मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल पर Samagra ID e-Kyc करना बहुत ही आसान है, मात्र 2 मिनट में आप अपने मोबाइल से ही समग्र आईडी ई-केवाईसी आधार के जरिये कर सकते है.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे आधार कार्ड से समग्र ID ई-केवाईसी कैसे करे? और आधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक कैसे करे?
Samagra ID e-Kyc with Aadhar Card
आर्टिकल | समग्र आईडी ई-केवाईसी ऑनलाइन |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के निवासी |
लाभ | फ्री केवाईसी |
वेबसाइट | Samagra.gov.in |
हेल्पलाइन | 07552700800 |
समग्र आईडी ई-केवाईसी कैसे करे? Quick Process
- एमपी समग्र पोर्टल पर जाइए – Click Here
- निचे स्क्रोल कर e-Kyc करें पर क्लिक कीजिये.
- समग्र ID और कैप्चा डालकर खोजे पर क्लिक कीजिये.
- मोबाइल नंबर को OTP के जरिये वेरीफाई कीजिये.
- आधार नंबर डालकर पुनः ओटीपी वेरीफाई कीजिये.
- अंत में सबकुछ सही से चेक कर सबमिट कर दीजिये.
इतना करते ही समग्र आईडी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और 1-2 दिन के भीतर आपका आधार आपके समग्र से लिंक हो जाएगा.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से ही Samagr ID eKYC Online कर सकते है और समग्र सम्बंधित सभी योजना का लाभ ले सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर MP Samagra ID eKYC करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये आपका काम हो जायेगा.
आधार कार्ड से Samagr ID eKYC कैसे करे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मध्य प्रदेश समग्सार सामाजिक सुरक्षा मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और समग्र प्रोफाइल अपडेट करें वाले सेक्शन में e-KYC करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 आगे आपको अपना समग्र आईडी और कैप्चा भरना है और खोजें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4 अब आपके सामने आपका समग्र आईडी और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर दिखाई देने लगेगा. यहाँ पर आपको ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करना है.
नोट: यदि यह मोबाइल नंबर आपके पास नहीं है तो आपको समग्र ईकेवाईसी करने के लिए Samagr ID में Mobile Number Change करना होगा.

स्टेप 5 अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे वेरीफाई करने के लिए आपको ओटीपी डालकर सुरक्षित करे बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 6 आगे आपके सामने आपकी व्यक्तिगत जानकारी खुल कर आ जायेगा. उसके निचे आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर डालना है और बॉक्स में टिक करके आधार से ओटीपी का अनुरोध करे बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 7 पुनः आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर आधार वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा, जिसे वेरीफाई करने के लिए आपको OTP डालकर स्वीकार करे बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 8 आगे आपके सामने समग्र और आधार से सम्बंधित सभी जानकारी खुल कर आ जाएगी यदि कुछ गलत है तो आपको इसे एडिट कर सही कर लेना है. उसके बाद स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजे बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 9 क्लिक करते ही समग्र आईडी ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपके सामने कुछ इस प्रकार का पॉपअप खुल कर आ जाएग.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से MP Samagr ID eKYC कर सकते है और अपने आधार कार्ड को समग्र से लिंक कर सकते है.
Also Read: नया समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
FAQ: Samagra ID E-Kyc Online सम्बंधित सवाल-जवाब
आधार कार्ड से Samagr eKYC कैसे करे?
समग्र पोर्टल पर जा कर समग्र आईडी और आधार नंबर डालकर साथ में OTP वेरीफाई कर आप मात्र 2 मिनट में आधार कार्ड से समग्र ईकवाईसी कर सकते है.
समग्र ई-केवाईसी होने में कितना समय लगता है?
Samagr ID eKYC Apply करने के 1 से 2 दिन के भीतर आपका ईकेवाईसी समग्र पोर्टल पर अपडेट हो जाता है.
समग्र केवाईसी करने में कितना रूपया लगता है?
वैसे तो यदि आप खुद से समग्र केवाईसी करते है अपने मोबाइल से ही तो कोई रूपया नहीं लगता है. लेकिन यदि आप साइबर से यह करते है तो 30 से 50 रुपया तक का चार्ज देना पड़ सकता है.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा, यदि पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर करे.
ताकि उन्हें भी इस जानकरी के बारे में पता चल पाए और वो भी ख़ुद से ही अपना आधार कार्ड समग्र में लिंक कर पाए.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें बताइए हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल लिखेंगे और अपडेट करेंगे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, भगवान् करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया.
- Aadhar Card Se Samagra ID eKyc,
- Samagra E-Kyc Online,
- Samagra eKYC with Aadhaar,
- Verification of Aadhar & Samagra ID eKYC,
- Samagra ID eKyc mponline
- अपने आधार को अपनी समग्र आईडी से लिंक करें
- Samagra ID Aadhaar eKYC
- Samagra ID eKyc Kitne Din Me Aata Hai
- Samagra ID eKyc Portal Link