क्या आपने भी MPTAASC पोर्टल पर स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन क्या है और अब आप अपने आवेदन एवं पेमेंट की स्थिति देखना चाहते है
तो इसके लिए आपको MPTAAS Scholarship Status Check करना होगा.

इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएँगे की घर बैठे अपने मोबाइल से MPTAAS स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कैसे करे?
MPTAAS Application Status Check Online
आर्टिकल | एमपी टास स्कॉलरशिप स्टेटस चेक |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के निवासी |
चेकिंग टाइम | मात्र 2 मिनट |
वेबसाइट | MPTAAS Status Check |
हेल्पलाइन | 18002333951 for ST 18002331626 for SC |
MPTAAS स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कैसे करे?
- MPTAASC पोर्टल पर जाइए – Click Here
- यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन कीजिये.
- डैशबोर्ड खुलने के बाद मेनू में PMS पर क्लिक कीजिये.
- पुनः Application Status पर क्लिक कीजिये.
- MPTAAS स्कॉलरशिप स्टेटस आपके सामने खुल कर आ जायेगा.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से पता लगा सकते है की MPTAAS पोर्टल पर आपका स्कॉलरशिप आवेदा एक्सेप्ट हुआ है की नहीं. साथ ही साथ आपको MPTAAS Payment Status भी देखने को मिल जायेगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर एमपीटास छात्रवृति स्टेटस चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
MPTAAS Scholarship Application Status Check
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके MPTAASC (Madhya Pradesh Tribal Affairs & Scheduled Caste Welfare Automation System) की वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको लॉगिन वाले सेक्शन में अपना यूजर नाम, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 अब आपके सामने आवश्यक सुचना वाला एक पॉपअप खुल कर आ जायेगा. जिसमे कुछ महत्वपूर्ण बाते लिखी होंगी आपको ध्यान से पढ़ कर x Close पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4 क्लोज करते ही आपके सामने स्टूडेंट डैशबोर्ड का पेज खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको बाएं तरफ दिए गए मेनू वाले ऑप्शन में से PMS पर क्लिक करना है और फिर उसके निचे जो मेनू खुलेगा उसमे Application Status पर क्लिक करना है.

स्टेप 5 क्लिक करते ही आपके सामने MP TAAS Scholarship Status खुल कर आ जायेगा. जहाँ पर आपको एमपीटास एप्लीकेशन स्टेटस और पेमेंट स्टेटस दोनों देखने को मिल जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 6 अब आप अपने स्टेटस का स्क्रीनशॉट ले कर या इसका स्क्रीनशॉट निकालकर अपने आपस सुरक्षित रख सकते है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल से ही MP TAAS Scholarship Status Check कर सकते है. और छात्रवृति का पैसा आपको कब तक मिलेगा या फिर कितनी बार आपको मिला है इससे संबंधति सभी जानकारी चेक कर पाएंगे.
FAQ: MPTAAS Scholarship Status सम्बंधित सवाल-जवाब
How can I check my MPTAAS scholarship status?
Just you have to visit MPTAAS Official portal and login with User ID & Password. After that you have to click on PMS>Application Status.
MPTAAS Scholaship NPCI Status कैसे देखे?
MPTAAS Portal पर लॉग इन करके आप बड़ी असानी से MPTAAS स्कॉलरशिप NPCI स्टेटस देख सकते है.
MPTAAS Sholarship Application Status कैसे चेक करे?
https://www.tribal.mp.gov.in/mptaas लिंक पर जा कर लॉग इन करके आप मात्र 2 मिनट में ही चेक कर सकते है.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे MPTAAS Scholarship Status देखने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये, हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल लिखेंगे और अपडेट करेंगे.
कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Facebook, WhatsApp और Telegram पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया.
- MPTAAS Portal पर Scholarship कैसे चैक करे?
- MPTAAS Scholaship NPCI Status कैसे देखे?
- MPTAAS Sholarship Application Status Check
- MPTAAS Application Status Check Online
- MPTAAS Status Check by Application Number PR1001695329