर्थी है या प्रतिष्ठान सदस्य है और Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Login करना चाहते है ताकि आगे की कार्यवाही कर सके.
तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए. इस आर्टिकल में हम MP Seekho Kamao Yojana Login से सम्बन्धी सभी जानकरी आपको बताएँगे.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लॉगीन
आर्टिकल | सीखो कमाओ योजना लॉगिन |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के निवासी |
डायरेक्ट लिंक | Login Now |
हेल्पलाइन | 07552525258 (9AM to 6PM) |
ईमेल | [email protected] |
MP सीखो कमाओ योजना Login कैसे करे?
- मध्य प्रदेश MMSKY पोर्टल पर जाइए – Click Here
- मेनू में दिए गए ऑप्शन लॉगिन पर क्लिक कीजिये.
- यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा डालिए.
- अंत में पुनः Login पर क्लिक कीजिये.
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल लॉगिन हो जाएगा.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मध्य प्रदेश सीखो कमाओ योजना पोर्टल MMSKY पर लॉगिन कर सकते है और अपना फॉर्म भर सकते है या अभ्यर्थी सिलेक्शन कर सकते है.
यदि ऊपर बताये गए शोर्ट प्रोसेस को फॉलो कर MP Seekho Kamao Yojana Login करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लॉगिन कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, मध्य प्रदेश शासन की वेबसाइट MMSKY.MP.Gov.IN पर जाइए.
स्टेप 2 अब आपको ऊपर दाहिने तरफ दिए गए तिन लाइन/डॉट पर क्लिक करना है. जिससे MMSKY पोर्टल का मेनू खुलेगा. उसके बाद आपको मेनू में दिए गए ऑप्शन लॉगिन पर क्लिक करना है.
स्टेप 3 लॉगिन पर क्लिक करते ही आपके सामने अभ्यर्थी/प्रतिष्ठान यूजर लॉगिन करने का पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको अपना User ID और Password डालकर कैप्चा भरना है और Login पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 लॉगिन करते ही आपके सामने Seekho Kamao Yojaan Login Dashboard खुल कर आ जायेगा. जहाँ से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है या फिर अभ्यर्थी का सिलेक्शन कर सकते है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल से ही mmsky.mp.gov.in Login कर सकते है और इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Login के लिए क्या-क्या चहिये?
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लॉग इन करने के लिए आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए. जो आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से आया होगा.
CM Sikho Kamao Yojana Login करने के बाद ही आप अपने प्रोफाइल में सुधार कर पाएंगे अथवा रिक्तियों के लिए आवेदन कर पायेंगे.
FAQ: MP Sikho Kamao Yojana Login सम्बंधित सवाल-जवाब
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लॉगिन ID कैसे प्राप्त करे?
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए आपको Mukhymantri Seekho Kamao Yojana Registration करना होगा.
CM Seekho Kamao Yojana login करने के क्या फायदे है.
लॉगिन करने के बाद आप सीखो कमाओ योजना स्टेटस चेक कर पाएंगे और MMSKY Resume Download कर पायेंगे.
सीखो कमाओ योजान की आवेदन की अंतिम तिथि कब तक है?
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक है.
सीखो कमाओ योजना में कौन कौन से कोर्स है?
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में कुल 703 प्रकार के कोर्स सामिल है सभी कोर्स का नाम जानने के लिए आपको MP Seekho Kamao Course List PDF डाउनलोड करना होगा.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और सीखो कमाओ योजना लॉग इन से सम्बंधित जितने भी सवाल होंगे आपके मन में उनके जवाब आपको मिल गए होंगे.
यदि अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताइए. हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करेंगे.
कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसके बार में पता चल पाए.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निम्न्लिखिती टॉपिक को कवर किया.
- सीखो कमाओ योजना में Llogin ID कैसे प्राप्त करें,
- Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Login कैसे करे,
- mmsky.mp.gov.in Login Online,
- MP Sikho Kamao Yojana Portal Login,
- सीखो कमाओ योजना पोर्टल में लॉगिन करें,
- MP Sikho Kamao Yojana Login in Mobile,
- CM Seekho Kamao Yojana Last Date,
How do I know in which course I have been selected?
When you login on MMSKY Portal and go to Course tab then you can easily check which course you choose before
Meri is logging nahi ho Rahi
This user is already logged in Bata Raha Mai kaise logging karu
I have lost my login I’d,so what I do for finding it
Shikho kamao yojna me login karne ki last date kab Tak ki hai
When you login on MMSkY portal and go to course tab then. You can easily check which course you choose before