LIC Scholarship Yojana 2024 Apply Online मिलेंगे 20 हज़ार

क्या आप जानते है Lic Scholarship Yojana के अंतर्गत कंपनी 10वीं एवं 12वीं पास विधार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु 20 -40 हजार रुपये तक की स्कॉलरशिप दे रही है.

ऐसे में यदि आप New LIC Scholarship Yojana के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

LIC Scholarship Yojana Apply Online

इस आर्टिकल में हम जानेंगे घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से LIC Scholarship Yojana Apply कैसे करे? LIC Scholarship Yojana क्या है? क्या योग्यता होनी चाहिए एवं क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे.

Lic Scholarship Yojana Apply Online

आर्टिकल LIC Scholarship Yojana Apply Online
लाभार्थी मध्यप्रदेश के विधार्थी
लाभ 10000 to 40000
वेबसाइट Licindia.in
NotificationDownload
Apply to Last Date 14 जनवरी 2024

Lic Scholarship yojana अप्लाई कैसे करे?

स्टेप 1 Lic Scholarship Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाईये. Click Here

स्टेप 2 Click Here to Apply Now पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 3 OK पर क्लिक करके Golden Jubilee Scholarship Scheme फॉर्म भरिये.

स्टेप 4 फॉर्म भरकर Submit पर क्लिक कीजिये.

इतना करते ही आपका LIC Scholarship Yojana का रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट हो जायेगा और आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी मिल जाएगी.

इस प्रकार Quick Process को फॉलो कर घर बैठे बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से LIC Scholarship Yojana Registration कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Lic Scholarship Yojana रजिस्ट्रेशन करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

लेकिन उससे पहले Lic Scholarshhip Yojana से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते है.

Lic Scholarship Yojana क्या है?

Lic Scholarship Yojana भारतीय जीवन बिमा कम्पनी द्वारा शुरू की गई एक योजना है जो मध्यप्रदेश के साथ साथ भारत के अन्य राज्यों में चलाई जा रही है. जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विधार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु विधार्थियों को 20 से 40 हजार तक स्कालरशिप दी जाएगी.

इस योजना के अंतर्गत 10वीं और 12वीं कक्षा में 60% अंक से पास विधार्थी रजिस्ट्रेशन करने के पात्र होंगे यह स्कालरशिप कक्षा एवं कोर्स के अनुसार विशेष विधार्थियों को प्रदान किया जायेगा.

Benefit Of Lic Scholarship Yojana

इस योजना का लाभ परिवार के एक विधार्थी को दिया जायेगा.

LIC Scholarship Yojana

12वीं पास बालिकाओं को जो किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/ शैक्षिणिक संस्थानों में अध्ययन / पाठ्यक्रम के दौरान 2 वर्ष के लिए विशेष रूप से स्कालरशिप प्रदान की जाएगी.

इस योजना के अंतर्गत 12वीं उतीर्ण किसी भी विषय में उच्च शिक्षा/ डिप्लोमा के लिए विधार्थी को स्कालरशिप प्रदान की जाएगी.

Lic Scholarship Yojana का उदेश्य

Lic Scolarship Yojana का मुख्या उदेश्य आर्थिक रूप से कमजोर विधार्थियों को छात्रवृति प्रदान करना एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु सहायता प्रदान करना.

Lic Scholarship Yojana के अंतर्गत विधार्थी छात्रवृति प्रदान कर उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना जिससे छात्र को रोजगार का अवसर मिल सके.

Lic Scholarship Yojana अप्लाई हेतु योग्यताएं

  • विधार्थी मध्यप्रदेश के निवासी होना चाहिए.
  • विधार्थी 10वीं एवं 12वीं में 60% अंको से उतीर्ण हो.
  • आवेदक की परिवारी सालाना आय 2.50 लाख से कम होना चाहिये.
  • विधार्थी SC, ST, EWS केटेगरी इत्यादी से होना चाहिए.

Document for Apply Lic Scholarship Yojana

  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पात्र आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • 10वीं / 12वीं योग्यता प्रमाण पत्र
  • बैंक डिटेल्स इत्यादी.

Lic Scholarship Yojana अप्लाई ऐसे करे ऑनलाइन

Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक या बटन पर क्लिक कर Lic Scholarship Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट Licindia.in पर जाना है.

