लाड़ली बहना योजना फाइनल लिस्ट 2023 ऐसे देखे अंतिम सूचि में अपना नाम

मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना की अंतिम सूचि जारी कर दी गयी है, इस सूचि में जिन बहनों का नाम होगा उन्हें ही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 1000 रुपये की किश्त हर महीने मिलेगी,

ऐसे में यदि आप भी लाडली बहना योजना फाइनल लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है, और जानना चाहते लाडली बहना योजना फाइनल लिस्ट कैसे देखे? तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िए.

Mukhymantri Ladli Behna Yojana Final List PDF Download

इस आर्टिकल में हम जानेंगे लाडली बहन योजना लिस्ट क्षेत्र वार कैसे देखे? या लाडली बहन योजना लिस्ट व्यक्ति विशेष वार कैसे देखे?

CM Ladli Behna Yojana Final List Check 2023

आर्टिकललाडली बहना योजना फाइनल लिस्ट चेक
चेकिंग टाइम 2-3 मिनट
लाभ1000 रूपया / प्रतिमाहिना
लिस्ट देखेक्षेत्रवार / व्यक्ति विशेष वार
डायरेक्ट लिंकList Check Now
वेबसाइटCMLadlibahna.mp.gov.in

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना फाइनल लिस्ट कैसे चेक करे?

  1. सीएम लाडली बहना योजना पोर्टल पर जाइए – Click Here
  2. मेनू में दिए गए ऑप्शन अंतिम सूचि पर क्लिक कीजिये.
  3. अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर OTP वेरीफाई कीजिये.
  4. अब अपना जिला, स्थानीय निकाय, पंचायत और गाँव सेलेक्ट कीजिये.
  5. उसके बाद अंतिम सूचि देखे बटन पर क्लिक कीजिये.
  6. लाडली बहना योजना फाइनल लिस्ट आपके सामने होगी.

इस प्रकार से आप लाडली बहना योजान लिस्ट अपने क्षेत्र के हिसाब से दखे सकते है. समग्र आईडी या आवेदन क्रमांक से लाडली बहना योजना फाइनल लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको व्यक्ति विशेष वार वाले ऑप्शन पर टिक करना होगा.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना फाइनल लिस्ट में अपना नाम चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना फाइनल लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके CM Ladli Behna Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको ऊपर मेनू में दिए गए ऑप्शन New अंतिम सूचि पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

Ladli Behna Yojana Antim Suchi Download

स्टेप 3 क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आ जायेगा जहाँ पर लिखा होगा “अंतिम सूची देखने हेतु अपना मोबाइल नंबर ओ.टी.पी. द्वारा सत्यापित करे”

यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और कैप्चा भर कर ओटीपी प्राप्त करे बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

CM Ladli Behna Yojana Final List Check by Mobile Number

स्टेप 4 अब आपके मोबाइल नंबर पर चार अंको का एक OTP आएगा जिसे वेरीफाई करने के लिए आपको बॉक्स में ओटीपी डालकर ओटीपी सत्यापित करे और आगे बढे बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Enter 4 Digit OTP To verify your mobile number for Ladli Behna Yojana List Download

स्टेप 5 आगे आप लाडली बहना योजन आवेदिका को सर्च करने वाले पेज पर पहुँच जायेंगे. यहाँ पर आपको सर्च करने के लिए दो प्रकार के ऑप्शन मिल जायेंगे.

  1. क्षेत्र वार लाडली बहना योजान लिस्ट चेक
  2. व्यक्ति विशेष वार लाडली बहना योजन लिस्ट चेक

आपको क्षेत्रवार वाले ऑप्शन पर टिक रहने देना है और उसके निचे अपना जिला, स्थानीय निकाय, पंचायत और ग्राम / वार्ड सेलेक्ट कर अंतिम सूचि देखे बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

CM Ladli Behna Yojana Final List District Wise

स्टेप 6 क्लिक करते ही आपके सामने आपके गाँव के सभी लाडली बहनों के नाम की लिस्ट आपके सामने खुल कर आ जाएगी, जिनको इस योजना का लाभ मिलने वाला है. जैसा निचे फोटो में है.

Ladli Bhena Yojan List PDF Download

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजान फाइनल लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है और पता कर सकते है की 1000 रुपये किश्त आपको मिलेगी या नहीं?

