[New] ग्राम पंचायत सदस्यों का मासिक वेतन | Monthly Salary of Gram Panchayat Members

यदि आप अभी जानना चाहते है की ग्राम पंचायत चुने गए सदस्यों का मासिक वेतन कितना मिलता है, तो यह आर्टिकल Monthly Salary Of Gram Panchayat Members पूरा जरुर पढ़े.

ग्राम पंचायत सदस्यों का मासिक वेतन  Monthly Salary Of Gram Panchayat Members

इस आर्टिकल में हम ग्राम पंचायत में चुने हुए सभी सदस्य ( मुखिया, उप मुखिया, वार्ड, समिति, सरपंच, पंच…….) की महीने का सैलरी जानेगे.

Gram Panchayat Salaries in India

आर्टिकलपंचायत के सभी सदस्यों/अधिकारियो का सैलरी
लाभार्थी भारत देश की निवासी
लास्ट अपडेटअभी-अभी
वेबसाइटClick Here

Salary Of Gram Panchayat Members – पंचायत सदस्यों का महीने का सैलरी

क्रम.सं.सदस्य का नाम मासिक वेतन
1मुखिया 2500-/-
2उप मुखिया1200-/-
3सरपंच2500-/-
4उपसरपंच1200-/-
5पंच500-/-
6वार्ड500-/-

पंचायत समिति सदस्य सैलरी – Panchayat Samiti Member Salary

क्रम. सं.सदस्य मसिक वेतन
1पंचायत समिति सदस्य1000-/-
2पंचायत समिति उपप्रमुख5000-/-
3पंचायत समिति प्रमुख 10000-/-

जिला परिषद सदस्य सैलरी – District council member salary

क्रम. सं.सदस्य का नाममासिक वेतन
1जिला परिषद सदस्य2500-/-
2जिला परिषद उपाध्यक्ष10000-/-
3जिला परिषद अध्यक्ष 12000-/-

पंचायत चुनाव नामांकन शुल्क

पदपैसा
जिला परिषद2000-/-
जिला परिषद (महिला)1000-/-
मुखिया, सरपंच व बीडीसी1000-/-
मुखिया,सरपंच व बीडीसी(महिला)500-/-
पंच व पंचायत सदस्य250-/-
पंच व पंचायत सदस्य (महिला)125-/-

पंचायत चुनाव: नामांकन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  • आवेदक का फोटो
  • मतदान सूचि में नाम होना चाहिए
  • पंचायती राज अधिनियम की जानकारी
  • नाम निर्देश पत्र ( फॉर्म 06)
  • आपराधिक मामलो की जानकारी
  • अवेदंक 5वी पास होना चहिये
  • जाति प्रमाण पत्र

FAQ :- Monthly Salary Of Gram Panchayat Members से सबंधित सवाल-जवाब

Q1. ग्राम पंचायत मुखिया का सैलरी कितना है?

Ans. ग्राम पंचायत मुखिया का सैलरी 2500 रूपये प्रति माह है.

Q2 वार्ड सदस्य का वेतन कितना है?

Ans. वार्ड सदस्य का वेतन 500 रूपये प्रति माह है.

Q3 मुखिया बनने का कम से कम कितना उम्र चाहिए?

Ans. ग्राम पंचायत का मुखिया बनाने के लिए कम से कम 22 वर्ष का होना जरुरी है.

Q4. पंचायत वार्ड बनने का उम्र क्या है?

Ans. वार्ड का चुनाव लडने के लिए 18 वर्ष से अधिक का उम्र होना चाहिए.

Q5. सरपंच बनने के लिए उम्र क्या होनी चाहिए?

Ans. सरपंच बनने के लिए अवश्यक उम्र 25 वर्ष है. यदि कोई कारण या आप से वह काबिलियत है की आप अपने गाव के समस्या का हल कर सकते है तो आप 22 वर्ष के उम्र में ही सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ सकते है.

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “ग्राम पंचायत सदस्यों का मासिक वेतन” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Monthly Salary Of Gram Panchayat Members करने से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: मुखिया का मासिक वेतन क्या है, वार्ड का मासिक वेतन क्या है, मुखिया बनने का उम्र सीमा क्या है. इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है इस आर्टिकल से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.

साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.

कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी ग्राम पंचायत सदस्यों की बारे में अच्छी तरह जानकारी चाहिए.

तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.

अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best

Leave a Comment