MP Laptop Yojana Status 2023 ऐसे देखे पेमेंट स्टेटस 25 हजार आया की नहीं?

क्या आप भी MP Laptop Yojana Status चेक करना चाहते है और जानना चाहते है की मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना का 25 हजार रूपया आपके बैंक अकाउंट में आया है की नहीं?

MP Laptop Yojana Status Check

तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िए, इस आर्टिकल में हम जानेंगे MP Laptop Yojana Payment Status Check कैसे करे?

MP Laptop Yojana Status Check by Roll Number

आर्टिकललैपटॉप योजना स्टेटस चेक
लाभार्थीमध्य प्रदेश के विद्यार्थी
लाभ25 हजार रूपया
डायरेक्ट लिंकCheck Now
वेबसाइटClick to Visit

एमपी लैपटॉप योजना स्टेटस चेक कैसे करे? Quick Process

  1. मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. मेनू में ई-भुगतान की स्थिति पर क्लिक कीजिये.
  3. पुनः अपने भुगतान की स्थिति देखे पर क्लिक कीजिये.
  4. रौल नंबर डालकर Passing वर्ष सेलेक्ट कीजये.
  5. अंत में Get Details of Meritorious Student पर क्लिक कीजिये.

एमपी लैपटॉप योजना स्टेटस आपके सामने होगा, जिसे देखने के बाद आपको पता चल जायेगा की मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आया है की नहीं?

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर MP Laptop Yojana Status Check करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

मध्य परदेश लैपटॉप योजना पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहेल आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके MP Laptop Distribution Scheme की ऑफिसियल वेबसाइट https://shikshaportal.mp.gov.in/Laptop/Default.aspx पर जाइए.

स्टेप 2 ऊपर तिन लाइन/डॉट पर क्लिक कर मेनू खोलिए और मेनू दिए गए ऑप्शन ई-भुगतान की स्थिति पर क्लिक कीजिये.

MP Laptop Yojana Official Website

स्टेप 3 आगे आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे अपने भुगतान की स्थिति देखें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

View Your Payment Status of MP Laptop Yojana

स्टेप 4 अब आपको अपना 12वीं क्लास का रौल नंबर डालना है और आपने किस वर्ष परीक्षा पास की थी यह सेलेक्ट करना है उसके बाद Get Details of Meritorious Student पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.

MP Laptop Yojana Status Check by Roll Number

स्टेप 5 क्लिक करते ही आपके सामने एमपी लैपटॉप योजना पेमेंट स्टेटस खुल कर आ जायेगा, जहाँ पर आपको आपकी सभी जानकारी के साथ-साथ बैंक डिटेल्स और Payment Status भी देखने को मिल जायेगा, जैसा निचे फोटो में है.

MP Laptop Yojana Payment Status Check

यहाँ से आपको पता चल जायेगा की MP Free Laptop Yojana का 25 हजार रूपया आपके बैंक अकाउंट में आया है की नहीं और आया है तो किस बैंक अकाउंट में आया है.

FAQ: MP Laptop Yojana Payment Status Check सम्बंधित सवाल-जवाब

मध्यप्रदेश में लैपटॉप का पैसा कब वितरण होगा?

जुलाई महीने के दुसरे सप्ताह में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने सभी छात्रो के बैंक अकाउंट में 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशी भेज दी है.

लैपटॉप योजना का पैसा 25000 रूपया नहीं आया तो क्या करें?

सबसे पहेल आप MP Laptop Yojana List में अपना नाम चेक कीजिये यदि आपका नाम इस लिस्ट में है और आपका पैसा नहीं आया है तो आप हेल्पलाइन नंबर 07552600115 पर कांटेक्ट कर सकते है.

मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना का पैसा किस बैंक अकाउंट में जल्दी आएगा?

यदि आपका बैंक अकाउंट Indian Post Payment Bank मे है तो आपको सबसे जल्दी MP Free Laptop Yojana का पैसा मिलेगा.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, और आपके मन में जितने भी सवाल होंगे MP Laptop Yojana Status Check करने से सम्बंधित वो सभी क्लियर हो गए होंगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें बताइए हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल लिखेंगे/अपडेट करेंगे.

कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सऐप पर जरुर सहरे करे, ताकि उनकी भी इसके बारे में पता चल पाए.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो.

इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया.
  • MP Laptop Yojana Status,
  • MP Laptop Yojana Payment Status Check,
  • MP Free Laptop Yojana Status,
  • Madhya Pradesh Laptop Yojana Payment Status,
  • एमपी लैपटॉप योजना भुगतान की स्थिति कैसे देखे,
  • एमपी फ्री लैपटॉप योजना स्टेटस कैसे देखे,

Leave a Comment