Step 2 अब आपके सामने Lic Scholarship Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट खुलकर आ जाएगी यहाँ पर आपको निचे Click Here To Apply Now पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Lic Scholarship Yojana Apply Online

Step 3 उकसे बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज खुलकर आ जायेगा और This is external link Are You Sure You want to Countinue लिखकर आएगा यहाँ पर आपको Ok पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Lic Scholarship Yojana Apply

Step 4 अब आपके सामने Golden Jubilee Scholarship Scheme 2024 फ्रॉम खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको अपना State, District, First Name, Father Name, Date Of Birth, Gender इत्यादी डिटेल्स सही सही भरना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Candidate Details for Lic Scholarship Yojana Apply

Step 5 आगे आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, केटेगरी, एजुकेशन डिटेल्स, डिप्लोमा एजुकेशन डिटेल्स इत्यादी भरना है जैसा की निचे फोटो में है.

Fill Education Details for Lic Sholarship Yojana Apply

Step 6 उसके बाद आपको बैंक डिटेल्स में अपने बैंक का बैंक का नाम , IFSC Code, Branch Name , Account Number, Aadhar Number इत्यादी सही सही भरना है और Submit Button पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Fill Bank Details for Lic Scholarship Yojana Apply

Step 6 क्लिक करते ही आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन फ्रॉम सबमिट हो जायेगा और आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी मिल जाएगी जिसे आपको नोट करके रख लेना है जैसा की निचे फोटो में है.

इसी रजिस्ट्रेशन आईडी के द्वारा आप Lic Scholarship Yojana स्टेटस चेक कर सकते है और लिस्ट में अपना नाम देख सकते है

Create User Registration Id for Lic Scholarship yojana Apply

इस प्रकार से आप घर बैठे बड़ी ही आसानी अपने मोबाइल के माध्यम से Lic Scholarship Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.

Note: Lic Scholarship Yojana के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी 12वीं कक्षा में 60% से पास विधार्थियों को पात्र माना जायेगा और मेरिट लिस्ट के आधार पर विधार्थियों को स्कालरशिप दी जाएगी.

यदि आप Lic Scholarship Yojana के लिए पात्र है तो रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय जो मोबाइल नंबर एवं Emil ID दिया गया है उसी मोबाइल नंबर पर ईमेल के द्वारा मेरिल्ट लिस्ट की जानकारी दी जाएगी.

Lic Scholarship Yojana से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब

Lic Scholarship Yojana रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

Lic Scholarship Yojana का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको Lic भारतीय जीवन बिमा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है Click Here to Apply Now पर क्लिक करना है एवं आर्टिकल में बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कर Lic Scholarship Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

Lic Scholarship Yojana क्या है?

Lic कंपनियों द्वारा शुरू की गई Lic Shcholarship एक योजना है जिसके अंतर्गत 10वीं और 12वीं पास विधार्थी जो 60% से उतीर्ण है उसे 15000- 40000 हजार स्कालरशिप दी जा रही है.

Lic Scholarship विधार्थी को कितनी अवधि तक दी जाएगी?

Lic Scholarship Yojana के अंतर्गत स्कालरशिप पात्र विधार्थी को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु पाठ्यक्रम अवधी के समय तक अलग अलग किस्तों में प्रदान की जाएगी और बिशेष छात्र को 2 वर्ष के लिए प्रदान की जाएगी.

Lic Scholarship में अप्लाई करने का लास्ट डेट कब है?

यदि आप भी 10वीं और 12वीं में 60% अंको से उतीर्ण है और आप Lic Scholarship के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो Lic Scholarship अप्लाई के लिए अंतिम तारीख 14 जनवरी 2024 तक रखा गया है. अंतिम तारीख के बाद आपका रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं किया जायेगा.

आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और Lic Scholarship Yojana से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी.

यदि अभी भी LIC Scholarship Yojana से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर बताये, आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर देंगे.

आपको अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

इस आर्टिकल में हमने निन्मलिखित टॉपिक को कवर किया है.

  • LIC Scholarship Yojana,
  • LIC Scholarship Yojana Registration,
  • LIC Scholarship Yojana Apply Online,
  • LIC Golder Jubilee Scholarship Apply Free,
  • LIC Scholarship Eligibility,
  • LIC Scholarship Apply Last Date,
  • Apply for LIC Scholarship Scheme,

2 thoughts on “LIC Scholarship Yojana 2024 Apply Online मिलेंगे 20 हज़ार”

Leave a Comment