MP Labour Card list 2022 | मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट देखे?

मध्य प्रदेश लेबर कार्ड लिस्ट आ गया है, यदि आप भी एमपी लेबर कार्ड लिस्ट देखना चाहते है तो यह आर्टिकल MP Labour Card List पूरा जरुर पढिये.

MP Labour Card List मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट देखे

सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड लिस्ट MP देखने के लिए मध्य प्रदेश की अधिकारिक वेबसाईट संबल पोर्टल लंच किया गया है.

संबल पोर्टल की मदद से आप अपनी लेबर कार्ड लिस्ट में नाम देख देख सकते है.

लेबर कार्ड लिस्ट MP

आर्टिकलमध्य प्रदेश लेबर कार्ड लिस्ट कैसे चेक करे?
लाभार्थीराज्य के निवासी
चेक प्रकिर्याऑनलाइन
वेबसाईटshramiksewa.mp.gov.in

श्रमिक कार्ड लिस्ट देखे MP – Quick Process

स्टेप 1. सबसे पहले आप MP Sambal Portal पर जाइये. Click Here

स्टेप 2. आगे आप ग्राम पंचायत / जैन डैशबोर्ड पर क्लीक कीजिये.

स्टेप 3. फिर आप जिला, स्थानीय निकाय और ग्राम पंचायत चुने.

स्टेप 4. अंत में डैशबोर्ड देखे पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 5. मध्य प्रदेश लेबर कार्ड लिस्ट आपके सामने होगा.

इस तरह आप बहुत ही आसानी से आप एमपी लेबर कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है.

यदि आपको ऊपर बताये Quick Process के माध्यम से मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट चेक करने में परेशानी हो रही है तो आप निचे बताये Step By Step Process पढिये, आपका काम हो जायेगा.

मध्य प्रदेश लेबर कार्ड लिस्ट देखे?

स्टेप 1. सबसे पहले आप मध्य प्रदेश की अधिकारिक वेबसाईट Sambal Portal पर जाइये.

स्टेप 2. अब आप पंचायत / जैन डैशबोर्ड पर क्लीक कीजिये, और अपना जिला, स्थानीय निकाय और ग्राम पंचायत चुनकर डैशबोर्ड देखे पर क्लिक कीजिये. जैसे की निचे फोटो में है.

MP Ssabal Portal For Check MP Labour Card List

स्टेप 3. डैशबोर्ड देखे पर क्लिक करने के बाद मध्य प्रदेश लेबर कार्ड लिस्ट आपके सामने होगा. जैसे की निचे फोटो में है.

MP Labour Card List

स्टेप 4. इस प्रकार आप एमपी लेबर कार्ड लिस्ट देख सकते है.

FAQ: Madhya Pradesh Labour Card List संबंधित सवाल-जवाब

Q1. क्या हम MP Labour Card List देख सकते है ?

Ans. जी हां आप अपना मध्य प्रदेश लेबर कार्ड लिस्ट आसानी से देख सकते है इसके लिए आपको मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइ MPLD : श्रम सेवा पोर्टल पर जाना होगा.

Q2. मध्य प्रदेश लेबर कार्ड लिस्ऑट देखने का अफिसियल वेबसाइट या लिंक क्या है.

Ans. Labour.MP.Gov.In यही मध्य प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने की ऑफिसियल वेबसईट है.

मध्य प्रदेश लेबर कार्ड सम्बंधित अन्य आर्टिकल

MP Labour Card Registration कैसे करे?
MP Labour Card Download कैसे करे?
MP Rojgar Portal Registration कैसे करे?

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “MP Labour Card List” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे मध्य प्रदेश लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे से संबंधित वह क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: Madhya Pradesh Labour Card List, MP Labour Card List Check Online, मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट देखे, एमपी श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है मध्य प्रेदश श्रमिक कार्ड लिस्ट देखे से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.

साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.

कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.

अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best

2 thoughts on “MP Labour Card list 2022 | मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट देखे?”

Leave a Comment