मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2024 आवेदन ऐसे करे – MP Medhavi Chhatra Yojana Last Date

मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत 12वीं पास कर चुके उन विद्यार्थियों को 1.5 लाख रुपये की छात्रवृति दी जाएगी जो स्नातक स्तरीय उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है

MP Medhawi Vidharthi Yojana Apply Online

ऐसे में यदि आप मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना के लिए आवेदन करना चाहते है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

Mukhymantri Medhavi Vidyarthi Yojana

इस आर्टिकल में हम जानेंगे मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना के लिए आवेदन कैसे करे? मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना क्या है? आवेदन हेतु क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे एवं क्या योग्यता होनी चाहिए.

MP Medhawi Vidharthi Yojana Apply Online

आर्टिकल मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना आवेदन
लाभार्थी मध्यप्रदेश के छात्र एवं छात्रा
लाभ छात्रवृति 1.5 लाख
वेबसाइट http://mptechedu.org
हेल्पलाइन1800180552 / 07552660063
होमपेजMPYojana.com

मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना आवेदन कैसे करे? Quick Process

स्टेप 1 मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना की ऑफिसियल पर जाइये. Click Here

स्टेप 2 Application पर क्लिक कर Register On Portal (New Student) पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 3 फॉर्म को भरकर Check form Validations पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 4 Yes I have confirmed My Details पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 5 Save Registration Details पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 6 Go to Scholarship Portal and Login पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 7 फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरकर डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये.

स्टेप 8 अंत में Register /Update Application पर क्लिक कीजिये.

इतना करते ही मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का आवेदन फॉर्म सबमिट हो जायेगा और आपका आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

इस प्रकार से Quick Process को फॉलो कर घर बैठे आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick process को फॉलो कर मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना आवेदन करने में कोई परशानी हो रही है निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते है.

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना क्या है?

मध्यप्रदेश में छात्र एवं छात्राओं के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना जिसके अंतर्गत 12वीं उतीर्ण कर चुके विद्यार्थी अपनी उच्च शिक्षा जैसे B.sc, B.com एवं BA में कॉलेज एमव महाविदालाओं में पढाई करना चाहते है तो कॉलेज/ महाविदयालय शुल्क सरकार द्वारा प्रदान किये जायेगा.

इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी 12वीं कक्षा में माध्यमिक बोर्ड से 75% एवं CBSE Board से उतीर्ण करने वाले विद्यार्थी का 85% अंक प्राप्त होना चाहिए.मुख्यमंत्री मेधावी योजना के अंतर्गत पात्र छात्र एवं छात्राओं को 1.5 लाख तक छात्रवृति दी जाएगी.

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का विशेषता

मिख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना जिसके अंतर्गत विद्यार्थिओं को उच्च शिक्षा के लिए स्कालरशिप दी जाएगी स्नातक स्तर के विद्यार्थी जो कॉलेज एवं महाविधालयों में जैसे B.SC, B.com, BA इत्यादी पाठ्यक्रमो के लिए शुल्क राज्य सरकार द्वारा प्रदना कियेया जायेगा.

जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर है और 12वीं कक्षा में 75% से अधिक मर्क्सो से उतीर्ण है तो इस योजना के मध्यम से अपनी स्नातक स्तरीय शिक्षा पूरी कर सकते है.

इस योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थी को कॉलेज/महाविधायालयों में प्रवेश लेने पर शुल्क राजकीय शाशन द्वारा भुगतान किया जायेगा.

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ

इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थी अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी भी पराक्र का शुल्क देये नहीं होगा विद्यार्थी बीएससी, बीकॉम, बीए जैसा प्रथ्यक्रम प्राप्त कर सकेंगे.

मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना के अंतर्गत छात्र/ एवं छात्राओं को 1.5 लाख का छात्रवृति अनुदान दिया जायेगा.

मुख्यमंत्री विद्यार्थी योजना आवेदन हेतु योग्यताएं

  • छात्र एवं छात्रा मध्यप्रदेश के होने चाहिए.
  • आवेदक 12वीं कक्षा में 75% या उससे अधिक मर्क्सो से उतीर्ण होना चाहिए.
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से कम होना चाहिए.

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना आवेदन हेतु डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • आया प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • 10वीं के मार्कशीट
  • 12वीं के मार्कशीट
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • कॉलेज/ महाविधालय में प्रवेश प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Mukhayamantri Medhawi Vidharthi Yojana Aawedan Kaise kare?

Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक या बटन पर क्लिक कर मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट Scholarshipportal.nic.in पर जाना है.

Step 2 अब आपके सामने मेधावी स्कालरशिप की वेबसाइट खुल जाएगी जहाँ आपको मेनू दिए गए Application पर क्लिक करना है पुन: आपको Register On Portal (New Student) पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Mukhyamantri Medhawi Vidharthi Yojana Apply

Step 3 अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसमे आप अपना नाम, मिडिल नाम, लास्ट नाम, जेंडर, जन्म तिथि, इत्यादी सभी भरना है जैसा की निचे फोटो में है.

