दोस्तों यदि आप भी मध्य प्रदेश जाती प्रमाण पत्र के लिय ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो यह आर्टिकल Jati Praman Patra Apply MP पूरा जरुर पढ़े.

आज इस आर्टिकल में हम जानगे की आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से एमपी जाती प्रमाण पत्र कैसे बनवा सकते है.
Apply Online MP Jati Praman Patra
आर्टिकल | मध्य प्रदेश जाती प्रमाण पत्र कैसे बनवाए? |
आवेदन की प्रकिर्या | ऑनलाइन एंड ऑफलाइन |
किनते दिनों में बनेगा | 15 दिन |
वेबसाईट | mpedistrict.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 181 और 1098 |
मध्य प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरकार द्वारा ही पोर्टल लंच किया गया है, जिसपर पोर्टल पर जाकर आप आसानी से आपना जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Jati Praman Patra MP Online Apply – Quick Process
Step1 मध्य प्रदेश सरकर के ऑफिसियल वेबसईट mpedistrict.gov.in पर जाइए.
Step2 ऑनलाइन उपलब्द सेवाए के निचे अपने जाति पर क्लीक करे.
Step3 नया पेज ओपन होगा, आप निशुल्क Apply पर क्लीक करे.
Step4 आगे आपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करे.
Step5 आगे एक फ्रॉम आएगा जिसे अच्छी तरह से भरकर Submit पर क्लीक करे.
जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन सफलतापूर्वक हो गायेगा.
यदि आपको ऊपर बताये गए Quick Process के माध्यम से मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र आवेदन करने में परेशानी हो रही है तो आप निचे दिए गए Step By Step Process Follow कीजिये आपका काम हो गाएगा.
MP जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का फोटो
- जमीन का रसीद
- मूल निवाश प्रमाण पत्र
- 10th मार्क शीट
- संलग्न घोषणा पत्र
- मोबाइल नंबर
Note:- Online Jati Praman Patra Apply के लिए आपको mpedistrict.gov.in पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
मध्यप्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Step By Step
Step1 सबसे पहले आप निचे दिए गए बटन पर क्लीक कर, मध्य प्रदेश सरकार के ऑफिसियल पोर्टल पर जाइए.
Step2 आगे ऑनलाइन उपलब्द सेवाए ( स्वयं ) के निचे अनुसूचित जाति या अन्य पिछड़े वर्ग जाति प्रमाण पत्र पर क्लीक करे जैसे की निचे फोटो में है.

Step3 आगे एक न्यू पेज ओपने होगा, आवेदन और शुल्क संबधित जानकारी के निचे निशुल्क Apply पर क्लीक करे. जैसे की निचे फोटो में है.

Step4 फिर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर ले, जैसे की निचे फोटो में है.

Step5 लॉग इन करने के बाद जाति प्रमाण पत्र आवेदन के लिए एक फॉर्म आ जायेगा, जिसे अच्छी तरह से भरे. जैसे निचे फोटो में आप फ्रॉम देख सकते है.

Step6 फॉर्म के भरने के बाद फॉर्म में बताये जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करे. जैसे की निचे फोटो में है.

Step7 डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अतं में Submit बटन पर क्लीक करे. सबमिट पर क्लीक करने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो आएगा.
इस तरह आप बहुत सी आसानी से मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
FAQ : Jati Praman Patra Apply MP से संबधित सवाल – जवाब
Q1 जाति प्रमाण पत्र की वैधता कितनी होती है?
Ans. जाति प्रमाण पत्र दो प्रकार की होती है, एक तत्काल जाति प्रमाण पत्र जिसकी वैधता 6 महीने तक होती है, और एक जाति प्रमाण पत्र के वैधता 1 साल तक होती है.
Q2 ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है?
Ans. ऑनलाइन करने के 15 दिन बाद जाति प्रमाण पत्र बन जाता है.
Q3 जाति प्रमाण पत्र बनवाने की वेबसाइट कौन सी है?
Ans. मध्य प्रदेश में जाति बनाने के ऑफिसियल वेबसईट mpedistrict.gov.in है.
Q4 मध्य प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं?
Ans मध्य प्रदेश में आप जाती प्रमाण पत्र दो तरीको से बनवा सकते है.
1. यदि आप चाहे तो मध्य प्रदेश से अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन भी बनवा सकते है.
2. यदि आप चाहते है ऑफलाइन बनवाना तो आप अपने ब्लॉक पर जाकर बनवा सकते है.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल Jati Praman Patra Apply MP आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे मध्य प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं? करने से संबंधित वह क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: jati praman patra mp online appl, mp digital jati praman patra kaise banaye, mp me jati praman patra kaise banaye, ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे निकाले MP? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है मध्य प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं? करने से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी Madhya Pradesh Jati Praman Patra Online Apply करना है.
तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best
jati ke liye praman patra banvne
Jee han Pankaj jee jaati praman patr banwane ke liye aap upar article me abtaye gaye step by step process ko follow kijiye aapka kaam ho jayega. OK Thank You.