Also Read : लाडली बहना योजना का पैसा कब मिलेगा?

Area Wise Ladli Behna Yojana List Check

यदि आप डिस्ट्रिक्ट वाइज लाडली बहना योजना लिस्ट देखना चाहते है तो आपको ऊपर आर्टिकल में बताये गए सभी चारो स्टेप को फॉलो करना है.

उसके बाद जब आप लाडली बहना योजन आवेदिका को सर्च करने वाले पेज पर पहुँच जाएँ तो आपको क्षेत्र वार वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना जिला, ब्लॉक, पंचायत और गाँव सलेक्ट कर अंतिम सूचि देखे बटन पर क्लिक करना है.

Ladli Behna Yojana List Check by Samagr ID

समग्र आईडी से लाडली बहना योजना फाइनल लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको ऊपर बताये स्टेप 4 तक फॉलो करना है और जब आप लाडली बहना योजन आवेदिका को सर्च करने वाले पेज पर आ जायेंगे,

तो यहाँ पर आपको व्यक्ति विशेष वार वाले ऑप्शन पर टिक करके अपना 9 अंको का समग्र आईडी डालकर अंतिम सूचि देखे बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Ladli Behna Yojana List Check by Samagr ID

Ladli Behna Yojana List Check by Application Number

आवेदन संख्या से लड़ी बहना योजना लिस्ट चेक करने के लिए आपको ऊपर बताये गए सभी 4 स्टेप को फॉलो करना है और जब आप लाडली बहना योजन आवेदिका को सर्च करने वाले पेज पर आ जायेंगे

तो वहाँ पर आपको व्यक्ति विशेष वार का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उसी पर टिक करके अपना 8 अंको का आवेदन क्रमांक डालकर अंतिम सूचि देखे बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Ladli Behna Yojana List Check by Application Number

Ladli Behna Yojana List PDF Download कैसे करे?

यदि आप मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड करना चाहते है और इसका प्रिंट आउट निकलकर अपने पास सुरक्षित रखना चाहते है तो इसके लिए आपको ऊपर बताये गए सभी 6 स्टेप को फॉलो करना होगा,

और जब आपके सामने आपके गाँव के सभी लाडली बहनों के नाम की सूचि खुल कर आ जाये तो आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Ctrl+P बटन दबाना है और PDF फाइल को सेव कर लेना है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से लाडली बहना योजना लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है.

हम करेंगे आपकी मदद Ladli Behna Yojana List में आपका नाम देखने में.

यदि अभी आप अपना नाम लाडली बहना योजान फाइनल लिस्ट में नहीं चेक कर पा रहे है तो आप हमारे Telegram Group में जुड़ जाइए और अपना समग्र आईडी या अपना आवेदन क्रमांक लिख कर मैसेज कीजिये.

हम आपका नाम लाडली बहना योजान लिस्ट में चेक करके और उसका स्क्रीनशॉट ले कर आपको आपके मोबाइल पर भेज देंगे.

FAQ: CM Ladli Behna Yojana Final List Check सम्बंधित सवाल-जवाब

लाडली बहना योजना की लिस्ट कैसे देखें?

लाडली बहना योजना लिस्ट देखने के लिए आपको CMLadliBehna.MP.Gov.in पोर्टल पर जा कर अनितं सूचि देखे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

लाडली बहना योजना की अंतिम सूचि कब जारी होगी है?

लाडली बहना योजान की अंतिम सूचि जारी हो चुकी है और अब आप बिना देरी किए इस सूचि में अपना नाम चेक कर लीजिये. क्योकि इस लिस्ट में आपका नाम होगा तभी आपको 1000 रुपये की किश्त मिलेगी.

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पैसे कब आएंगे?

लाडली बहना योजना के पैसे 10 जून 2023 के बाद सभी बहनों के बैंक अकाउंट में मिलने सुरु हो जायेंगे.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ WhatsApp और फेसबुक पर जरुर शेयर करे.

कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखिए या निचे बटन पर क्लिक करके हमारे WhatsApp Group को ज्वाइन करके हमें व्हाटसऐप पर लिख कर भेजिए. हम आपको जल्दी ही रिप्लाई देंगे.

आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, भगवन करे आपका दिन शुभ हो.

Leave a Comment