Fill Form for Mukhyamantri Medhawi Vidharthi Yojana apply

Step 4 आगे आपको Applicant Address Details में स्टेट को सेलेक्ट करना है, एड्रेस भरकर , डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करना पिन कोड डालकर Declaration में टिक कर कैप्चा भरकर Check Form Validation पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Fill Student Address Details for Mukhyamantri Medhawi Student Yojana Apply

Step 5 उसके बाद फॉर्म में भरी गई जानकारी का डिटेल्स खुलकर आ जायेगा जिसमे आप चेक कर सकते है सही सही डिटेल्स भरी गई है या नहीं उसके बाद आपको Yes I have Comfirmed my Details पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Mp Medhawi Vidharthi Yojana Apply

Step 6 उसके बाद आपको Save Registration Details पर क्लिक कर फॉर्म को Save कर लेना है जैसा की निचे फोटो में है.

Save Form for Mukhyamantri Medhawi Vidharthi Yojana aApply

Step 7 Save Registration Details पर क्लिक करते ही आपका एक यूजर आईडी और पासवर्ड Create हो जायेगा उसके बाद आपको Go to Scholarship Portal and Login पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Note: इस यूजर आईडी और पासवर्ड को संबल कर सही से रख लेना है इसी आईडी पासवर्ड के द्वारा आप मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के आवेदन के लिए लॉग इन कर सकेंगे.

Go to Login for Mukhyamantri Medhawi Vidhayarthi Yojana Apply

Step 8 इतना करते ही मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना पोर्टल पर लॉग इन हो जायेगा और आपका प्रोफाइल खुलकर आ जायेगा जैसे की निचे फोटो में है.

Save Student Profile for Medhawi Vidhyarthi Yojana Apply

Step 9 उसके बाद आपको राईट साइड में Upload Application Photo पर क्लिक करना है उसके बाद imgae Upload पर क्लिक कर फोटो को अपलोड करना है फोटो 100 mb का होना चाहिए जैसा की निचे फोटो में है.

Upload Applicant Photo for Mp Medhawi Vidhayarthi Yojana Apply

Step 10 अब आपको Update Aadhar No पर क्लिक करना है एवं आधार नंबर भरना है जैसा की निचे फोटो में है.

Update Aadhar No for MP Medhawi Vidhyarthi Yojana Apply

Step 11 उसके बाद आपको Upload 10th Marksheet पर क्लिक करना है 10th का रोल नंबर भरना है और Applicat का हाई स्कूल कर अंक सूचि की स्कैन कॉपी अपलोड करना है एग्जामिनेशन वर्ष सेलेक्ट करना है और Register My 10th Class Details पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Upload 10th Markshet for MP Medhawi Vidhyarthi Yojana

Step 12 अब आपको Upload 12th Marksheet पर क्लिक करना है एग्जामिनेशन वर्ष सेलेक्ट करना है स्कूल नाम भरना है 12th का रोल नंबर भरकर 12th का मार्कशीट के स्कैन कॉपी अपलोड कर Save My 12th Class Details पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Upload 12th Marksheet for MP Medhawi Vidhyarthi Yojana Apply

Step 13 उसके बाद आपको Submit Applicant Form पर क्लिक करना है और फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे Academic Year, Institute Code, Course Batch Code, course Year इत्यादी जानकारी भरकर Register/Update Application पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

MP Medhawi Vidhyarthi Yojana Apply Online

Step 14 इतना करते ही आपका फॉर्म Successfully सबमिट हो जायेगा उसके बाद आपको Ok पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Sumbit form Successfully for Mp Medhawi Vidhyarthi Yojana

Step 15 अब आपको My Dashboard पर क्लिक करना है क्लिक करते ही MMVY योजना के अंतर्गत आपके द्वारा किये गए आवेदन का डिटेल्स खुलकर आ जायेगा यहाँ पर आपको Lock पर क्लिक करना है इतना करते ही आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा.

इसी प्रकार print पर क्लिक कर आप अपने आवेदन फॉर्म प्रिंट कर सकते है जैसा की निचे फोटो में है.

Mukhyamantri Medhawi Vidhyarthi Yojana apply Online

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल में माध्यम से मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.

Also Read: PMFME Yojana Apply Online

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब

मेधावी छात्र योजना 2023 के लिए पात्र कौन है?

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के के अंतर्गत जो विधार्थी 12वीं कक्षा 75% अंको से उतीर्ण किया हो इस योजना के लिए पत्र होगा.

मेधावी छात्रवृति कितनी मिलती है MP?

मध्यप्रदेश में मेधावी छात्रों को 1.5 लाख छात्रवृति दी जाती है जिससे विधार्थी अपनी पढाई अच्छे से कर सकें.

मेधावी विधार्थी योजना हेतु क्या पात्रता है?

इस योजना का लाभ लेने के लिए विधार्थी 12वीं कक्षा में 75% या उससे अधिक अंको से उतीर्ण होना चाहिए एवं आवेदक के पारिवारिक आय एक वर्ष का 6 लाख से कम होना चाहिए.

मेधावी विधार्थी सम्मान योजना में प्रथम पुरस्कार की राशी कितनी है?

मध्यप्रदेश में मेधावी विधार्थी सम्मान योजना के अंतर्गत 12वीं उतीर्ण छात्र/छात्रा को प्रथम पुरस्कार में 30 हजार के राशी दी जाती है.

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की हेल्पलाइन नंबर क्या है?

मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना की हेल्पलाइन नंबर 1800180552 / 07552660063  पर मेधवी योजना से सम्बंधित शिकयत कर सकते है एवं अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.

आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपका बहुत पसंद आया होगा और मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना आवेदन से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी.

यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इसे WhatsApp एवं Facebook पर जरुर शेयर करे.

यदि अभी मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना से समबन्धित कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताये, आपके कमेंट का रिप्लाई जुरुर देंगे

आपको अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Leave a Comment