लाडली बहना योजना हेल्पलाइन नंबर 07552700800 & 181 पर अभी कॉल करे

क्या आप भी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सम्बंधित सभी समस्या का समाधान पाना चाहते है तो इसके लिए आपको लाडली बहना योजना हेल्पलाइन नंबर 07552700800 या 181 पर कॉल करना होगा.

Ladli Behna Yojana Helpline Number 07552700800 Call and Get Every Problem Solution

जी हाँ ! बिलकुल सही पढ़ा आपने मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना से जुडी हर समस्या का को सुलझाने के लिए राज्य सरकार ने इस टोल फ्री नंबर 07552700800 एवं 181 को जारी किया है.

Ladli Behna Yojana Helpline Number MP

आर्टिकललाडली बहना योजना हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर
लाभसभी समस्या का समाधान
नंबर07552700800 & 181
हेल्प टाइमसुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बिच
ईमेल[email protected]
वेबसाइटCMLadlibahna.mp.gov.in

लाडली बहना योजना हेल्पलाइन नंबर पर बात कैसे करे?

  1. अपने मोबाइल नंबर पर यह नंबर डायल कीजिये – 07552700800 / 181
  2. उसके बाद इस नंबर पर कॉल कीजिये.
  3. सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बिच में ही कॉल लगाना है.
  4. कस्टमर केयर अधिकारी से अपनी समस्या बताइए.
  5. अंत में आपकी समस्या का समाधान अधिकारी बताएँगे.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से लाडली बहना योजना सम्बंधित अपने सभी सवालों के जवाब डायरेक्ट अधिकारी से प्राप्त कर सकते है और अपना सभी काम भी करवा सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर लाडली बहना योजना कस्टमर केयर से बात करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

Ladli Behna Yojana Contact Number

लाडली बहना योजना की चर्चा वर्तमान समय में पुरे प्रदेश में हो रही है, ऐसे में जाहिर सी बात है की इस योजना से समन्धित सभी समस्याओं के समाधान के लिए लाडली बहना योजना कांटेक्ट नंबर सरकार जरुर जारी की होगी.

Ladli Behna Yojana Contact Number

लेकिन इसकी जानकारी नहीं होने के कारण बहुत सी बहने इसका लाभ नहीं ले पा रही है. जानिये लाडली बहना योजान कस्टमर केयर कांटेक्ट नंबर के बारे में.

Ladli Bahna Yojana Toll Free Number

यदि आप लाडली बहना योजना टोल फ्री नंबर पर कॉल करना चाहते है तो इसके लिए आपको 181 पर कॉल करना होगा और अपनी समस्या बताना होगा.

समस्या बताते ही अधिकारी आपको उसका समाधान कैसे करना है इसके बारे में बताएँगे और आपको प्रॉपर जानकारी भी देंगे.

लाडली बहना योजना कस्टमर केयर नंबर पर बात कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए नंबर को अपने मोबाइल फ़ोन में डायल कीजिये.

स्टेप 2 अब आपको अपने मोबाइल फ़ोन में कॉल करने वाले बटन पर क्लिक करना है और ऊपर दिए गए नंबर पर कॉल करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Ladli Bahna Yojana Toll Free Number

स्टेप 3 उसके बाद आपको अपनी सुविधा अनुसार बटन दबा कर कस्टमर केयर अधिकार से बात करना है और उनको अपनी समस्या बता कर समस्या का समाधान पूछना है.

Ladli Scheme Customer Care Number

स्टेप 4 जैसा-जैसा अधकारी आपको बताये आपको ठीक वैसे ही करना है. जिससे आप बिना रुकावट के मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ ले सके.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये मुख्यमंत्री लाडली बहना योजन कस्टमर केयर से बात कर सकते है और इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Also Read : MPYojana.com – मध्य प्रदेश सरकारी योजनाओं की जानकारी हिंदी में.

FAQ: Ladli Behna Yojana Helpline Number related Question-Answer

लाडली बहना योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना हेल्पलाइन नंबर 07552700800 और 181 है. आप चाहे तो दोनों में से किसी पर भी कॉल कर सकते है.

मध्य प्रदेश लाडली बहना योजन हेल्प के लिए ईमेल आईडी क्या है?

[email protected] पर ईमेल कर आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते है.

यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया और यह आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृपया इसे उनके साथ Facebook WhatsApp और Telegram पर जरुर शेयर करे.

ताकि उनको भी लाडली बहना योजना हेल्पलाइन नंबर के बारे में पता चल पाए और वो भी इस योजना का लाभ ले पाए.

कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हो कर हमसे डायरेक्ट पूछ सकते है. या फिर आप चाहे तो निचे कमेंट बॉक्स में भी अपना सवाल या सुझाव हमें बता सकते है.

हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल अपडेट करेंगे.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, भगवन करे आपका दिन शुभ हो.

इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया

  • Ladli Bahna Yojana Helpline Number
  • Ladli Bahna Yojana Toll Free Number
  • Ladli Behna Yojana Toll free Number MP
  • Ladli Scheme Customer Care Number
  • Ladli yojana Toll Free Number

25 thoughts on “लाडली बहना योजना हेल्पलाइन नंबर 07552700800 & 181 पर अभी कॉल करे”

  1. Payment nhi aa rha he Lekin Mobile me message aa rha he lekin vo account jisme pese aa rhe he vo mummy ka account nhi he toh isme ab kya kare

    Reply
  2. Ak bar ke paise aaye uske bad nahi aaye is mahine ke bhi nahi aaye . Karan bataye . Certificate bhi mil gaya tha

    Reply
  3. 2.0 mai jiske pass Tractor hai wahi from bhar skate hai kya ….ya 21to 23 age wali hi mahilaye bhar sakti hai kya from please btaiye
    bina Tractor wali mahilaye jiski age 60 ke under hai wo from nhi bhar skti kya

    Reply
  4. Dbt sakriya nahi hone ke Karan paise nahi A rahe the
    Ab dbt active karwa liya h to kya fir se aawedan karna padega
    Ya agle mahine se paise aane lagege
    Help

    Reply
    • Nishita jee DBT chalu karwa diya hai aapne to aapko ab kuchh bhi karne ki jarurat nahi hai aapko agle mahine se paisa milne lagega.

      Reply
  5. Is baar wife k ladli bahna yojna k paise nhi aaye, bhugtan ki isthiti check krne pr bta rha hai ki koi bhugtan prapt nhi hua hai. Abhi kya krna pdega.

    Reply

Leave a Comment