क्या आपने भी मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल 2.0 योजना रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और अब MP Sambal Yojana 2.0 Status Check करना चाहते है?
तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए, इस आर्टिकल में हम जानेंगे की मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखे?

वैसे तो मध्य प्रदेश संबल योजना 2.0 रजिस्ट्रेशन करने के 2-3 सप्ताह बाद आपका आवेदन जाँच होने के बाद स्वीकृत कर लिया जाता है,
लेकिन कभी-कभी अधिकारीयों की लापरवाही एवं ज्यादा आवेदन होने की वजह से इसमें ज्यादा समय भी लगने लगता है. ऐसे में आपको MP Sambal Yojana Status Check जरुर करना चाहिए.
MP Sambal Yojana 2.0 Registration Status Check Online
आर्टिकल | संबल योजन स्टेटस कैसे देखे? |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के निवासी |
समय | 2 मिनट |
वेबसाइट | Sambal.mp.gov.in |
रेगुलर देखे | MPYojana.com – मध्य प्रदेश सरकार की योजनायें |
MP Sambal 2.0 Registration Status Check Online – Quick Process
- मध्य प्रदेश संबल 2.0 की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- मेनू में दिए गए हितग्राही डैशबोर्ड पर क्लिक कीजिये.
- नौ अंको की संबल/समग्र आईडी डालिए.
- अंत में डैशबोर्ड देखें पर क्लिक कीजिये.
- एमपी संबल 2.0 रजिस्ट्रेशन स्टेटस आपके सामने होगा.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से MP Sambal Yojana 2.0 Registration Status देख सकते है और जान सकते है की आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या अस्वीकृत?
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर मध्यप्रदेश संबल योजना आवेदन स्टेटस चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
मध्य प्रदेश संबल योजना 2.0 रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कैसे करे?
Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके संबल 2.0 श्रम विभाग, मध्य प्रदेश शासन की ऑफिसियल वेबसाइट https://sambal.mp.gov.in पर जाना है.
Step 2 अब आपको मेनू वाला ऑप्शन देखने के लिए A. दायें तरफ दिए गए तिन लाइन पर क्लिक करना है, उसके बाद जो मेनू खुलेगा उसमे आपको B. हितग्राही डैशबोर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step 3 पुनः आपको C. खली बॉक्स में 9 अंको का संबल आईडी या सामग्र आईडी डालकर डैशबोर्ड देखें बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर है.
Step 4 क्लिक करते ही आपके सामने उस व्यक्ति का संबल योजना रजिस्ट्रेशन स्टेटस खुल कर आ जायेगा, और उनको पता चल जायेगा की उनका संबल रजिस्ट्रेशन फॉर्म एक्सेप्ट हुआ है या रिजेक्ट?

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे मोबाइल से Sambal 2.0 Registration Status Online Check कर सकते है,
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Faebook और WhatsApp पर जरुर शेयर करे.
इस आर्टिकल में हमने जाना :-
- MP Sambal Yojana 2.0 Status Check Online,
- Sambal 2.0 Portal Registration Status Check,
- मध्य परदेश संबल योजना स्टेटस चेक कैसे करे?
- मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना स्टेटस कैसे देखे?