MMSKY पोर्टल पर सीखो कमाओ योजना के तहत Institution Registration सुरु हो गया है ऐसे में यदि आप भी मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना संस्था पंजीयन करना कहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे मध्य प्रदेश सीखो कमाओ योजान संस्था पंजीकरण कैसे करे? क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा? और क्या योग्यता होनी चाहिए? इत्यादि सबकुछ
MMSKY Portal Institution Registration Online 2023
आर्टिकल | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना संस्था पंजीयन |
लाभार्थी | सभी संस्था के मालिक |
रजिस्ट्रेशन | 07 जून 2023 से शुरू |
वेबसाइट | MMSKY.mp.gov.in |
होमपेज | MPYojana.com |
Mukhymantri Sikho Kamao Yojana Insitution Registration कैसे करे?
- मध्य प्रदेश MMSKY पोर्टल पर जाइए – Click Here
- मेनू में दिए ऑप्शन संस्था पंजीयन पर क्लिक कीजिये.
- नाम और मोबाइल नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक कीजिये.
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को ओटीपी के जरिये वेरीफाई कीजिये.
- अंत में आवेदन फॉर्म सही-सही भर कर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मात्र 5 से 10 मिनट में ही मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना संस्था पंजीयन कर सकते है और युवाओं को रोजगार दे सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick प्रोसेस को फॉलो कर MMSKY Portal Insitiution Registration करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना संस्था पंजीयन कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की ऑफिसियल वेबसाइट mmsky.mp.gov.in पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 2 अब आपको ऊपर मेनू में दिए गए ऑप्शन संस्था पंजीयन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 अब आपके सामने Establishment Registration का पेज खुल कर आ जायेगा, यहाँ पर आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4 अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आयेगा जिसे वेरीफाई करने के लिए आपको ओटीपी डालकर Verify बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 5 पुनः आपको अपना ईमेल आईडी डालना है और Send OTP पर क्लिक करके इसे भी ओटीपी के जरिये वेरीफाई करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 6 अब आपको अपना GSTIN नंबर डालना है और कैप्चा भर कर Get Details पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 7 अब आपके संस्था से सम्बंधित सभी डिटेल्स आपके सामने खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको सब कुछ बिलकुल सही से जाँच कर लेना है और खाली बॉक्स में टिक करके Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 8 अब आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से संस्था लॉगइन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा. आगे आपको लॉगइन करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 9 अंत में आपको संस्था की बेसिक जानकारी एवं यदि उपलब्ध हो तो EPF No. एवं कुल कर्मचारियों की संख्या के साथ-साथ सबकांट्रेक्टर की जानकारी भरकर सुरक्षित कर देना है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना संस्था पंजीयन एवं लॉगइन कर सकते है और इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते है.
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना संस्था पंजीयन हेतु योग्यता
- संस्थान के पास PAN कार्ड हो.
- संस्था के पास GST पंजीयन हो
- संस्था निजी/ प्रोपराइटरशिप के अंतर्गत रजिस्टर हो
- संस्था HUF कंपनी, पार्टनरशिप, समिति या ट्रस्ट होगा तो भी सही है.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना संस्था पंजीयन के लाभ
- संस्था को प्रत्येक छात्र पर 1 साल तक स्टाइपेण्ड दिया जाएगा.
- संस्था में 700 से भी अधिक कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
- संस्था को एक छात्र पर प्रतिमाह 75% स्टाइपेण्ड की बचत होगी.
- संस्था को एक छात्र पर प्रतिमाह रु. 90,000/- तक की बचत होगी
- संस्था को छात्र को EPF, Bonus एवं Industrial Dispute नहीं देना होगा.
- संस्था के सीखने के दौरान उत्पादन में योगदान देंगे.
- संस्था के द्वारा भविष्य में बढ़िया एवं कुशल कारीगर तैयार होंगे.
- पंजीकृत संस्था अपने कुल कर्मचारी के 15% की संख्या तक छात्र को प्रशिक्षण दे सकते हैं.
Also Read : मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना युवा रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
सीखो कमाओ योजना संस्था पंजीकरण एवं लोगिन सम्बंधित सवाल-जवाब
MMSKY पोर्टल पर संस्था पंजीयन के बाद लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड कैसे प्राप्त होगा?
आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा. जिसके जरिये आप MMSKY पोर्टल पर संस्था लॉगइन कर सकते है.
क्या मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना संस्था पंजीयन के लिए कोई शुल्क देय होगा?
नहीं ! मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत संस्था पंजीयन या छात्र पंजीयन के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा. यह बिलकुल फ्री है.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा, और मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना संस्था पंजीयन एवं लॉग इन सम्बंधित सभी जाकारी आपको मिल गयी होगी.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताइए. हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल अपडेट करेंगे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, भगवन करे आपका दिन शुभ हो.
I’d password wrong kyu bata raha hai login karne me
Yadi aapka ID Password galat bata raha hai to pleae aap forget wale option ke jariye apna password change kar lijiye.