मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजान का पैसा प्राप्त करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में आधार लिंक और DBT चालु होना जरुरी है,
ऐसे में यदि आप भी Ladli Bahna Yojana DBT Status Check करना चाहते है और जानना चाहते है की आपका आधार लिंक एवं DBT सक्रीय है या नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.

जैसा की आप जानते है, लाड़ली बहना योजान की किश्त अगले सप्ताह से मिलनी शुरू हो जाएगी, और अभी भी बहुत सी बहनों के बैंक अकाउंट में उनका आधार लिंक नहीं है और DBT चालु नहीं है.
यदि ऐसी बात आपके साथ भी है तो फिर आपको भी पैसा मिलने में बहुत देरी हो सकती है. इसिलए जल्दी से DBT स्टेटस चेक कीजिये.
CM Ladli Behna Yojana Aadhar Link & DBT Status
आर्टिकल | लाड़ली बहना योजना डीबीटी स्टेटस चेक |
चेकिंग टाइम | 2 मिनट |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के निवासी |
लाभ | DBT चालू है या नहीं इसकी जानकारी |
Direct Link | Check Now |
वेबसाइट | CMLadlibahna.mp.gov.in |
लाड़ली बहना योजना डीबीटी स्टेटस चेक कैसे करे? Quick Process
- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- मेनू में दिए गए ऑप्शन आधार/डी.बी.टी. स्थिति पर क्लिक कीजिये.
- समग्र आईडी या आवेदन संख्या और कैप्चा भर कर ओटीपी भेजे पर क्लिक कीजिये.
- पुनः चार अंको का OTP डालकर भेजें बटन पर दोबारा क्लिक कीजिये.
- लाड़ली बहना योजना आधार लिंक एवं DBT स्टेटस आपके सामने होगा.
यहाँ पर आपको आधार लिंक की स्थिति और DBT की स्थिति देखने को मिल जाएगी. यदि आपका आधार लिंक “हाँ” और DBT “सक्रिय है” इस तरीके का दिखा रहा है तो समझ जाइए की आपको 100% लाड़ली बहना योजना का पैसा मिलेगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर लाड़ली बहना योजान आधार DBT स्टेटस चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
मोबाइल से Ladli Bahna Yojana DBT Status Check कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे लिंक/बटन पर क्लिक करके सीएम लाड़ली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको सबसे ऊपर दाहिने तरफ दिए गए तिन लाइन पर क्लिक करना है जिससे मेनू खुल जाये. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का मेनू का लिस्ट खुल कर आएगा. जैसा निचे फोटो में है. यहाँ पर आपको आधार/डी.बी.टी. स्थिति पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4 आगे आपके सामने आधार लिंक और डीबीटी की स्थिति जाने का पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको अपना समग्र ID या आवेदन क्रमांक डालकर कैप्चा भरना है और ओटीपी भेजे बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 5 अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर चार अंको का OTP आएगा, जिसे वेरीफाई करने के लिए आपको ओटीपी डालकर खोजें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 6 क्लिक करते ही आपके सामने लाड़ली बहना योजना आधार एवं डीबीटी स्टेटस खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना आधार लिंक और DBT स्टेटस देख सकते है और पता कर सकते है.
लाडली बहना योजना में डीबीटी क्या है?
DBT का अर्थ है डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर जिसके माध्यम से लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट पैसा भेजा जाता है, बिना किसी रुकावट एवं झंझट के.
लाड़ली बहना योजना का पैसा प्राप्त करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट में DBT चालु जरुर करवाना चाहिए.
यदि स्टेटस चेक करने पर आपका DBT चालू नहीं दिखा रहा है तो आपको जल्दी से अपने बैंक में जा कर DBT फॉर्म भर कर इसे चालू करवा लेना चाहिए नहीं तो आपको इस योजना का पैसा नहीं मिलेगा.
FAQ: लाड़ली बहना योजना डीबीटी स्टेटस चेक सम्बंधित सवाल-जवाब
लाड़ली बहना योजन DBT चालू नहीं है क्या करू?
जल्दी से आप अपने बैंक में अपना पासबुक, आधार कार्ड और फोटो ले कर जाइए. वहां पर DBT फॉर्म भर कर और उसके साथ अपने बैंक पासबुक और आधार का ज़ेरोक्स कॉपी अटैच कर फॉर्म जामा कीजिये.
लाड़ली बहना योजना बैंक आधार लिंक नहीं है क्या करू?
यदि लाड़ली बहना योजना स्टेटस चेक करने पर आधार लिंक नहीं दिखा रहा है तो आप अपने बैंक मैनेजर के पास NPCI Link फॉर्म भर कर जामा कीजिये.
लाड़ली बहना योजना DBT लास्ट डेट कब तक है?
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आपको 10 तारीख से पहले आधार लिंक और DBT चालु करवा देना है. नहीं तो आपका पैसा रुक सकता है.
CM Ladli Behna Yojana DBT Enable कैसे करे?
बैंक में जाइए और आधार कार्ड, बैंक पासबुक के जीरोक्स के साथ DBT Activate फॉर्म भर कर बैंक मैनेजर के पास जमा कीजिये 1-2 दिन में आपका DBT Enable हो जायेगा.
लाड़ली बहना योजना सम्बंधित अन्य आर्टिकल
- लाड़ली बहना योजना फाइनल लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे?
- मोबाइल से लाड़ली बहना योजना E-Kyc कैसे करे?
- लाड़ली बहना योजना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करे?
कृपया शेयर कीजिये
यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृपया इस आर्टिकल को Facebook, WhatsApp और Telegram पर जरुर शेयर करे.
कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख हमें जरुर बताये हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल अपडेट करेंगे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, भगवन करे आपका दिन शुभ हो.
Aadhar link hai dbt sakriy hai lekin kist nahi aai
Status Check karne par kya bata raha hai?