MP राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड करे मोबाइल से मात्र 2 मिनट में

MP राशन कार्ड पात्रता पर्ची की आवश्यकता हमें हर महीने होती है, क्योंकि जब भी हमें राशन लेना होता है तो हमें इसकी जरुरत पड़ती है.

ऐसे में यदि आप भी एमपी राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड करना सीखना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

MP Ration card Patrta Parchi Download- राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड

इस आर्टिकल में आप जानेंगे की वर्तामन माह में जारी की गई MP राशन पात्रता पर्ची PDF डाउनलोड कैसे करे? और उसक प्रिंट आउट कैसे निकाले?

MP Ration Card Patrta Parchi Download

आर्टिकल राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड करे
लाभार्थी मध्य प्रदेश के निवासी
समयमात्र 2 मिनट
लाभ खाद्यान सुरक्षा पर्ची प्राप्त
वेबसाइट Rationmitr.nic.in
हेल्पलाइन181 एवं 1967

MP राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड कैसे करे? Quick Process

स्टेप 1 MP राशन मित्र की वेबसाइट पर जाइये – Click Here
स्टेप 2 निचे स्क्रॉल कर पात्रता पर्ची डाउनलोड करे पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 3 अपना जिला, ब्लॉक सेलेक्ट कर Family ID और Member ID डालिए.
स्टेप 4 पुनः मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर जानकरी प्राप्त करे पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 5 अंत में पात्रता पर्ची डाउनलोड करे पर क्लीक कीजिये.

इतना करते ही MP राशन कार्ड पात्रता पर्ची PDF डाउनलोड हो जायेगा और आप इस राशन कार्ड पात्रता पर्ची का इस्तेमाल कर सकते है और अपना राशन ले सकते है.

इस प्रकार से ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर अपने मोबाइल से MP राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर MP राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

MP Ration Card Patrta Parchi Download Kaise Kare?

Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर MP Food Security Portal Ration Mitra की ऑफिसियल वेबसाइट rationmitra.nic.in पर जाना है.

Step 2 अब आपके सामने MP Food Security Portal का होम पेज खुलकर आ जायेगा. जैसा की निचे फोटो में है.

MP Food Security Portal & NFSA Dashboard

Step 3 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और वर्तमान लाभार्थी परिवार ऑप्शन के निचे दिए गए लिंक पात्रता पर्ची डाउनलोड करें पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

MP Ration Patrata Parchi Download Online

Step 4 अब आपको लिस्ट में पूछी गई जानकारी भरना है जैसे की पात्रता Family ID, Member Id, Mobile Number, Aadhar Number दर्ज करना है और परिवार की पात्रता पर्ची की जानकारी प्राप्त करे पर क्लिक करना है

MP Ration Card Parchi Download

Step 6 अब आपके सामने परिवार की डिटेल्स खुलकर आ जाएगी जिसमे आपको परिवार आईडी, मुखिया का नाम, पता, पात्रता श्रेणी, सद्श्य इत्यादी डिटेल्स देखने को मिला जायेगा यहाँ पर आपको पात्रता पर्ची डाउनलोड करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Select Patrta Parchi Download kare

Step 7 पात्रता पर्ची डाउनलोड करे पर क्लिक करते ही आपका MP Ration Card Patrta Parchi खुलकर आ जाएगी जिसपर क्लिक कर डाउनलोड कर कर लेना है जैसा की निचे फोटो में है.

MP Ration Card Patrta Parchi PDF Download by MPYojana.com

इस प्रकार से आप Step By step प्रोसेस को फॉलो कर घर बैठे बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल एमव कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन MP राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड कर सकते है.

Also Read : MP e District Portal Registration

FAQ: MP Ration Card Patrata Parchi Download सम्बंधित सवाल-जवाब

अपनी पात्रता पर्ची कैसे डाउनलोड करे?

MP राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड करने के लिए आपको rationmitra.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और पात्रता पर्ची डाउनलोड करे आप्शन सेलेक्ट कर आप आसानी से अपनी पात्रता पर्ची डाउनलोड कर सकते है.

बीपीएल पात्रता पर्ची कैसे डाउनलोड करे?

बीपीएल पात्रता पर्ची डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट rationmitra.nic.in पर जाना है और पात्रता पर्ची डाउनलोड करे पर क्लिक करना है एवं ऊपर बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कर बीपीएल पात्रता पर्ची डाउनलोड कर सकते है.

पात्रता पर्ची बनवाने में कितना समय लगता है?

MP राशन कार्ड पात्रता पर्ची के बनवाने में लगभग 15 लगता है या कभी कभी 20 दिन भी लग जाता है.

मै राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे कर सकता हु?

इसके लिए आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए आप अपने मोबाइल के माध्यम से MP राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है आर्टिकल में ऊपर बताई गई प्रोसेस के द्वारा घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और आप यह आर्टिकल पढ़कर आसानी से MP राशन कार्ड पात्रता डाउनलोड कर पायेगे.

यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इसे WhatsApp और Facebook पर जरुर शेयर करे?

MP राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड करने से सम्बंधित अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताये.

आपके सवाल का का रिप्लाई जरुर देंगे और आपके कमेंट अनुसार आर्टिकल लिखेंगे आपको अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया है.

  • MP राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड,
  • Ration Card Patrata Parchi Download,
  • पात्रता पर्ची डाउनलोड,
  • MP Ration Mitra Patrata Parchi Download,
  • पात्रता पर्ची डाउनलोड करें (वर्तमान माह मे जारी),
  • MP Ration Card Patrata Parchi PDF Download,

Leave a Comment