MPSOS (मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल) ने रुक जाना नहीं योजना के तहत 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है,
ऐसे में यदि आप भी MP Ruk Jana Nahi Result 2023 चेक करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप बताएँगे की एमपी रुक जाना का रिजल्ट कैसे चेक करे? और अपना स्कोरकार्ड या मार्कशीट पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करे?
MPSOS Ruk Jana Nahi Result Check Online
आर्टिकल | रुक जाना नहीं योजना रिजल्ट |
चेकिंग टाइम | मात्र 2 मिनट |
डायरेक्ट लिंक | उपलबध है |
वेबसाइट | https://mpsos.nic.in/ |
हेल्पलाइन | 07552552106 |
मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं रिजल्ट चेक कैसे करे? Quick Process
- मध्य प्रदेश मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- रुक जाना नहीं योजना के निचे Result/Migration पर क्लिक कीजिये.
- पुनः Result के निचे Exam Result 12th/10th पर क्लिक कीजिये.
- अंत में अपना रौल नंबर और कैप्चा डकार सबमिट/लॉग इन कीजिये.
- मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं योजना रिजल्ट आपके सामने होगा.
रिजल्ट खुलने के बाद आप अपने कंप्यूटर में Ctrl+P बटन दबा कर इसक प्रिंट आउट निकाल सकते है या फिर इसका पीडीऍफ़ डाउनलोड करा सकते है.

यदि आप अपने मोबाइल फ़ोन से एमपी रुक जाना नहीं रिजल्ट चेक कर रहे है तो आप इसका स्क्रीनशॉट ले कर आपने पास सुरक्षित रख सकते है.
ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर एमपी रुक जाना नहीं योजना रिजल्ट चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
MP Board रुक जाना नहीं योजना रिजल्ट कैसे चेक करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल, भोपला की वेबसाइट पर जाइए.
स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और “रुक जाना नहीं योजना” के निचे दिए गए ऑप्शन Result/Migration पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 अब आपके सामने MPSOS पोर्टल का Result Check करने का पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ अपर आपको Exam 2023 के निचे दिए गए ऑप्शन Class 10th/12th पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4 आगे जो पेज खुलेगा उसमे आपको अपना रौलनंबर डालकर कैप्चा भरना है और Submit/Login पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 5 क्लिक करते ही आपके सामने MP Board Ruk Jana Nahi Result 10th/12th खुल कर आ जायेगा. जहाँ पर आप अपना रिजल्ट देख पायेंगे और जान पाएंगे की आप पास है या नहीं.
यहीं से आपको MPSOS Class 12th Result डाउनलोड करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में Ctrl+P बटन दबाना है या फिर आपको अपने मोबाइल फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले कर इसका उसे पीडीऍफ़ में कन्वर्ट कर लेना है.
Also Read: RSK MP Result Check Online 5th & 8th Class
FAQ: MP Ruk Jana Nahi Result Check सम्बंधित सवाल-जवाब
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना का रिजल्ट कब आएगा?
मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा चलाये जा रहे रुक जाना नहीं योजान का रिजल्ट MPSOS पोर्टल पर आ गया है. जल्दी से जाइए और चेक कीजिये.
रुक जाना नहीं योजना का रिजल्ट चेक करना का डायरेक्ट लिंक क्या है?
मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं योजना का रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक https://www.mpsos.nic.in/Result.htm है
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे MP Ruk Jana Nahi Yojana Result Check करने से सम्बंधित वो सभी क्लियर हो गए होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल अपडेट करेंगे.
कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्सऐप पर जरुर शेयर करे, आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया.
- Ruk Jana Nahi Yojana 10th Result,
- Ruk Jana Nahi Yojana 12th Result,
- Ruk Jana Nahi Yojana CBSE Result,
- रुक जाना नहीं 2023 का रिजल्ट,
- MPSOS Ruk Jana Nahi Yojana Result,
- मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल रिजल्ट,